Sunday 30 November 2014

कलेक्टर से ज्यादा सक्रियता है अजमेर के डीसी की

कलेक्टर से ज्यादा सक्रियता है अजमेर के डीसी की
आम तौर पर प्रशासनिक क्षेत्रों में जिला स्तर पर कलेक्टर को ही सक्रिय मानाजाता है, लेकिन स्मार्ट सिटी बनने जा रहे अजमेर डिविजनल कमीश्नर धर्मेन्द्र भटनागर ज्यादा ही सक्रिय नजर आ रहे हैं। डीसी की पहल का जिले के नागरिकों ने स्वागत किया है। 30 नवम्बर को जब मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक दिवसीय दौरे पर अजमेर आईं तो अखबारों में डीसी की सक्रियता प्रमुखता से छपी। डीसी भटनागर ने अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के नाते घोषणा की कि प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय अब पुष्कर और किशनगढ़ में भी खोल दिए गए हैं। प्राधिकरण से जुड़ी समस्याएं अब क्षेत्रीय कार्यालयों में दर्ज कराई जा सकती है। इसी प्रकार प्राधिकरण के मुख्यालय में शनिवार औररविवार को भी सरकारी कार्य होने की बात कही। इससे पहले भी भटनागर अजमेर की जन समस्याओं पर सक्रियता दिखा चुके हैं। अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने के मुद्दे पर भी भटनागर अपनी सक्रियता दिखा चुके हैं। डीसी की सक्रियता प्रशासनिक क्षेत्र में कितनी सफल होती है, यह आने वाला समय ही बताएगा। अलबत्ता माना जा रहा है कि भटनागर पर सीएम राजे का पूरा भरोसा है। -(एस.पी.मित्तल)(spmittal.blogspot.in)

No comments:

Post a Comment