Saturday 30 May 2015

खुलने वाली है शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी की लॉटरी

प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी की लॉटरी खुलने ही वाली है। सीएम वसुंधरा राजे इस बात से सहमत हैं कि तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के स्थानान्तरण का अधिकार देवनानी के विभाग को ही दिया जाए। तृतीय श्रेणी के शिक्षक पंचायती राज के अधीन रहेंगे। शिक्षा विभाग में इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पिछले कई वर्षों से इसी वजह से तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के स्थानान्तरण नहीं हो रहे थे लेकिन अब अगले दो तीन दिन में सीएम सचिवालय से देवनानी के पक्ष में फैसला होने वाला है। 2 जून को सीएम राजे ने देवनानी को अपनी कार्ययोजना के साथ बुलाया है। इस दिन देवनानी सीएम के समक्ष शिक्षा विभाग की कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगे। जानकारों की माने तो देवनानी ने सीएम को खुश करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। हो सकता है कि देवनानी को उच्च शिक्षा का प्रभार भी मिल जाए। कालीचरण सराफ के बड़बोले रवैये की वजह से सीएम नाराज बताई जा रही हैं। इसका पूरा फायदा देवनानी उठाने में लगे हुए हैं। असल में इन दिनों देवनानी सीएम का इशारा समझकर ही मंत्री की भूमिका निभा रहे हैं। देवनानी ने प्रथम और द्वितीय श्रेणी के शिक्षकों के तबादले के कार्य को भी शांतिपूर्ण तरीके से किया है। 2 जून को सीएम राजे को भरोसे में लेकर तैयार तबादला सूची को जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद ही तृतीय श्रेणी की रणनीति बनाई जाएगी। देवनानी अजमेर जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। वंदना नोगिया को जिला प्रमुख बनवाने में देवनानी की भी भूमिका रही। देवनानी ने 29 मई को नोगिया की अब तक की कार्यशैली पर असंतोष प्रकट करते हुए बताया कि जिला परिषद के सदस्यों, पंचायत समिति के प्रधानों तथा विधायकों को किस प्रकार से संतुष्ट किया जा सकता है। देवनानी ने जो शिक्षा दी उस पर अमल करते हुए वंदना नोगिया ने 29 मई को ही दिनेश यादव नाम के व्यक्ति को अपने निजी सहायक के पद से हटा दिया। नोगिया ने यादव को साफ कहा कि अब जिला परिषद में नजर नहीं आने चाहिए। हालांकि नोगिया के इस रवैये से उनके पिता और दादा नाखुश थे, लेकिन अब जिला परिषद में देवनानी की शिक्षा के अनुरुप ही काम होगा। आने वाले दिनों में एपीईओ जगदीश हेडा की छुट्टी होने वाली है। सीईओ राजेश चौहान से भी कहा गया है कि वह राजनीति की नई खिलाड़ी जिला प्रमुख को पूरा सहयोग करें। देवनानी ने अपने उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्षों से भी कहा है कि वह वार्ड स्तर पर महासम्पर्क अभियान एक जून से हर हाल में शुरू करें।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment