Friday 10 April 2015

मदार गेट पर आते हैं श्याम बाबा

मदार गेट पर आते हैं श्याम बाबा
पिछले 21 बरस से अजमेर के मदार गेट चौक पर श्याम बाबा का उत्सव मनाया जाता है। इस बार भी 12 अप्रैल को शोभायात्रा और 13 अप्रैल को मदार गेट चौक पर भजन संध्या आयोजित की गई है। इस भजन संध्या में देश के ख्याति प्राप्त भजन गायक मनोज मिश्रा, अनिल रजनीश, एन.कृष्णामूर्ति, विमल गर्ग आदि भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। प्रतिवर्ष भजन संध्या में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। लेकिन उत्सव के आयोजक स्थान बदलने को तैयार नहीं है। इसके पीछे आयोजकों का यह मानना है कि जिस दिन भजन संध्या होती है, उस दिन श्याम बाबा खुद मदार गेट चौक पर आते हैं।
भजन संध्या इसलिए सफल होती है, क्योंकि मदार गेट चौक पर हो रही है। बाबा की उपस्थिति की वजह से ही भजन सुनने वालों को भी आशीर्वाद प्राप्त होता है। श्याम बाबा भगवान श्रीकृष्ण के स्वरूप है। भगवान श्रीकृष्ण अपने भक्तों को कभी भी निराश नहीं करते हैं। यही वजह है कि हर वर्ष श्याम बाबा की भजन संध्या भव्य से भव्य होती जा रही है। श्याम बाबा से जुड़े भजनों को सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो जाते है। भजन संध्या स्थल पर जिस प्रकार खाटूश्याम वाले बाबा की झांकी सजाई जाती है, उसको देखकर झलकता है कि खुद बाबा विराजमान हो गए है। ऐसे धार्मिक माहौल में जब भजन संध्या होती है तो सभी को पुण्य की प्राप्ति होती है। भजन सुनने वालों को भी इस बात का अहसास नहीं होता कि वे मदार गेट चौक में बैठकर भजन सुन रहे है। प्रतिवर्ष होने वाले श्याम बाबा के उत्सव को सफल बनाने में अजमेर के धर्म प्रेमी गोपाल चन्द गोयल, कमल गर्ग, देवेश गुप्ता, राजकुमार विजय, विजय कुमार सेनी, रमेशचंद अग्रवाल, मुन्नालाल खंडेलवाल, डॉ. विष्णु चौधरी, सतीश बंसल, मनीष गोयल, सजीव गुप्ता, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, संजय गर्ग, उमेश गर्ग आदि की सक्रिय भूमिका रहती है।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment