Tuesday 28 April 2015

दबंग है दुष्कर्म का आरोपी शिक्षक

अजमेर के निकटवर्ती भांवता गांव के राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल के शिक्षक सुभाष चौधरी को नवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अदालत ने चौधरी को अब जेल भेज दिया है। चौधरी फिलहाल भले ही जेल में हो, लेकिन चौधरी को जानने वालों का मानना है कि अपनी दबंगता से चौधरी थोड़े ही दिनों में जेल से बाहर आ जाएगा। चौधरी का न केवल पुलिस विभाग में बल्कि शिक्षा विभाग में रोब-रुतबा है। चौधरी पहले अजमेर के निजी शिक्षण संस्थान सेंट पॉल स्कूल में कार्यरत थे, लेकिन कांग्रेस के शासन में समायोजन योजना के अंतर्गत चौधरी ने सरकारी नौकरी हासिल कर ली। चौधरी की नियुक्ति बाघसूरी स्कूल में हुई भी, लेकिन शिक्षा विभाग में अपने प्रभाव से चौधरी ने निकटवर्ती राजगढ़ की स्कूल में प्रतिनियुक्ति करवा ली। प्रतिनियुक्ति पर प्रतिनियुक्ति करवाते हुए चौधरी ने भांवता स्कूल में शिक्षण का कार्य शुरू कर दिया। चौधरी अगस्त 2014 में राजस्थान शिक्षक संघ (राधा कृष्णन) की माध्यमिक शिक्षा के प्रदेश अध्यक्ष बन गए। इस नियुक्ति पर चौधरी के समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित हुए। समाज के प्रभावशाली और पुलिस के अधिकारियों तक ने चौधरी की नियुक्ति पर अपनी ओर से बधाई दी, चूंकि चौधरी जमीन के कारोबार से भी जुड़े हुए हैं, इसलिए प्रशासनिक क्षेत्रों में भी चौधरी का दबदबा है। राधाकृष्णन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी ने स्पष्टीकरण दिया है कि चौधरी की गैर जिम्मेदाराना हरकतों को देखते हुए सितम्बर 2014 में ही माध्यमिक शिक्षा के अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया गया था। चौधरी का वर्तमान में राधाकृष्णन संघ से कोई सरोकार नहीं है। जानकारों का मानना है कि पुलिस व शिक्षा विभाग में चौधरी का जो दबदबा है, उसकी वजह से दुष्कर्म का मामला रफा-दफा हो जाएगा। पीडि़त छात्रा के परिजन पर दबाव डालने का काम भी शुरू हो गया है और इस मामले में पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी सहयोग भी कर रहे है। चौधरी को जब शिक्षक संघ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, तब जो विज्ञापन प्रकाशित हुए उन्हें मेरे फेसबुक अकाउंट पर देखा जा सकता है।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment