Saturday 29 November 2014

क्या कटारिया लाचार गृहमंत्री हैं?

क्या कटारिया लाचार गृहमंत्री हैं?
क्या गुलाबचंद कटारिया राजस्थान के लाचार गृहमंत्री हैं। यह सवाल इसलिए उठा क्योंकि 29 नवम्बर को जब विद्यार्थी परिषद के नेता जयपुर के पुलिस आयुक्त जंगा श्रीनिवास राव को हटाने की मांग को लेकर मिले तो कटारिया ने कहा कि उनका ज्ञापन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तक पहुंचा दिया जाएगा। क्या कटारिया छात्रों और सीएम के बीच पोस्टमैन की भूमिका निभा रहे हैं? आखिर कटारिया प्रदेश के गृहमंत्री हैं और गृहमंत्री के अधीन ही पुलिस महकमा कार्य करता है। अच्छा होता कि अपने गृहमंत्री के अधिकारों का उपयोग करते हुए छात्रों को कोई आश्वासन देते।
माना कि पुलिस आयुक्त जैसे वरिष्ठ अधिकारी को हटाने में सीएम की राय भी जरूरी है लेकिन गृहमंत्री की अपनी भी कोई हैसियत होनी ही चाहिए और फिर कटारिया तो मंत्रिमंडल के सबसे प्रभावशाली सदस्य हैं। पुलिस से जुड़ी समस्याओं पर सिर्फ ज्ञापन लेने का ही कार्य है तो फिर गृहमंत्री के पद को रखने की जरूरत ही क्या है। इस मामले में खास बात यह है कि विद्यार्थी परिषद सत्तारूढ़ भाजपा का ही अग्रिम संगठन हैं और इस संगठन से जुड़े छात्रों पर ही पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। छात्र पुलिस आयुक्त के उस शपथ पत्र का विरोध कर रहे थे जिसकी वजह से हाईकोर्ट ने राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव निरस्त कर दिए थे।

No comments:

Post a Comment