Wednesday 25 February 2015

क्यों छिपाया जा रहा है राहुल गांधी को

क्यों छिपाया जा रहा है राहुल गांधी को
राहुल गांधी उस कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, जिसका इतिहास सवा सौ साल पुराना है। आजादी के बाद से अधिकांश समय कांग्रेस का ही शासन रहा। अब यदि ऐसी पार्टी के उपाध्यक्ष अचानक देश की राजनीति से गायब हो जाएं तो सवाल तो उठेंगे ही। 25 फरवरी को कांग्रेस की ओर से दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में जो धरना दिया गया, उसमें भी राहुल गांधी नजर नहीं आए। इतना ही नहीं राहुल की माताजी और कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी भी धरना स्थल पर नहीं पहुंची। टीवी चैनलों पर सोनिया राहुल के धरना स्थल पर नहीं पहुंचने की खबरों के बीच ही कांग्रेस के एक नेता जगदीश शर्मा ने दावा किया कि राहुल गांधी उत्तराखंड में हैं। अपने इस दावे की पुष्टि के लिए शर्मा ने टीवी चैनलों को एक फोटो दिया, जिसमें राहुल गांधी के होने का दावा किया गया। हालांकि जगदीश शर्मा के इस दावे को दिल्ली  में बैठे कांग्रेस के नेताओं ने खारिज कर दिया। दिल्ली वाले नेताओं ने यह तो कहा कि राहुल गांधी उत्तराखंड में नहीं हैं, लेकिन यह नहीं बताया कि आखिर राहुल गांधी हैं कहां? जगदीश शर्मा का आरोप है कि दिल्ली में बैठे कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को थाइलैंड, बैंकॉक, दुबई आदि में बताकर राहुल गांधी की छवि को खराब कर रहे हैं। शर्मा ने सवाल उठाया कि आखिर राहुल गांधी इन देशों में क्यों जाएंगे? कांग्रेस के जो कार्यकर्ता यह नारा लगाते हैं कि देश का नेता कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो। क्या ऐसे नारे लगाने वाले कार्यकर्ताओं को अपने नेता के बारे में जानने का हक नहीं है। आखिर क्यों राहुल गांधी को रहस्यमयी व्यक्ति बनाया जा रहा है। जब राहुल गांधी यह कहते हैं कि उन्हें देश के गरीब आदमी की चिन्ता है, तो फिर राहुल गांधी ही बताए कि संसद का बजट सत्र शुरू होने  से पहले ही कहां चले गए? राहुल कांग्रेस के उपाध्यक्ष ही नहीं है बल्कि अमेठी के सांसद भी हैं। कम से कम अमेठी की जनता को तो यह पता होना चाहिए कि उनका सांसद कहां पर है। कोई माने या नहीं, लेकिन इतना जरूर है कि राहुल गांधी के गायब होने से सबसे ज्यादा दु:खी सोनिया गांधी हंै। सोनिया गांधी राहुल गांधी की मां भी है। सोनिया गांधी को यह अच्छी तरह पता है कि उनका बेटा कहां है, लेकिन सोनिया गांधी यह कभी नहीं चाहेंगी कि उनका बेटा राजनीति का मैदान छोड़कर अचानक चला जाए। राहुल गांधी को लेकर देश में जो रहस्यमयी माहौल बन रहा है उसका पटाक्षेप जल्द होना चाहिए।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment