Thursday 25 December 2014

आखिर नहीं दिखे पूर्व पीएम वाजपेयी

आखिर नहीं दिखे पूर्व पीएम वाजपेयी
25 दिसम्बर को देशभर में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन उत्साह के साथ मनाया गया। पीएम नरेन्द्र मोदी से लेकर दिल्ली के स्थानीय नेता तक वाजपेयी से आशीर्वाद लेने के लिए उनके निवास स्थान पर पहुंचे। चूंकि इस समय केन्द्र सहित देश के विभिन्न राज्यों में भाजपा की सरकार है। इसलिए सरकारी स्तर पर भी समारोह आयोजित हुए। लेकिन पिछले कई वर्षों की तरह इस बार भी वाजपेयी का कोई फोटो सामने नहीं आया। वाजपेयी के दिल्ली आवास पर मिलने वालों का दिन भर तांता लगा रहा। लेकिन किसी भी नेता का फोटो मीडिया में प्रसारण के लिए नहीं आ सका। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दावा है कि जब वाजपेयी को भारत रत्न की जानकारी दी गई तो वाजपेयी ने खुशी जाहिर की। इस दावे में कितनी सच्चाई है, यह तो भगवान ही जानता है, लेकिन देशवासियों का मानना है कि यदि वाजपेयी खुशी जाहिर करने की स्थिति में होते तो भाजपा के अनेक नेता अपनी फोटो जरूर खिंचवाते जो दावा सुषमा स्वराज ने किया है वह दावा पीएम मोदी ने नहीं किया। जबकि सुषमा से ज्यादा मोदी को वाजपेयी के साथ फोटो की जरूरत है। मोदी जब भी राजनीतिक भाषण देते हैं, तब वाजपेयी को अवश्य याद करते हैं। कश्मीर के चुनावों में भी मोदी ने बार-बार कहा कि वाजपेयी के सपने को पूरा करेंगे।
-(एस.पी.मित्तल)(spmittal.blogspot.in)

No comments:

Post a Comment