Sunday 14 December 2014

पाकिस्तानी खिलाडिय़ों की गैर जिम्मेदाराना हरकत

पाकिस्तानी खिलाडिय़ों की गैर जिम्मेदाराना हरकत
भुवनेश्वर में 13 दिसम्बर को चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत को 4-3 गोल से पाराजित कर दिया। हालांकि यह खेल के मैदान की थी, लेकिन इस जीत के पाकिस्तान के हॉकी खिलाडिय़ों ने ऐसा प्रदर्शन किया जैसे सीमा पर भारत को हरा दिया। पाक खिलाडिय़ों ने अपनी शर्ट उतारी और अद्र्धनग्न होकर बेहूदी हरकतें की। दर्शकदीर्घा में बैठे भारतियों को चिढ़ाने के अंदाज में अपने शरीर का प्रदर्शन किया। पाक खिलाडिय़ों की यह गैर जिम्मेदाराना हरकत किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इसलिए हॉकी इंडिया ने घोषणा कर दी है कि जब तक पाक खिलाड़ी अपने व्यवहार पर माफी नहीं मांगेंगे, तब तक भारत-पाकिस्तान के साथ हॉकी का कोई मैच नहीं खेलेगा। यहां तक मार्च में दोनों देशों के बीच पांच-पांच मैचों की सीरिज भी नहीं खेली जाएगी। इतना ही नहीं विदेश में भी अब पाकिस्तान के साथ भारत कोई मैच नहीं खेलेगा। इस मामले में सबसे गंभीर बात यह है कि पाकिस्तान सरकार द्वारा भी घटना को गंभीरता से नहीं लिया गया है। न ही पाक के खेल मंत्रालय ने कोई अफसोस प्रकट किया है। हो सकता है कि जब पाक खिलाड़ी अपने देश पहुंचे तो उनका शानदार स्वागत किया जाए। यह स्वागत इसलिए नहीं कि उन्होंने हॉकी में भारत को हराया है, इसलिए कि भारत की धरती पर भारतियों को अपमानित किया है। यदि ऐसे ही हरकत भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान में कर देते तो क्या जिंदा वापस आ सकते थे? पाक खिलाडिय़ों ने अपने देश के खेल जगत की भी परवाह नहीं की। कोई तीन साल पहले जब पाकिस्तान में श्रीलंका की क्रिकेट टीम मैच खेल रही थी, तब आतंकवादियों ने हमला कर दिया। श्रीलंकाई खिलाड़ी बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचा कर अपने देश लौटे। इस घटना के बाद से ही पाकिस्तान में क्रिकेट का कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं हो पाया है। इसकी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और खिलाडिय़ों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन ऐसा लगता है कि इस परेशानी से भी पाक खिलाड़ी कोई सबक नहीं ले रहे हैं। भारत सरकार को भी चाहिए कि वह पाक सरकार के सामने कड़ा विरोध जताए। सीमा पर गोलीबारी और कश्मीर में आतंकी वारदातों के विरोध में जिस प्रकार सभी स्तर पर वार्ताएं बंद कर रखी हैं, उसी प्रकार 13 दिसम्बर की घटना के विरोध में पाकिस्तान के साथ खेल संबंध स्थगित कर दिएजाने चाहिए।
-(एस.पी.मित्तल)(spmittal.blogspot.in)

No comments:

Post a Comment