Wednesday 26 November 2014

ब्यावर में विधायक रावत की ही चली

ब्यावर में विधायक रावत की ही चली
ब्यावर नगर परिषद के सभापति के चुनावों में क्षेत्रीय विधायक शंकर सिंह रावत की ही चली। निर्वाचित भाजपा के पार्षदों और सहयोग देने वाले निर्दलीय पार्षदों की राय को एक तरफा रखते हुए विधायक की राय को ही तवज्जों दी गई।
विधायक रावत ने ही श्रीमती बबीता चौहान का नाम प्रस्तावित किया, लेकिन बबीता के नाम पर भाजपा पार्षद दल में सहमति नहीं बनी। परिषद में 45 सदस्यों में से भाजपा के 21 तथा 13 निर्दलीय पार्षद चुने गए। निर्दलीय पार्षदों ने भी श्रीमती शशि सोलंकी के पक्ष में अपनी राय दी। लेकिन विधायक रावत ने साफ कर दिया कि उम्मीदवार तो बबीता चौहान ही होंगी। ब्यावर की प्रभारी और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने भी रावत को समझाने का प्रयास किया, लेकिन रावत ने दो टूक शब्दों में भदेल से कहा कि ब्यावर से भाजपा का विधाक चुना गया हंू, इसलिए मेरी मर्जी से ही सभापति का निर्णय होगा। रावत ने यहां तक कहा कि भले ही बबीता चौहान सभापति का चुनाव हार जाए, लेकिन उम्मीदवार बबीता ही होगी। असल में ब्यावर विधानसभा क्षेत्र दो भागों में बंटा हुआ है। एक ब्यावार का शहरी क्षेत्र और दूसरा रावत मतदाता बहुल्य ग्रामीण क्षेत्र। रावत हर बार ग्रामीण क्षेत्र से ही चुनाव जीतते हैं। शहरी क्षेत्र में रावत को अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। इस बार नगर परिषद के चुनावों में विधायक  रावत ने श्हार के भाजपा कार्यकर्ताओं को मात देने की शुरू से ही ठान ली थी। हालांकि रावत जिन उम्मीदवारों को सभापति बनवाना चाहते हंै। वे दोनों ही पार्षद का चुनाव हार गई। इसीलिए मौके पर ही श्रीमती बबीता चौहान का नाम प्रस्तावित किया गया। भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने भी स्पष्ट कर दिया कि ब्यावर में विधायक रावत की ही राय को मना जाएगा। यही वजह रही कि रावत के राजनीतिक प्रतिद्वंदी पूर्व विधायक देवी शंकर भूतड़ा को भी आत्म सपर्मण करना पड़ा। हालांकि परिषद चुनावों ने भूतड़ा ने अपनी राजनीतिक कुशलता दिखा दी, जो 13 निर्दलीय पार्षद चुने गए उन में से अधिकांश भूतड़ा के समर्थक हैं। चूंकि भूतड़ा को भी भाजपा में सम्मान जनकवापसी और पद चाहिए, इसलिए न चाहते हुए भी भूतड़ा ने विधायक रावत से समझौता कर लिया है। यही वजह रही कि बबीता को 32 मत प्राप्त हो गए, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार कमला दग्दी को मात्र 12 मत प्राप्त हुए। -(एस.पी.मित्तल) (spmittal.blogspot.in)

No comments:

Post a Comment