Wednesday 21 January 2015

कलेक्टर के फरमान से चुनाव ड्यूटी वाले कर्मचारी नाराज

कलेक्टर के फरमान से चुनाव ड्यूटी वाले कर्मचारी नाराज
अजमेर की जिला कलेक्टर डॉ.आरुषि मलिक के एक फरमान से चुनाव ड्यूटी दे रहे अनेक कर्मचारी नाराज है। पंचायती राज चुनावों के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में मतदान दल रवाना हो रहे है। चूंकि इस बार तीन चरणों में चुनाव हो रहे है, इसलिए कर्मचारियों को कई बार इंजीनियरिंग कॉलेज जाना पड़ रहा है। कॉलेज परिसर में बैठकर जो अधिकारी और कर्मचारी मतदान सामग्री देते हैं उनके लिए हर चुनाव में चाय, नाश्ता, भोजन आदि का इंतजाम जिला प्रशासन की ओर से ही होता है। इसके लिए निर्वाचन विभाग की ओर से बजट निर्धारित किया जाता है। प्रशासन बकायदा टेंडर आमंत्रित कर ठेकेदार को कॉलेज परिसर में केन्टीन लगाने की सुविधा उपलब्ध करवाता है। ठेकेदार यहां चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को नि:शुल्क नाश्ता और भोजन उपलब्ध करवाता है, लेकिन इस बार पंचायत राज चुनावों में जिला प्रशासन की ओर से इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में खाने-पीने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। चुनाव ड्यूटी वाले अधिकारी और कर्मचारी अपने स्तर पर ही चाय आदि का इंतजाम कर रहे है। मतदान दलों की रवानगी मतदान से एक दिन पहले ही होती है। इसलिए अधिकारी और कर्मचारी प्रात: ही कॉलेज परिसर में पहुंच जाते है। अधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह से शाम तक अपने स्तर पर ही खाने-पीने के इंतजाम करने पड़ रहे है। संबंधित अधिकारियों का कहना है कि कलेक्टर के पास फाइल भेजी गई थी, लेकिन कलेक्टर ने टेंडर आमंत्रित करने के आदेश नहीं दिए इसलिए कर्मचारियों को खाने-पीने से वंचित होना पड़ रहा है। जिन बड़े अधिकारियों की ड्यूटी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में लगी हुई है उनमें इतनी हिम्मत नहीं है कि वे कर्मचारियों की पीड़ा को कलेक्टर के समक्ष दोबारा से रख सके।
-(एस.पी.मित्तल)(spmittal.blogspot.in)

No comments:

Post a Comment