Sunday 5 April 2015

फिर दिखी जाट व देवनानी में दूरी

फिर दिखी जाट व देवनानी में दूरी
दो माह पहले अजमेर के जिला प्रमुख के चुनाव के समय क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री सांवरलाल जाट और प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के बीच जो राजनैतिक दूरी देखने को मिली वह 5 अप्रैल को एक बार फिर सामने आई। इससे भाजपा की फूट भी उजागर हुई है। 5 अप्रैल को यहां चन्दरबरदाई नगर क्षेत्र में जाट ने एक पानी की टंकी का उद्घाटन किया। इस समारोह में क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल तो उपस्थित थी,लेकिन इस सरकारी समारोह में देवनानी अनुपस्थित रहे। हालांकि जलदाय विभाग के इंजीनियरों ने देवनानी को भी आमंत्रित किया था, लेकिन देवनानी की अनुपस्थिति यह बताती है कि सांवरलाल जाट से उनका राजनैतिक तालमेल नहीं है। सब जानते है कि दक्षिण क्षेत्र की भाजपा विधायक भदेल से भी देवनानी का तालमेल नहीं है। इसलिए देवनानी टंकी के उद्घाटन के सरकारी समारोह में नहीं आए। इस समारोह में देवनानी की उपस्थिति इसलिए भी जरूरी थी क्योंकि वे अजमेर के प्रभारी मंत्री है। यदि अपने ही शहर में केन्द्रीय मंत्री का कार्यक्रम हो और उसमें प्रभारी मंत्री उपस्थित न रहे तो इसके राजनैतिक मायने निकाले ही जाएंगे। असल में दो माह पहले हुए जिला प्रमुख के चुनाव के समय ही जाट और देवनानी में विवाद हो गया था। जाट और जिले के चार भाजपा विधायक चाहते थे कि डॉ.अनिता बैरवा को जिला प्रमुख का उम्मीदवार बनाया जाए, लेकिन प्रभारी मंत्री और पंचायती राज चुनाव का प्रभारी होने के नाते देवनानी ने अपने विशेषाधिकारों का उपयोग करते हुए वंदना नोगिया को जिला प्रमुख बनवा दिया। जाट और चार भाजपा विधायक तभी से देवनानी के प्रति नाराजगी जता रहे है। 5 अप्रैल को चन्दबरदाई नगर के समारोह में क्षेत्रीय नागरिकों ने जाट और भदेल से आग्रह किया कि अगस्त में होने वाले नगर निगम के चुनाव में सुरेन्द्र सिंह शेखावत को मेयर बनाया जाए। लोगों के उत्साह को देखते हुए शहर जिला भाजपा अध्यक्ष अरविंद यादव को कहना पड़ा कि मेयर का चुनाव जन भावना के अनुरुप ही हो। इस समारोह में शेखावत को भदेल का समर्थक माना जाता है जबकि देवनानी और शेखावत में पहले से ही छत्तीस का आंकड़ा चला आ रहा है। समारोह में शहर अध्यक्ष यादव की उपस्थिति को भी खास माना गया क्योंकि यादव का झुकाव देवनानी के प्रति जा रहा है। समारोह में भाजपा के देहात अध्यक्ष बी पी सारस्वत और उप जिला प्रमुख टीकम चौधरी भी उपस्थित थे लेकिन जिला प्रमुख वंदना नोगिया शामिल नहीं हुई।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment