Saturday 16 May 2015

प्रिया भार्गव बनी एक दिन की बादशाह

राजस्थान प्रशासनिक सेवा की युवा अधिकारी श्रीमती प्रिया भार्गव 16 मई को मात्र एक दिन के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव बन गई है। हुआ यूं कि बोर्ड के सचिव महेन्द्र प्रकाश शर्मा का तबादला जयपुर हो जाने की वजह से शर्मा ने 16 मई को ही बोर्ड की विशेषाधिकारी श्रीमती भार्ग को कार्यभार सौंप दिया। शर्मा की जगह अजमेर डिस्कॉम की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी की नियुक्ति हुई है, लेकिन श्रीमती चौधरी को भी डिस्कॉम से रिलीव होने में विलम्ब हो रहा था। इसलिए श्रीमती भार्गव को बोर्ड का कार्यवाहक सचिव बनाया गया है। उम्मीद थी कि पांच-सात दिन तक श्रीमती भार्गव के पास बोर्ड सचिव का कार्य रहेगा लेकिन 16 मई की शाम को ही यह स्पष्ट हो गया कि श्रीमती चौधरी 18 मई को ही बोर्ड के सचिव का पद ग्रहण कर लेंगी। 17 मई का रविवार है इसलिए बोर्ड में अवकाश रहेगा। यानि श्रीमती भार्गव सिर्फ एक दिन की ही बादशाह बनेगी। श्रीमती चौधरी के स्थान पर अलवर जिला परिषद के सीईओ राजेन्द्र सिंह राठौड़ डिस्कॉम सचिव का पद ग्रहण करेंगे। पहले राठौड़ के अलवर से रिलीव होने में विलम्ब हो रहा था। इसलिए श्रीमती चौधरी भी डिस्कॉम से रिलीव नहीं हो पा रही थी। अब चूंकि राठौड़ 18 मई को डिस्कॉम सचिव का पद संभाल लेंगे तो श्रीमती चौधरी भी बोर्ड सचिव का पद इसी दिन संभालेंगी। डिस्कॉम और शिक्षा बोर्ड का मुख्यालय अजमेर में ही है। श्रीमती चौधरी के 18 मई को ही पद संभाल लेने से सबसे ज्यादा राहत शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ लेखा अधिकारी आनंद आशुतोष को मिली है। दो दिन पहले ही आनंद आशुतोष और श्रीमती प्रिया भार्गव के बीच वरिष्ठता को लेकर विवाद हो गया था। स्वयं को वरिष्ठ बताकर आशुतोष ने विशेषाधिकारी प्रिया भार्गव के कक्ष में उपस्थित होने से इंकार कर दिया था। तब आशुतोष ने कहा था कि वह सिर्फ बोर्ड के सचिव और अध्यक्ष के कक्ष में होने वाली बैठकों में ही उपस्थित रहेंंगी। ऐसे में जब प्रिया भार्गव बोर्ड की कार्यवाहक सचिव बन गई तो दिन में कई बार आनंद आशुतोष को अपने कक्ष में बुला लेंगी। अब चूंकि मेघना चौधरी बोर्ड सचिव का पद संभाल ही लेंगी तो बोर्ड के अधिकारियों के बीच विवाद की स्थिति समाप्त हो जाएगी। दो महिलाओं के वरिष्ठता के विवाद में बोर्ड अध्यक्ष बी एल चौधरी तो पहले ही दूर हो गए थे। चौधरी ने विवाद को निपटाने की जिम्मेदारी मेघना चौधरी पर ही टाल दी थी।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment