Monday 30 March 2015

क्या आजम खान ने पीएम के स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाया है

क्या आजम खान ने पीएम के स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाया है
यूपी के सबसे ताकतवर मंत्री आजम खान ने सभी विधायकों को सूटकेस का एक गिफ्ट भेजा है। इस सूटकेस में शायराना अंदाज में विधायकों के नाम लिखा एक पत्र तथा झाड़ू और पेन रखा गया है। सूटकेस में झाड़ू रखकर आजम ने पीएम नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाया है। कहा जा रहा है कि कीमती सूटकेस में जिस तरह से झाड़ू को रखा गया है, उससे लगता है कि यूपी में पीएम का स्वच्छता अभियान समाजवादी पार्टी की सरकार सफल नहीं होने देगी। आजम पहले भी मोदी पर तीखे कटाक्ष कर चुके हैं। यूपी में विधानसभा सत्र के बाद विधायकों को गिफ्ट देने की परंपरा है। यूपी विधानसभा का बजट सत्र हाल ही में सम्पन्न हुआ है। परंपरा को निभाते हुए संसदीय कार्य मंत्री आजम खान ने सभी विधायकों को कीमती सूटकेस गिफ्ट दिया है, लेकिन इस बार इस गिफ्ट की चर्चा झाड़ू की वजह से हो रही है। मोदी के स्वच्छता अभियान की देशभर में प्रशंसा हो रही है, लेकिन आजम खान ने जिस तरह से अभियान का मजाक उड़ाया है, उससे जाहिर होता है कि सरकारी खर्चे पर राजनीतिक इष्र्या प्रदर्शित की जा रही है। लोकसभा चुनावों में यूपी में समाजवादी पार्टी को जिस तरह हार का सामना करना पड़ा, उससे आजम खान भी घबराए हुए हैं। इसलिए वे मोदी पर कोई हमला करने में नहीं चुकते हैं। आजम खान माने या नहीं, लेकिन स्वच्छता के प्रति अभियान के दौरान जो जागरुकता हुई है, वह सराहनीय है। अच्छा होता कि आजम खान झाड़ू भेजकर विधायकों को यह संदेश देते कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जनजागरण किया जाए। यूपी की आबादी जिस तरह लगातार बढ़ रही है, उससे यदि आजम खान ने स्वच्छता का ध्यान नहीं रखा तो हालात बेकाबू हो जाएंगे। सफाई के काम में सरकार के साधन सीमित होते हैं, लेकिन यदि जागरुकता से गंदगी को रोका जाए तो सार्थक परिणाम सामने आ सकते हैं।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment