Friday 12 December 2014

विकास से खत्म हो जाएगी हिन्दू-मुसलमान की राजनीति

विकास से खत्म हो जाएगी हिन्दू-मुसलमान की राजनीति
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का एक लाइव इंटरव्यू 12 दिसम्बर को आज तक टीवी चैनल पर प्रसारित हुआ। एंकर राहुल कंवल ने हिन्दू और मुसलमान की राजनीति पर शाह से अनेक सवाल पूछे। इस इंटरव्यू से ऐसा अहसास हुआ कि इस देश में हिन्दू और मुसलमान पर हो रही राजनीति की समस्या ही सबसे बड़ी है। राहुल कंवल का हर सवाल इस राजनीति के इर्द-गिर्द ही घूमता रहा। ऐसे सभी सवालों के जवाब में अमितशाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास के एजेंडे से इस देश में हिन्दू और मुसलमान की राजनीति खत्म हो जाएगी। जो लोग धर्म और जाति के आधार पर राजनीति करते हैं, उन्हें पता चल पाएगा कि इन सब पर विकास हावी है। शाह ने कहा कि जब पीएम मोदी सवा करोड भारतवासियों के विकास की बात करते हैं तो फिर मीडिया में हिन्दू और मुसलमान की राजनीति पर बहस क्यों होती है? विकास जब सभी भारतियों का हो रहा है तो फिर धर्म और जाति के सवाल उठने नहीं चाहिए। मीडिया ने पहले लव जेहाद पर हिन्दू और मुसलमान को आमने-सामने किया और अब धर्मांतरण के मुद्दे पर बेमतलब की बहस करवाई जा रही है। लव जेहाद शब्द का इजाद भी मीडिया ने ही किया। भाजपा तो सिर्फ महिला अत्याचार के खिलाफ है। महिला चाहे हिन्दू हो या मुसलमान। हर महिला की सुरक्षा होनी चाहिए। शाह ने कहा कि भाजपा पिछले  कई वर्षों से धर्मांतरण पर कानून बनाने की मांग कर रही है। लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने कभी भी सुनवाई नहीं की। वहीं भाजपा सरकार के केन्द्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने एक दिन पहले ही संसद में कहा है कि धर्मांतरण पर सरकार कानून  बनाने को तैयार है। शाह ने उम्मीद जताई की कांग्रेस और सपा, बसपा, टीएमसी, जनतादल जैसी पार्टियां कानून बनाने के मुद्दे पर पीछे नहीं हटेगी। अमित शाह ने कहा कि मीडिया इन दिनों भाजपा और उससे जुड़े संगठनों के नेताओं के बयानों को प्रमुखता से उठा रहा है, जबकि ऐसे बयान पहले भी दिए जाते रहे हैं। फर्क इतना ही है कि पहले हम विपक्ष में थे, अब हम सरकार में है। शाह ने स्वीकार किया कि सरकार में रहने की वजह से हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है। शाह ने इस बात पर अफसोस जताया कि हर समस्या को हिन्दू मुसलमान की राजनीति से जोड़ दिया जाता है। इसकी वजह से देश को पहले ही बड़ा नुकसान हो चुका है। पीएम मोदी ने सवा सौ करोड़ भारतियों के दम पर ही दुनिया में भारत का दबदबा कायम किया है। अब सीमा पर आतंकवादियों को भी करारा जवाब दिया जाता है। आतंकवादियों के भी समझ आ रहा है कि भारत में एक मजबूत सरकार काम कर रही है। -(एस.पी.मित्तल) (spmittal.blogspot.in)

No comments:

Post a Comment