Tuesday 7 April 2015

सीएम साहिबा ने जापान से की राहत की घोषणा

सीएम साहिबा ने जापान से की राहत की घोषणा
राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काम करने का भी जवाब नहीं है। इधर, जब प्रदेश में बेमौसम की बरसात और ओलावृष्टि से त्राहि-त्राहि मची हुई है, तब सीएम साहिब एक सप्ताह के लिए जापान के दौरे पर चली गई है। सरकार का दावा है कि सीएम जापान में उद्योगपतियों से बात कर राजस्थान में जापानी निवेश करवाएगी। जापान से कितना निवेश आएगा, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल प्रदेश का किसान उन समस्याओं को याद कर रहा है, जिनमें वसुंधरा राजे ने अपने दोनों हाथ कानों पर रखकर बलाइयां लेते हुए कहा था कि मैं हमेशा तुम्हारे दु:खदर्द में साथ रहंूगी। अब वही वसुंधरा राजे जापान से किसानों के लिए राहत की घोषणा कर रही है। राजे 5 अप्रैल को ही जापान पहुंच गई और 6 अप्रैल को प्रदेशभर के दैनिक समाचार पत्रों में एक विज्ञापन प्रकाशित हुआ। इस विज्ञापन में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने पीडि़त किसानों के लिए किस-किस प्रकार से राहत दी है। यानि राहत की घोषणा भी जापान से हुई है। एक ओर जहां जापान से बैठकर किसानों को राहत दी जा रही है, तो वहीं भाजपा के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं भी सीएम साहिबा जापान से ही भेज रही हैं। 6 अप्रैल को 35 वर्ष पूरे होने पर भाजपा के कार्यकर्ता प्रदेशभर में जश्न मना रहे हैं। ऐसे कार्यकर्ताओं के लिए जापान से ही संदेश आया है कि पीडि़त किसानों को हकीकत में कितनी राहत मिल रही है, इसकी समीक्षा भी 11 अप्रैल तक जापान से ही होगी। देखना है कि परेशान किसान इस राहत को किस प्रकार झेलता है।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment