Thursday 30 April 2015

देखते रह गए अजमेर के राजनेता और डॉक्टर मंत्री राठौड़ ने डॉ. अग्रवाल को बनाया टेम्प्रेरी प्रिंसीपल

अजमेर के भाजपा के राजनेता और चिकित्सक देखते ही रह गए और प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने डॉ. के.सी. अग्रवाल को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का टेम्प्रेरी प्रिंसीपल बना दिया। यदि डॉ. अग्रवाल ने राठौड़ की उम्मीद के मुताबिक काम कर दिया तो डॉ. अग्रवाल को ही स्थायी प्रिंसीपल बना लिया जाएगा। यह राठौड़ का ही कारनामा रहा कि 30 अप्रैल को सुबह आदेश जारी करवाए और दोपहर को डॉ. अग्रवाल ने अजमेर में टेम्प्रेरी प्रिंसीपल का पदभार संभाल लिया। असल में डॉ. अग्रवाल को टीबी विभाग में रिक्त पड़े विभागाध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी गई है लेकिन सीधे मंत्री से संबंध होने की वजह से डॉ. अग्रवाल को प्रिंसीपल का भी चार्ज दिलवा दिया गया। डॉ. अशोक चौधरी 30 अप्रैल को ही सेवानिवृत्त हुए हैं। डॉ. अग्रवाल के नाम को स्वास्थ्य मंत्री राठौड़ ने ऐन मौके तक छिपाए रखा। अस्पताल में सबसे करीबी चिकित्सक डॉ. अशोक मेहरडा को कार्यवाहक प्रिंसीपल बनाया जाएगा। यानि डॉ. चौधरी, डॉ. मेहरडा को चार्ज देंगे। यह राठौड़ का ही कारनामा है कि पूर्व में जिन चिकित्सकों ने प्रिंसीपल पद के लिए इंटरव्यू दिए थे उन पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया। भाजपा की नेत्री कमला गोखरू के पति और अस्पताल के हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. आर.के. गोखरू के नाम को एक प्रभावशाली मंत्री की आपत्ति थी इसलिए राठौड़ को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल के डॉ. अग्रवाल को अजमेर में फिट करने में और आसानी हो गई। डॉ. अग्रवाल की अजमेर में नियुक्ति पर न तो अजमेर के राजनेता की राय ली गई और न ही चिकित्सकों की वरिष्ठता का ख्याल रखा गया। ऐसा नहीं कि अजमेर में भाजपा के प्रभावशाली नेता नहीं है। सांसद और केन्द्रीय मंत्री सांवरलाल जाट, प्रदेश के राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रन्नोति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकारसिंह लखावत तथा भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र सिंह यादव सभी को दरकिनार करते हुए राठौड़ ने अपने चेहते डॉ. अग्रवाल की नियुक्ति कर दी। डॉ. अग्रवाल के लिए न तो अजमेर के किसी नेता ने सिफारिश की और न ही डॉ. अग्रवाल ने अजमेर का पिं्रसीपल बनने का कोई इंटरव्यू दिया। राठौड़ के दखल से जिस प्रकार डॉ. अग्रवाल की नियुक्ति हुई है उससे चिकित्सा क्षेत्र में अनेक तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।
(एस.पी. मित्तल) (spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment