Sunday 17 May 2015

स्वच्छ छवि और ईमानदार व्यक्ति बने पार्षद

अगस्त माह में होने वाले अजमेर नगर निगम के चुनावों में इस बार स्वच्छ छवि व ईमानदार व्यक्तियों को ही पार्षद बनना चाहिए। राजनीतिक दलों के पार्षदों द्वारा अपने रिश्तेदारों और परिचितों के नाम से ही निगम में ही ठेकेदारी करने से हालात बेहद खराब हो गए है।
शहर के जागरूक व्यक्तियों की संस्था 'हम लोगÓ की ओर से 17 मई को यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में एडवोकेट एस.के.सक्सेना, अनंत भटनागर, राजकुमार नाहर, गिरीश भासानी, सज्जन सिंह चौधरी आदि ने कहा कि संस्था का प्रयास होगा कि निगम के सभी साठ वार्डो में स्वच्छ छवि और ईमानदार व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जाए। संस्था के उम्मीदवार किसी भी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं रहेंगे। पत्रकारों को बताया कि पार्षद ऐसा हो जो प्रतिदिन अपने वार्ड में जनसुनवाई करें और लोगों की समस्याओं को मौके पर ही निपटाए। सफाई, स्ट्रीट लाईट, मकान का नक्शा, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आदि कार्यों के लिए किसी भी नागरिक को नगर निगम के चक्कर न लगाने पड़े। यह पार्षद का दायित्व है कि ऐसी सभी सुविधाएं वार्ड के नागरिक के घर तक पहुंचाए। सफाई कर्मचारियों की निगरानी का काम भी बोर्ड समितियों के माध्यम से हो। वर्तमान में पार्षदों की जो बिगड़ी हुई छवि है उसे सुधारने के लिए ही चुनाव में हम लोग संस्था की सक्रिय भागीदारी होगी। पार्षद के उम्मीदवार का चयन भी वार्ड के मतदाताओं द्वारा ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1970 से पहले नगर परिषद के चुनाव दलीय राजनीति पर नहीं होते थे। राजनीतिक दल भी उम्मीदवारों को समर्थन देते हैं। सत्तर के बाद से दलीय आधार पर चुनाव होने से स्थानीय निकाय संस्थाओं के हालात बिगड़ गए है। अब निर्वाचित पार्षद वार्ड के नागरिकों के प्रति वफादार होने के बजाय अपने दल के प्रति वफादारी दिखाता है। पिछले कुछ वर्षों से पार्षद अपने रिश्तेदारों और परिचितों के नाम से नगर निगम में ही ठेकेदारी का काम करने लगे हंै। इससे पार्षदों का प्रभाव निगम के अधिकारियों पर नहीं पड़ रहा है। यदि पार्षद स्वच्छ छवि और ईमानदार प्रवृत्ति का होगा तो अधिकारियों पर भी प्रभाव होगा।  संवाददाता सम्मेलन में संजय नाथानी, बसंत सेठी, सुधीर भार्गव, सुरेश शर्मा, आर के सिंघल, डॉ.बृजेश शर्मा, सुनीता तंवर, अशोक शर्मा, मेवालाल यादव, राजेन्द्र गांधी, चन्द्रशेखर अग्रवाल, बृजलाल यादव, रवीन्द्र तनेजा, कुलदीप खुराना, प्रेमराव, डॉ.रमेश यादव आदि भी उपस्थित थे।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment