Sunday 17 May 2015

क्या देवनानी से भिडऩे के मूड में आ गई हैं अनिता भदेल

अजमेर दक्षिण क्षेत्र की भाजपा विधायक और प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल क्या उत्तर क्षेत्र के भाजपा विधायक और स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी से राजनीतिक भिड़ंत करने के मूड में आ गईं हैं? यह सवाल 16 मई को देवनानी के निर्वाचन क्षेत्र में हुए एक सरकारी कार्यक्रम से उठा है। यूं तो देवनानी और भदेल एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते हैं, लेकिन पार्टी के कथित अनुशासन के वजह से भदेल विवाद से बचती रहीं। लेकिन अब ऐसा प्रतीत होता कि भदेल ने देवनानी से राजनीतिक भिड़ंत करने का मूड बना लिया है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की जिम्मेदारी भदेल के विभाग की है। भदेल ने 16 मई को देवनानी के निर्वाचन क्षेत्र के शास्त्री नगर स्थित कच्ची बस्ती के सामुदायिक भवन में सिलाई मशीन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। इस समारोह में न तो देवनानी को बुलाया गया और न भाजपा के शहर अध्यक्ष अरविंद यादव को। इसके विपरित राजनीति में देवनानी के विरोधी माने जाने वाले भाजपा के देहात जिलाध्यक्ष बी.पी.सारस्वत, कवंल प्रकाश किशनानी, आनंद सिंह राजावत, श्रीमती विनिता जैमन जैसे वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित थे। अब देवनानी के विरोधी भाजपाई ही उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सरकार की ओर से महिलाओं के प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेंगे। श्रीमती भदेल ने शहर में शिविर के आयोजनों की जिम्मेदारी एमडीएस यूनिवर्सिटी के उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबंध केन्द्र को दी है। इस केन्द्र के प्रभारी भी बी.पी.सारस्वत ही हैं। इसके साथ ही शिविरों के आयोजनों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहकार भारती को भी जोड़ा गया है। इस संस्था के महानगर संगठन प्रमुख अमृत अग्रवाल स्वयं शिविरों की देखरेख कर रहे हैं।  असल में उत्तर विधानसभा क्षेत्र में देवनानी ने उन भाजपा कार्यकर्ताओं की दयनीय स्थिति कर दी थी जिन्हें भदेल का समर्थक या देवनानी का विरोधी माना जाता था। यहां तक संदेश दिया गया कि देवनानी से असहमत होने वाले भाजपाई भदेल के दक्षिण क्षेत्र में चले जाएं। लेकिन अब भदेल के शिविरों के माध्यम से ऐसे भाजपाई उत्तर क्षेत्र में एक बार फिर सक्रिय हो सकेंगे। अब देखना है कि देवनानी का शिक्षा विभाग किस प्रकार भदेल के दक्षिण क्षेत्र में सरकारी कार्यक्रम कर भदेल और उनके समर्थकों की उपेक्षा करता है। फिलहाल शहर की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment