Wednesday 13 May 2015

डीसी छुट्टी पर, स्मार्ट सिटी बनने का काम रुका

संभागीय आयुक्त और अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए बनी कमेटी के संयोजक धर्मेन्द्र भटनागर छुट्टी पर क्या गए, अजमेर में स्मार्ट सिटी बनाने का काम ही बंद हो गया है। भटनागर अपने परिवार के साथ गत एक मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश पर सिक्किम की ओर गए हैं। भटनागर अब 18 मई को ही ड्यूटी ज्वाइन करेंगे। भटनागर के अजमेर में नहीं रहने पर किसी भी अधिकारी एवं सब कमेटियों के किसी भी सदस्यों ने अजमेर को स्मार्ट बनाने में कोई रुचि नहीं दिखाई। एक पखवाड़े में ऐसा लगा कि अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने में किसी की भी रुचि नहीं है। सवाल उठता है कि क्या सिर्फ डीसी भटनागर ही अजमेर को स्मार्ट बनाना चाहते हैं?
असल में सरकार की ओर से अभी तक भी स्मार्ट सिटी का कोई प्रारूप सामने नहीं आया है, लेकिन भटनागर की जिद्द की वजह से आए दिन बैठकें हो रही थी। हालांकि इन बैठकों का कोई मतलब नहीं रहा, लेकिन भटनागर ने बैठक करने में कभी भी हिम्मत नहीं हारी। अधिकारियों को मानना है कि भटनागर ड्यूटी ज्वाइन करते ही 18 मई को फिर बैठक लेंगे। अलबत्ता एक पखवाड़े में अधिकारियों ने राहत की सांस ली। अधिकारियों का मानना है कि 18 मई से होने वाली स्मार्ट सिटी की बैठकों में अब भटनागर के सिक्किम यात्रा के संस्मरण भी सुनने पड़ेंगे और यदि भटनागर अवकाश के दिनों में बैंगलूरू जैसी स्मार्ट सिटी देख आए तो फिर अजमेर को बैंगलूरू जैसा बनाने के प्रवचन भी सुनने पड़ेंगे।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment