Thursday 21 May 2015

देवनानी ने फिर लौटाया शिक्षा बोर्ड का गौरव

स्कूली शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का गौरव एक बार फिर  लौटाया है। देवनानी 22 मई को बोर्ड के अजमेर स्थित मुख्यालय पर ही 12वीं कक्षा के वाणिज्य और विज्ञान की परीक्षाओं का परिणाम घोषित करेंगे। गत 10 वर्षों से बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा की शुरुआत जयपुर में हो रही थी। पहले भाजपा के शासन में शिक्षा मंत्री रहे घनश्याम तिवाड़ी और फिर कांग्रेस के शासन में शिक्षा मंत्री रहे मास्टर भंवरलाल तथा भाजपा के दोबारा के शासन में शिक्षा मंत्री रहे कालीचरण सराफ ने बोर्ड के परिणामों की घोषणा जयपुर में ही की। इसके लिए बोर्ड के पूरे लवाजमे को जयपुर बुलाया जाता रहा। बोर्ड का मुख्यालय अजमेर में होने के बावजूद शिक्षामंत्री जयपुर में घोषणा करते रहे, लेकिन गत 10 वर्षों की परंपरा को तोड़ते हुए देवनानी ने 22 मई को अजमेर में ही परिणाम की घोषणा करने का निर्णय लिया है। बोर्ड के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों का मानना है कि देवनानी ने ही शिक्षा बोर्ड का गौरव लौटाया है।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment