Thursday 8 January 2015

पेरिस हमले पर प्रतिक्रिया दें पीके के आमिर
हिन्दू धर्म के पाखंड को उजागर करने वाली पीके फिल्म के अभिनेता आमिर खान को अब फ्रांस के पेरिस शहर में हुए आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए। 7 जनवरी को दो युवकों ने पेरिस से प्रकाशित होने वाली फ्रेंच मैगजीन चाली हेब्दो के कार्यालय में घुसकर दस पत्रकारो सहित करीब पन्द्रह व्यक्तियों को मौत के घाट उतार दिया। इन युवकों का कहना रहा कि हम मैगजीन में हाल ही में आईएस के प्रमुख और मुस्लिम धर्मगुरु बगदादी का फोटो गलत तरीके से प्रकाशित किया। यह मैगजीन पहले भी मुस्लिम धर्मगुरुओं का मजाक उड़ा चुकी है। इसलिए आज मैगजीन के पत्रकारों को सबक सिखा दिया गया है। फ्रांस के राष्ट्रपति होलांदे ने इस घटना को आतंकवादी करार दिया है और पूरे पेरिस में अपातकाल लागू कर दिया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पेरिस हमले की निंदा की है। दो युवकों का कृत्य कितना सही और गलत है, यह तो धर्मगुरु ही बता सकते हैं, लेकिन अब भारत में अभिनेता आमिर खान को अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए। आमिर ने भी अपनी फिल्म पीके के माध्यम से हिन्दू धर्म की बुराइयों को उजागर किया था। इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग द्वारिका और जोशी मठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने भी की थी। लेकिन हिन्दू धर्म का मजाक उड़ाने वाली पीके फिल्म आज भी धड़ल्ले से देशभर में चल रही है। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तो अपने प्रदेश में पीके फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। देखना है कि पेरिस की घटना पर आमिर खान की प्रतिक्रिया कब सामने आती है? इसमें कोई दौरान नहीं कि किसी भी व्यक्ति को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना हो।
-(एस.पी.मित्तल)(spmittal.blogspot.in)

No comments:

Post a Comment