Friday 19 June 2015

आओ 21 जून को पटेल मैदान चले। और रोज योग करने की सीख लें।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को अजमेर के पटेल मैदान पर भी प्रात: 6 बजे से एक बड़ा कार्यक्रम हो रहा है। कोई एक-डेढ़ घंटे के कार्यक्रम में योगाचार्य डॉ. मोक्षराज योग के बारे में जानकारी देंगे। माना कि एक दिन योग कर लेने से कोई लाभ होने वाला नहीं है, लेकिन इस दिन हम रोजाना योग करने की सीख ले लें तो उद्देश्य अपने आप पूरा हो जाएगा। जो लोग प्रतिदिन योग करते हैं, उन्हें इस बात का अहसास है कि योग से कितनी बीमारियां दूर होती हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने आम लोगों में योग के प्रति जागरुकता बढ़ाई है। यही वजह है कि 21 जून को विभिन्न स्थानों पर अजमेर जैसे छोटे शहर में भी कोई एक लाख लोग योगाभ्यास करेंगे। इनमें से यदि एक चौथाई भी रोजाना योग का संकल्प ले लें तो अस्पतालों में भीड़ कम हो जाएगाी। यदि मनुष्य का शरीर स्वस्थ रहेगा तो घर परिवार में अनेक समस्याओं का समाधान हो जाएगा। जो व्यक्ति रोगी है उसे ही पता है कि स्वस्थ होना कितना आनंदमय होता है। नियमित योग से शराब, तम्बाकू आदि नशीले पदार्थों के सेवन से भी मुक्ति पाई जा सकती है। यदि योग से कोई व्यक्ति शराब पीना छोड़ दे तो सबसे ज्यादा खुशी उसकी पत्नी और बच्चों को होगी। रोजाना शराब पीने वाला व्यक्ति यदि एक दिन शराब पीकर घर न जाए तो घर का माहौल ही बदला हुआ होता है। जिस पिता के जवान बेटी है, उसे शराब की बोतल देखनी भी नहीं चाहिए। पीएम मोदी ने योग के प्रति जागरुकता की पहल अच्छी की है, लेकिन यदि देश भर में शराब के खिलाफ जन जागरण किया जाए तो वह देशहित में होगा। केन्द्र और राज्य सरकारों को भी शराब की बिक्री से होने वाले लाभ के लालच को छोडऩा होगा। यदि गली कूचों में शराब की दुकानें खोली जाती है जो फिर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कोई मायने नहीं हैं। अजमेर की जिला कलेक्टर डॉ. आरुषि मलिक डंडे के जोर सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को 21 जून को प्रात: 6 बजे पटेल मैदान तो बुला रही हैं, लेकिन जो अधिकारी कर्मचारी रोजाना की तरह 20 जून को भी शराब पीएगा, उसे 21 जून को सुबह 6 बजे पटेल मैदान पर आने में बेहद तकलीफ होगी। अच्छा हो कि कलेक्टर मैडम एक अभियान शराब छुड़ाने का भी चलाएं। यह काम आरुषि मलिक जैसी महिला कलेक्टर ही कर सकती हैं। यदि कलेक्टर ने ऐसा अभियान चलाया तो शराबी कार्मिक की पत्नी और बच्चे दुआएं देंगे।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment