Thursday 18 December 2014

अजमेर पुलिस की खुल गई पोल

अजमेर पुलिस की खुल गई पोल
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 18 दिसम्बर को शहर भर में जुए के अड्डों और अवैध शराब के ठिकानों पर जिस प्रकार की कार्यवाही की उस से अजमेर पुलिस की पोल खुल गई है। कांग्रेसियों ने भले ही किसी भी स्वार्थ की वजह से अपराधीतत्वों के खिलाफ कार्यवाही की हो, लेकिन सवाल उठता है कि संबंधित क्षेत्र के थानाधिकारियों, डीएसपी और एसपी को इस अवैध कारोबार की जानकारी नहीं थी? सब जानते हैं कि अवैध शराब और जुए सट्टे का कारोबार पुलिस की मदद से ही होता है। कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने छापामार कार्यवाही कर अजमेर पुलिस की पोल खोल दी है। अजमेर में महेन्द्र सिंह चौधरी पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत है। चौधरी डीएसपी से पदोन्नत होकर आईपीएस बने हैं। चौधरी को थानाधिकारियों के कामकाज की अच्छी जानकारी है। अब जब कांग्रेसियों ने पुलिस की पोल खोल दी है, तब काम से कम दो तीन महीने तक अवैध शराब की बिक्री और जुए सट्टे का कारोबार बंद रहना ही चाहिए। जहां तक कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं का सवाल है उनका मकसद पुरा हो चुका है। अब इस तरह की छापेमारी की मशक्कत इन कायर्ककर्ताओं को शायद ही करनी पड़े। (एस.पी.मित्तल)(spmittal.blogspot.in)

No comments:

Post a Comment