Friday 21 November 2014

भाई हो तो सलमान खान जैसा

भाई हो तो सलमान खान जैसा
अर्पिता उन भाग्यशाली लड़कियों में से है, जिन्हें सलमान खान जैसा भाई मिला है। सलमान खान हिन्दुस्तान में किसी पहचान के मोहताज नहीं है, क्योंकि पचास वर्ष की उम्र में भी सलमान खान भारतीय हिन्दी फिल्मों के सुपरस्टार बने हुए हैं। सलमान ने जिस अर्पिता की शादी अपनी बहन मानकर की, वह अर्पिता सलमान की सगी बहन नहीं है। अर्पिता को सलमान खान के पिता और लेखक सलीम खान ने गोद लिया था, लेकिन अर्पिता को जहां सलीम खान ने अपनी नैसर्गिक बेटी से भी बढ़कर माना, वहीं सलमान खान ने भी अपने भरे पूरे परिवार में अर्पिता का ख्याल रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सलमान खान ने अर्पिता का कितना ख्याल रखा, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अर्पिता को  अपने प्रेमी आयूष शर्मा के साथ विवाह करने की छूट दी गई। आयूष शर्मा पूर्व केन्द्रीय मंत्री और दूरसंचार घोटाले में चर्चित रहे सुखराम के पोते हैं। सलमान ने जिस प्रकार अर्पिता को अपनी सगी बहन से भी ज्यादा मान सम्मान दिया, अब उसी प्रकार अपने जीजा आयूष शर्मा का भी ख्याल रख रहे हैं। आयूष और अर्पिता अब मुम्बई में 16 करोड़ के उस बंगले में रहेंगे जो सलमान खान ने अर्पिता को गिफ्ट किया है। 18 नवम्बर को अर्पिता की शादी समारोह में भी सलमान ने कोई कसर नहीं छोड़ी। हैदराबाद के जिस पलकनुमा पैलेस में अर्पिता का विवाह किया गया, उस होटल (पैलेस) का किराया एक करोड़ रुपए प्रतिदिन का है। सलमान ने यह होटल तीन दिन के लिए बुक करवाया। इस होटल में 210 आलीशान कमरे और 22 बड़े हॉल है। 18 नवम्बर को हुए विवाह की रस्मों को फिलहाल आम लोगों की आंखों से दूर रखा गया है। आयूष और अर्पिता का विवाह हिन्दू रीति रिवाजसे होना बताया जा रहा है। अर्पिता के विवाह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित करने के लिए सलमान खान स्वयं मोदी से मिले थे। यह बात अलग है कि विदेश दौरे पर होने के कारण मोदी समारोह में शामिल नहीं हो सके। जो भी हो सलमान खान ने यह साबित कर दिया है कि भाई हो तो सलमान खान जैसा। सलमान खान ने अपने धर्म से ऊपर उठकर काम किया है, जो सराहनीय है। यहां यह उल्लेखनीय है कि सलमान के पिता सलीम खान ने पहली शादी मराठी युवती सुशीला चरक से की थी। सलमान सुशीला चरक (सलमा) के ही पुत्र हैं। बाद में सलीम खान ने दूसरा विवाह अभिनेत्री हेलन के साथ किया। (-एस.पी.मित्तल)

No comments:

Post a Comment