Thursday 28 May 2015

सीबीएसई ने दिया एमपीएस को नोटिस

अजमेर की प्रमुख शिक्षण संस्थान माहेश्वरी पब्लिक स्कूल की प्रबंध कमेटी को सीबीएसई ने नोटिस दिया है। यह नोटिस श्रीमती रानी गुप्ता को स्कूल से हटाए जाने के संबंध में दिया गया। श्रीमती गुप्ता ने स्कूल के खिलाफ सीबीएसई को शिकायत की थी। इस शिकायत में कहा गया कि वह गत 21 वर्ष से स्कूल में हिन्दी विभाग में शिक्षिका के पद पर कार्यकर रही थी, लेकिन प्रबंध कमेटी ने स्कूल में हिन्दी विभाग को बंद कर उन्हें नौकरी से ही हटा दिया, जबकि प्रबंध कमेटी ने सीबीएसई से हिन्दी विभाग की भी मान्यता ले रखी है। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए ही सीबीएसई के सहायक सचिव ने एमपीएस को नोटिस जारी कर पन्द्रह दिन में जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा है। असल में स्कूल में इन दिनों जो अनियमितताएं हो रही है, उससे माहेश्वरी समाज में भी नाराजगी है। सरकार  से रियायती दर पर जमीन लेने के बाद भी स्कूल में सरकारी मापदंडों के अनुरूप काम नहीं हो रहा है। एमपीएस से जुड़े अनेक प्रतिनिधि वर्तमान पदाधिकारियों के रवैये से बेहद खफा हैं।

एस.पी.मित्तल (spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment