Wednesday 21 January 2015

कैसे बनेगा अजमेर स्मार्ट

कैसे बनेगा अजमेर स्मार्ट
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा की तैयारियों के साथ ही अजेमर को स्मार्ट सिटी बनाने का शोर कुछ ज्यादा ही तेज हो गया है। देश के जिन तीन शहरों को स्मार्ट बनाया जाना है, उसमें अजमेर भी शामिल है और इसके लिए अमरीका के साथ कोई समझौता भी किया गया है, लेकिन सवाला उठता है कि आखिर अजमेर कैसे स्मार्ट बनेगा? राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर जो तालमेल होना चाहिए, वह नजर ही नहीं आ रहा है। 21 जनवरी को नई दिल्ली में तीन शहरों को स्मार्ट बनाने के लिए जो उच्च स्तरीय कार्यशाला हुई उसमें अजमेर नगर निगम के मेयर कमल बाकोलिया, सीईओ सी.आर.मीणा और आयुक्त नारायण लाल मीणा ने भाग लिया। जबकि इससे एक दिन पहले 20 जनवरी को अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जो उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई, उसका अध्यक्ष अजमेर के संभागीय आयुक्त धर्मेन्द्र को बनाया गया। सवाल उठता है कि जब सरकारी स्तर पर भटनागर को कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है तो फिर नई दिल्ली की कार्यशाला में मेयर व सीईओ को क्यों भेजा गया। जबकि सब जानते हैं कि मेयर बाकोलिया कार्यशाला में जो सीखेंगे उसका लाभ अजमेर की जनता को स्मार्ट सिटी के लिए मिलेगा। क्योंकि बाकोलिया का मेयर के पद पर कार्यकाल आगामी जुलाई माह में समाप्त हो जाएगा। इसी प्रकार दोनों मीणा कितने दिन निगम में रहेंगे यह भी तय नहीं है। इतना ही नहीं धर्मेन्द्र भटनागर का रिटायरमेंट भी इसी वर्ष हो जाएगा। असल में स्मार्ट सिटी बनाने के लिए राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर जो तालमेल होना चाहिए वह है ही नहीं। हर व्यक्ति अपने नजरिए से बयानबाजी कर रहा है। सरकार को चाहिए कि सबसे पहले उन अधिकारियों की नियुक्ति करें जो कम से कम तीन साल अजमेर में ही रहे। इसी प्रकार शहर के दोनों विधायकों और सांसद के साथ तालमेल हो। सरकार की ओर से अभी तक भी ऐसा कोई संयुक्त प्रयास नहीं किया गया है। प्रशासनिक अधिकारी अपने नजरिए से काम कर रहे हैं। सरकार को यह भी चाहिए कि जो  अधिकारी अजमेर में पिछले कई वर्षों से जमे हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया जाए, क्योंकि इन अधिकारियों की वजह से ही अजमेर में जगह-जगह अतिक्रमण हुए है। इसके साथ ही शहर के दोनों भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी और श्रीमती अनिता भदेल के बीच भी तालमेल होना बेहद जरूरी है। हालांकि ये दोनों राज्यमंत्री भी है, लेकिन पूरा शहर जानता है कि दोनों के आपसी विवाद के कारण विकास के अनेक कार्य अटके हुए हैं।
-(एस.पी.मित्तल)(spmittal.blogspot.in)

No comments:

Post a Comment