Friday 1 May 2015

क्या राहुल गांधी मंदबुद्धि वाले नेता है

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक मई को नई दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास में अपनी योग्यता का जो प्रदर्शन किया उससे यह सवाल उठा है कि क्या राहुल गांधी मंदबुद्धि वाले नेता है? राहुल ने नेपाल में भूकंप से मरे लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करने के लिए दूतावास के विजिटर रजिस्टर में कोई पांच छह लाइनें लिखी, लेकिन इन लाइनों को लिखने के लिए राहुल गांधी ने कईबार अपने मोबाइल फोन को देखा। राहुल ने जो संदेश लिखा वह पहले से ही मोबाइल में दर्ज था। क्या राहुल गांधी पांच-छह लाइनें भी नकल किए बिना नहीं लिख सकते? जिस प्रकार मंदबुद्धि का बच्चा परीक्षा में नकल करने के लिए कागज के टुकड़े ले जाता है, उसी प्रकार राहुल गांधी भी नेपाली दूतावास में मोबाइल फोन ले गए। जो लोग राहुल गांधी की छवि सुधारने का काम कर रहे हैं उन्हें इतनी भी अक्ल नहीं थी कि जब राहुल गांधी नकल कर रहे थे, तब मीडिया के कैमरों को तो दूर रखा जाता। इधर रजिस्टर में नकल की और उधर टीवी चैनलों पर राहुल गांधी के मंदबुद्धि के समाचार प्रसारित हो गए। कांग्रेस ने सोचा था कि नेपाली दूतावास में भेजकर राहुल की छवि को मजबूत किया जाएगा, लेकिन राहुल की छवि तो मंदबुद्धि बालक की उजागर हो गई।

(एस.पी. मित्तल) (spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment