Tuesday 19 May 2015

दलित जिला प्रमुख को अब याद आई दलितों की

अजमेर की जिला प्रमुख कुमारी वंदना नोगिया ने 19 मई को यहां जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती नागौर के बहुचर्चित डांगावास हत्याकांड में जख्मी हुई दलित परिवार की महिलाओं, पुरुषों से मुलाकात की। नोगिया को पीडि़त दलितों से मिलने में छह दिन लग गए। गत 14 मई को ही लहुलुहान हालत में महिलाएं और पुरुष अजमेर के अस्पताल में भर्ती हो गए थे लेकिन नोगिया ने अपने दलित परिवार की कुशलक्षेम छठे दिन पूछी। भाजपा के दलित नेता की अनदेखी को लेकर 18 मई को लिखे मेरे ब्लॉग में तथ्यपूर्ण जानकारी दी गई थी। सुश्री नोगिया ने अब दावा किया है कि डांगावास कांड की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर 20 मई को ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को दी जाएगी। इसके लिए वे स्वयं जयपुर जा रही हंै। हालांकि नोगिया ने यह तो नहीं कहा कि वे सीएम के कहने से अस्पताल आई है, लेकिन सीएम को रिपोर्ट देने की बात कह कर नोगिया ने राजनैतिक हस्तक्षेप के संकेत भी दिए है। उल्लेखनीय है कि दबंगों ने 14 मई को दिन दहाड़े डांगावास में दलित परिवार के तीन व्यक्तियों को ट्रेक्टर से कुचलकर मार डाला था। कोई एक दर्जन महिलाएं और पुरुषों के हाथ पांव तोड़ डाले गए थे। इस कांड को अब कांग्रेस भी राजनीतिक दृष्टि से भुनाने में लग गई है। 19 मई को ही कांग्रेस के नेता माहिर आजाद, रघु शर्मा, विजय लक्ष्मी विश्नोई, पं्रशात बैरवा, महेन्द्र सिंह रलावता आदि ने अस्पताल में भर्ती पीडि़तों से मुलाकात की। कांग्रेस का कहना रहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल हो गया है। मुख्यमंत्री राजे का कानून व्यवस्था की ओर ध्यान ही नहीं है। पीडि़त परिवारों को अभी तक भी एक रुपए का मुआवजा नहीं मिला है।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment