Tuesday 23 June 2015

अजमेर नगर निगम के 60 वार्ड में आने वाले क्षेत्र।


मेरे ब्लॉग से कोई भी कॉपी न करें। 
अजमेर नगर निगम के 60 वार्डों में कौन-कौन से मोहल्ले और गली आते हैं। इसकी विस्तृत जानकारी मेरे ब्लॉग ((spmittal.blogspot.in)) पर है। कोई भी पाठक वार्डों की स्थिति की जानकारी ले सकता है, लेकिन मेरे ब्लॉग से कॉपी करने की सख्त मनाही है। यदि किसी ने मेरे ब्लॉग से कॉपी की तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। 
60 वार्डो का सीमांकन इस प्रकार है।
वार्ड संख्या-1 (सामान्य):- नौसर का भाग, बी के कौल नगर ज्ञान विहार कॉलोनी सरपंच का बाड़ा आजाद नगर महाराणा प्रताप नगर पत्रकार कॉलोनी सिने वल्र्ड मित्तल हॉस्पिलट, वाल्मिकी कॉलोनी।
पुष्कर रोड वन विभाग की चौकी से सरकारी स्कूल व चूंगी चौकी होते हुए दायी और समस्त मकानत पुष्कर रोड से नौसर बस स्टेण्ड के सामने की रोड पर होते हुए मुख्य सड़क पर चलते हुए मंगलम बिल्डर्स तक दायी तरफ से समस्त मकानत मंगलम बिल्डर्स से 60 फीट चौड़ी सड़क पर सिनेवल्र्ड की तरफ से पाबूजी महाराज मंदिर से पवन फर्नीचर की तरफ मुड़ते हुए ओमप्रकाश साहूजी के मकान के सामने तथा मेहन्दीपुर बालाजी मंदिर के सामने की सड़क पर होते हुए मुख्य कोटड़ा गांव की सड़क तक दायी और के समस्त मकानात कोटड़ा रोड पर रीजनल कॉलेज तक तथा आगे पुष्कर रोड पर बाडी नदी तक दांयी तरफ के सम्पूर्ण मकानात रामनगर रोड पर चलते हुए रामनगर स्कूल के पास मुख्य सिनेवल्र्ड रोड तक दांयी तरफ के सम्पूर्ण मकानात रामनगर स्कूल से बांयी तरफ मुड़ते हुए फायसागर रोड मिलान बिन्दू तक दांयी तरफ के सम्पूर्ण मकानात फायसागर रोड के मिलान बिन्दू से बोराज रोड की सीमा को छूते हुए बी.के.कौल नगर ज्ञान विहार कॉलोनी, सरपंच का बाड़ा, आजाद नगर, महाराणा प्रताप नगर, पत्रकार कॉलोनी नौसर कच्ची बस्ती को सम्मलित करते हुए पहाड़ी वनविभाग की चौकी तक।
वार्ड संख्या-2 (सामान्य):-नौसर का भाग, प्रगति नगर, कोटड़ा का भाग पसन्द नगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर का भाग, सुन्दर नगर, सूर्यनगरी
पुष्कर रोड पर नौसर प्राइवेट बस स्टेण्ड जाने वाली सड़के के मिलान बिन्दू के रीजनल कॉलेज तिराहते तक बांयी तरफ के समस्त मकानात रीजनल कॉलेज तिराहे से कोटड़ा गांव की सड़क पर चलते हुए बांयी तरफ मेहन्दीपुर बालाजी मंदिर की तरफ मुड़कर बालाजी मंदिर के सामने की सड़क पर होते हुए पवन फर्नीचर तक दायी तरफ के समस्त मकानात पवन फर्नीचर से आगे नाले के पास तिराहे से दायी तरफ मुड़ते हुए मुख्य सउ़क पर आगे चलते हुए संकल्प बिल्डर्स की सड़क पर होते हुए मंगलम बिल्डर्स के सामने 100 फुट चौड़ी सड़क तक दायी तरफ के समस्त मकानात जिसमें प्रगति नगर कोटड़ा का भाग सम्मिलित है। मंगलम बिल्डर्स 100 फुट चौड़ी सड़क पर नौसर प्राइवेट बस स्टेण्ड के सामने होते हुए पुष्कर रोड तक दायी तरफ के समस्त मकानात।
वार्ड संख्या-3 (सामान्य):-फॉयसागर रोड का भाग, दयानन्द कॉलोनी, गीता कॉलोनी, संतकंवर राम कॉलोनी, आदिनाथ कॉलोनी, नृसिंगपुरा, माली मौहल्ला, मान सरोवर कॉलोनी रामनगर का भाग।
सिनेवल्र्ड रोड रामनगर स्कूल से प्रारम्भ होकर बाडी नदी क्रास कर आगे चलते हुए आगे फायसागर रोड के मिलान बिन्दु तक बायी तरफ के समस्त मकानात फायसागर रोड पर शहर की तरफ चलते हुए बी के कौल, माली मौहल्ला, दयानन्द कॉलोनी, गीता कॉलोनी को सम्मिलित करते हुए संतकंवर राम कॉलोनी के मुख्य गेट तक बायी तरफ के समस्त मकानात संत कंवर राम कॉलोनी के गेट से रामनगर रोड की ओर चलते हुए संतकंवर राम कॉलोनी के समस्त मकानात कृष्णा कॉलोनी सम्मिलित करते हुए अदेत आश्रम के पास रामनगर रोड पर आगे चलते हुए पंचौली चौराहे तक बायी तरफ के समस्त मकानात जिसमें आदिनाथ कॉलोनी, मानसरोवर कॉलोनी आदि सम्मिलित है। पंचौली चौराहे से रामनगर रोड पर आगे चलते हुए मुख्य सिनेवल्र्ड रोड तक बायी तरफ के समस्त मकानात।
वार्ड संख्या-4 (सामान्य)- रामनगर का भाग, वीर लोकशाह कॉलोनी, नागफनी का भाग, शास्त्री कॉलोनी, प्रेमनगर प्रकाश नगर, काली माता मंदिर, फिल्टर प्लांट।
श्रेया जी बगीची से प्रारम्भ होकर रसायन शाला वीर लोकशाह कॉलोनी को सम्मिलित करते हुए पुलिस चौकी के पास तक दाई तरफ के समस्त मकान और कुट्टी की टॉल से नागफनी रोड पर चलते नागफनी श्मशान के सामने होते हुए बोराज रोड पर नगर निगम सीमा तक दाई ओर के समस्त मकानात बोराज रोड से पुन: धेनुका गार्डन होते हुए बजरंग सिंह के मकान के सामने की रोड होते हुए गोपालसिंह के मकान के सामने वाली रोड पर होते हुए फॉयसागर रोड पर मामा की दुकान तक दाई ओर के समस्त मकान मामा की दुकान से फॉयसागर रोड पर चलते हुए संतकंवर राम कॉलोनी के गेट तक के दाई और के समस्त मकान सम्मिलित करते हुए आगे श्रीराम बगीची से श्रेया जी की बगीची तक के दाई ओर के समस्त मकान। (संतकंवर राम कॉलोनी व कृष्णा कॉलोनी के समस्त मकान छोड़ते हुए)
वार्ड संख्या-5 (सामान्य)- फॉयसागर रोड का भाग, नागफनी का भाग, बाबूगढ़ का भाग, ऋषि घाटी का भाग,लक्ष्मी मौहल्ला, टीचर कॉलोनी।
नगर निगम सीमा फॉयसागर रोड पर पत्थर फैक्ट्री से शहर की तरफ चलते हुए भागचंद सोनी नगर हंस पैराडाइज होते हुए मामा की दुकान से पहले दाई तरफ की समस्त मकानात मामा की दुकान से पहले मकान होते हुए बोराज रोड तक दाई ओर के मकान व बजरंग सिंह राठौड़ के मकान से होते हुए बोराज रोड तक के दाई ओर के समस्त मकान। नागफणी रोड तथा पहाड़ी के दायी तरफ के समस्त मकान बाबूगढ़ पानी की टंकी, पुष्कर रोड को देखते हुए समस्त मकान ऋषि घाटी की ओर चलते हुए अब्बू की पार्कि ग बाबूगढ़ की तरफ वाले रास्ते व दायी तरफ के समस्त मकान व बाबूगढ़ पानी की टंकी होते हुए दरगाह सम्पर्क सड़क बौराज की पहाडिय़ों तक।
वार्ड संख्या-6-(अनुसूचित जाति) देहली गेट के बाहर का भाग गंज आगरा गेट का भाग कमला बावड़ी का आधा भाग, गधा घाटी, सुभाष उद्यान बजरंगगए़, रामप्रसाद घाट बाबू बस्ती।
झूलेलाल मंदिर के सामने अग्निश्मन केन्द्र के पास रामदेव मंदिर के पीछे से सामुदायिक भवन के पास से अब्दुल जफ्फार के मकान के सामने होते हुए रीलन निवास तक बांयी तरफ के मकानात रोलन निवास से मुस्तान पुत्र खैराती घोसी के मकान के सामने व मोइनुद्दीन के मकान के सामने होते हुए सानिया गेस्ट हाउस के पास कमला बावड़ी रोड तक बांयी तरफ के समस्त मकानात कमला बावड़ी रोड पर मेहंदी गेस्ट हाउस तक बांयी तरफ के मकानात मेहंदी गेस्ट हाउस से मुख्य सड़क पर होटल शोभराज होते हुए गंज गुरुद्वारे के सामने तिराहे तक बांयी तरफ के समस्य मकानात वहां से गंज गोदाम के सामने होते हुए आगरा गेट तिराहे तक बांयी तरफ के मकानात आगरा गेट तिराहे से बाहेती जी व सोनीजी की नसिया महावीर सर्किल सुभाष उद्यान को सम्मिलित कर बजरंगगढ़ सर्किल तक बांयी तरफ के मकानात वहां से सर्किट हाउस को सम्मिलित कर बारादरी व रामप्रसाद घाट होते हुए लवकुशगार्ड के पास तिराहे तक तिराहे से बांयी तरफ मुड़कर ऋषि घाटी रोड पर अब्बू की पार्किंग के सामने तक बांयी तरफ के मकानात अब्बू की पार्किक के सामने बाबूगढ़ चढ़ते हुए बाबूगढ़ बस्ती कमला बावड़ी रोड देखते हुए समस्त मकानात बाबूगढ़ पहाड़ी से आगे गधा घाटी को सम्मिलित करते हुए गधा घाटी से नीचे उतरकर अब्दुल जफ्फार के मकान तक बांयी तरफ के मकानात अब्दुल जफ्फार के मकान से सामुदायिक भवन के सामने होते हुए रामदेव मंदिर तक बांयी तरफ के मकान।
वार्ड संख्या-7 (सामान्य महिला)- देहली गेट के बाहर लौंगिया मौहल्ला, हरिजन बस्ती नवल नगर।
कमला बावड़ी रोउ पर अहमद ऑटो रिपेयर से प्रारंभ होकर दादा खुसाली आश्रम होते व सामुदायिक भवन के पीछे से अग्रिशमन केन्द्र तक बांयीा तरफ के मकानात अग्निश्मन केन्द्र से झूलेलाल चौक होते हुए सामुदायिक भवन के सामने होते हुए गधा घाटी तक बांयी तरफ के मकानात गधा घाटी से पानी की टंकी होते हुए पहाड़ी सम्पर्क सड़क पर जाकर सामुदायिक भवन के पीछे के लौगिया बस्ती को लेते हुए मदर स्कूल के पास उतरकर लोंगिया क्वार्टर को छोड़ते हुए होटल जय पैलेस के सामने होते हुए देहली गेट के सामने जॉनी की दुकान तक बांयी तरफ के मकानात वहां से मेहंदी गेस्ट हाउस के सामने होते हुए कमला बावड़ी रोड पर अहमद ऑटो रिपेयर तक।
वार्ड संख्या-8(सामान्य)- कुम्हार मोहल्ला, नाई मोहल्ला, हिंजड़ों की हवेली, लाखन कोटड़ी, जिलावर मोहल्ला।
देहली गेट से प्रारम्भ होकर शनि मंदिर के सामने होकर धानमंडी चौक तक दांयी तरफ के समस्त मकान कुम्हार मोहल्ला को सम्मिलित करते हुए धानमंडी से समस्त लाखन कोटड़ी के मकान को लेते हुए दरगाह निजाम गेट तक दांयी तरफ के त्रिपोलिया गेट सम्पूर्ण सिलावट मौहल्ला सूरतराम का चौक चांदी का कुआ नाई मौलल्ला, लोंगिया क्लवार्टस को सम्मिलित करते हुए कालूराम ठेकेदार के मकान होते हुए अनिल सांवरिया की क्लिनिक के सामने से होते हुए देहली गेट तक दांई तरफ के समस्त मकानात।
वार्ड संख्या-9(सामान्य महिला)- ढाई दिन का झौपड़ा, कातन बावड़ी गरीब नवाज कॉलोनी, बड़बाव तलाब, झरनेश्वर मंदिर व नीचे की तरफ सम्पूर्ण अंदर कोट।
त्रिपोलिया गेट से प्रारम्भ होकर हताई चौक ढाई दिन के झोंपड़े तक दांयी व बांयी तरफ का भाग ढाई दिन झोंपड़े से कातन बावड़ी के सामने होते हुए तिराहे तक दांयी तरफ दरगाह बाईपास के मकान व बांयी तरफ के समस्त मकान तिराहे से अहसान सुल्तानी के मकान होते हुए पहाड़ी के समस्त मकान जो कि दरगाह बाईपास सड़़क से पहले गरीब नवाज कॉलोनी कैला बावड़ी के सामने की बस्ती को सम्मिलित करते हुए भाटाबाव मंदिर होते हुए बड़बाव तालाब तक बांयी तरफ के समस्त मकानात बड़बाव तालाब से पहाड़ी, पहाडी से चलते हुए झरनेश्वर महादेव मंदिर बांयी तरफ के मकानात झरनेश्वर महादेव मंदिर से कब्रिस्तानों व अंदर कोट की बस्ती को लेते हुए बड़ा पीर रोड के अंतिम छोर पर कोटवाल तक बांयी तरफ के मकानात वहां से बांयी तरफ मुड़कर कोट बाल के सहारे-सहारे त्रिपोलिया गेट तक बांयी तरफ के सम्पूर्ण मकानात। 
वार्डसंख्या-10 (सामान्य)- दरगाह शरीफ बड़ा पीर रोड सोलथम्बा चौधर मौहल्ला काजी मौहल्ला झालरा इमाम बाड़ा, पन्नीग्रान चौक, तारागढ़ पहाड़ी पर स्थित बस्ती, शोरग्रान मोहल्ला।
नला बाजार में रगत्या गली से प्रारंभ होकर चौधर मोहल्ला की गली दरगाह निजाम गेट के सामने होते हुए त्रिपोलिया गेट तक बांयी तरफ के मकानात त्रिपोलिया गेट से बांयी तरफ मुड़कर कोटवाल के सहारे-सहारे बड़े पीर रोड के अंतिम छो तक बांयी तरफ के समस्म मकानात वहां से सीढिय़ों के सहारे सहारे बड़ा पीर साहिब के चिल्ले तक बांयी तरफ के मकानात वहां से आगे चलकर सम्पूर्ण तारागढ़ पहाड़ी की बस्ती को सम्मिलित कर पुन: वापिस बड़ा पीर रोड पर हुसैनी टेंट तक बांयी तरफ के समस् मकानात हुसैनी टेंट से नीचे बड़ा पीर रोड पर चलकर सीढिय़ों से नीचे उतर कर कचरा डिपो के सामने से बांयी तरफ का भाग वहां से पार्षद के कमान के सामने की गली के दोनों तरफ के मकान लेते हुए तिराहे तक वहां से आगे चलकर रैम्प से नीचे उतरकर डिग्गी चौक के पास चन्द्रा स्टोर तक बांयी तरफ का भाग वहां से बांयी तरफ मुड़कर डिग्गी चौक फूलवाले के सामने होते हुए तिराहे से मुड़कर पन्नीग्रान पुलिस चौकी तक बांयी तरफ के मकानात पन्नीग्रान पुलिस चौकी से चिस्तिया शादी हॉल तक बांयी तरफ के समस्त मकानात, पन्नीग्रान पुलिस चौकी से तमिलनाडू गेस्ट हाउस होते हुए चौधर मोहल्ले की गली तक दोनों तरफ के मकानात जिसमें पंवार भवन रगत्या गली व रंगाचौक के समस्त मकानों को छोड़कर नला बाजार में रगत्या गली के मिलान बिंदु तक।
वार्ड संख्या 11 (ओबीसी)- मदारगेट का बाहर, जटियावास,नला बाजार का भाग रगत्या गली घसेटी व मूंदड़ी मौहल्ले का भाग, खारी कुई डिग्गी चौक।
मदारगेट ब्रदी हलवाई की होटल से प्रारंभ होकर मदार गेट पुलिस चौकी जाटियावास होते हुए नला बाजार होते हुए महेश मेडिकल के सामने तक बांयी तरफ के समस्त मकानात हमेश मेडिकल से नला बाजार में चलते हुए रगत्या गली तक रगत्या गली से बांयी तरफ मुड़कर भैरू जी मंदिर सरवर सिद्दीकी के मकान होते ुए पंवार हाउस जीनगर पंचायत भवन के आसपास के मकान रंगा चौक के सम्पूण मकानात को सम्मिलित करते हुए पन्नीग्रान पुलिस चौकी तक, पन्नीग्रान पुलिस चौकी से डिग्गी चौक, डॉ. मंगानी के अस्पता मोती स्टूडियों होते हुए आर्य पुत्री स्कूल तक बांयी तरफ के समस्त मकानात आर्यपुत्री स्कूल से मैजिस्टिक सिनेमा के सामने होते हुए न्यू कंवडसपुरा अजंता होटल से सीताराम दूध वाले को बायें लेते हुए ब्रदी हलवाई की होटल तक।
वार्ड संख्या 12(सामान्य महिला) - मदारगेट का भाग, क्लाक टावर चौराहा शिवाजी पार्क, केसरगंज का भाग, रावण की बगीची, लुहार बस्ती ऊसरी गेट, ब्ल्यूकेसल, पड़ाव, सब्जी मंडी, केसरगंज चक्कर, वाल्मिकी बस्ती ।
कस्तुरबा अस्पताल के सामने गांधी भवन चौराहे तक दांयी तरफ का भाग गांधी भवन चौराहे व किंग एडवर्ड मेमोरियल के सामने से होकर आगे चलकर दंायी तरफ मुड़कर महेश मेडिकल के सामने की सड़क पर होते हुए। केसरगंज गोल चक्कर तक दांयी तरफ के समस्त मकानात चक्कर पर गोल चक्कर के अंदर मकानात को सम्मिलित करते हुए वैदिक यंत्रालय के पास होते हुए मुख्य सड़क पर आगे चलकर झूलेलाल मंदिर तक दांयी तरफ के समस्त मकाात, झूलेलाल मंदिर से दांयी तरफ मुड़कर आशागंज रोड पर आगे चलकर रावण की बगीची के पास अवंतिका गैस एजेंसी तक दांयी तरफ के समस्त मकानात गैस एजेंसी के चौराहे से बांयी तरफ मुड़कर ट्राम्बे स्टेशन की तरफ चलते हुए लुहार बस्ती को सम्मिलित कर ट्राम्बे स्टेशन के सामने तिराहे से दांयी तरफ मुड़कर ऊसरी गेट बस्ती को सम्मिलित कर डिग्गी चौक तक दांयी तरफ के समस्त मकानात डिग्गी चौक से झूलेलाल मंदिर जैन नमकीन वाले के कॉम्प्लेक्स के सामने होकर प्लाजा सिनेमा के पास तक दांयी तरफ के मकानात जिसमें खजूर का बाड़ा ब्ल्यूकेसल का क्षेत्र सम्मिलित प्लाजा सिनेमा से सरताज होटल सब्जी मंडी होते हुए कस्तूरबा अस्पताल के सामने तक दांयी तरफ स्टेशन रोड तक के समस्त मकाना। 
वार्ड संख्या 13(अनुसूचित जाति):- डिग्गी चौक का भाग रैगर मौहल्ला, शीशा खान, बड़ा पीर रोड, ट्राम्बे स्टेशन का भाग, नवाब का बेड़ा माली मौहल्ला,ठठेरा चौक, प्रभात मोहल्ला, शांति नगर।
चन्द्र स्टोर के सामने से प्रारंभ होकर शिव मंदिर केसामने से होते हुए तिराहे तक बांयी तरफ के मकानात वहां से पार्षद शाकिर के मकान के सामने से गली के दोनों तरफ के मकानों को छोड़ते हुए व शीशाखान की तरफ देखते हुए मकानों को लेते हुए बड़ा पीर रोड पर सीढिय़ों के पास रफीन मंसूरी के मकान तक बांयी तरफ के मकानात बड़ा पीर रोड पर आगे चलते हुए हुसैनी टेंट के पास तक ऊपर पहाड़ी पर चलकर आगे पहाड़ी चलते हुए हुसैनी टेंट के पास तक ऊपरी पहाड़ी पर चलकर आगे पहाड़ी चलते हुए वाल्मिकी बस्ती, प्रभात मोहल्ला को सम्मिलित करते हुए मुख्य सड़क पर नीचे उतरकर मलूसर रोड पर डी.पी. के पास तक बांयी तरफ प्रभात मोहल्ले के मकानात वहां से बांये मुड़कर शांति नगर को सम्मिलित करते हुए रेन बसेरे को लेते हुए ट्राम्बे स्टेशन तक बांयी तरफ के मकानात ट्राम्बे स्टेशन से आगे चलकर ट्राम्बे मुख्य द्वार से होते हुए सुधार सभा डिग्गी तालाब होते हुए चन्द्र स्टेार के सामने तक बांयी तरफ के समस्त मकाना।
वार्ड संख्या 14 (अनुसूचित जाति):- मलूसर बावड़ी के आसपास का क्षेत्र, गुरुनानक कॉलोनी, मयाणी अस्पताल, सिंधुवाड़ी, के.के.कॉलोनी।
ट्राम्बे स्टेशन से प्रारंभ होकर टेलीफोन एक्सचेंज के सामने होते हुए मलूसर रोड पर चलते हुए शांति नगर प्रभात मोहल्ले के आखिरी छोर डी.पी. के पास तक, बांयी तरफ के मकानात वहां से दांयी तरफ मुड़कर प्रभात मोहल्ले को दंायी तरफ छोड़ते हुए पहाड़ी तक बांयी तरफ के समस्त मकानात वहां से बांये मुड़कर पहाड़ी, पहाड़ी चलते हुए मलूसर बावड़ी के आसपास के क्षेत्र को लेते हुए तेरह क्वाटर्स बस्ती के पीछे स्थिति नाले तक बांयी तरफ के मकानात वहां से बांीय तरफ मुड़कर नाले से उतरकर सामुदायिक भवन को छोड़कर उसके पीछे के मकान को सम्मिलित कर नाले के सहारे गंगामाता मंदिर पुलिया तक बांयी तरफ के मकानात वहां से नाले से उतरकर सिंधवाड़ी कॉलोनी को सम्मिलित कर मयाणी अस्पताल तक बांयी तरफ के मकानात मयाणी अस्पताल से गुरुनानक कॉलोनी के सामने होते हुए ट्राम्बे स्टेशन तक बांयी तरफ के समस्त मकानात। 
वार्ड संख्या 15(सामान्य महिला)- ईदगाह, सब्जीमंडी, वाल्मिकी बस्ती, सीता गौशाला के सामने पार्क, भांग बावड़ी, कुम्हार मोहल्ला, त्रिलोकनगर, केसरगंज का भाग।
गर्वमेंट कॉलेज से प्रारम्भ होकर सेंट एंसलम स्कूल के सामने से होकर सेंट एन्सलम स्कूल की दीवार के सहारे ईदगाह सब्जी मंडी तक दांयी तरफ के समस्त मकानात ईदगाह सब्जी मंडी से सम्पूर्ण वाल्मिकी बस्ती को सम्मिलित करके झूलेलाल चौक तक दांयी तरफ के समस्त मकानात झूलेलाल चौक से भगवान की तरफ चलते हुए सीता गौशाला के सामने पार्क की उत्तरी दीवार तक दांयी बांये के दोनों तरफ के मकानात पार्क से दांयी तरफ मुड़कर राजेन्द्र स्कूल की पूर्वी दीवार के सहारे चलते हुए आगे ट्राम्बे स्टेशन  के सामने तक के दायी तरफ के समस्त मकानात।, भांगबावड़ी, कुम्हार मोहल्ला त्रिलोक नगर बस्ती, ट्राम्बे स्टेशन दायी  मुड़कर आशागंज रोड तक आशा गंज रोड पर झूलेलाल चौक की तरफ चलते हुए राजा सिंह रावत के मकान से पहले बांयी तरफ मुड़कर गली में जाकर झूलेलाल मंदिर के सामने तक दांयी तरफ के समस्त मकानात झूलेलाल मंदिर के सारमने से केसरगंज चक्कर घूमकर डीएवी स्कूल के सामने होकर पुलिस चौकी केसरगंज तक दांयी तरफ के मकानात केसरगंज पुलिस चौकी से महेश मिष्ठान भंडार के सामने होते हुए मुख्य स्टेशन रोड तक दांयी तरफ मुड़कर सेंट फ्रांसिस अस्पताल के सामने होते हुए गर्वमेंट कॉलेज चौराहे तक दांयी तरफ के समस्त मकानात।
वार्ड 16 (अनुसूचित जाति):- पहाडग़ज जटिया कालोनी,13 क्वाटर्स, चांदमारी का भाग नाई बस्ती, गांधी नगर पहाडग़ज खटीक बस्ती शिव कॉलोनी।
पुरानी मेला लाइन पर राजकीय राजेन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर विद्यालय के पूर्वी दीवार से बांये घुमकर मयाणी अस्पताल सिंधु बाड़ी के मकानों को छोड़कर दीवार के सहारे चलते हुए गंगा माई मंदिर तक के समस्त मकान बांये लेते हुए शिव कॉलोनी, पहाडग़ंज गुर्जर बस्ती, तेरह क्वाटर्स जटिया कॉलोनी के समस्त मकानों को बांये लेकर पहाड़ी पर पानी की टंकी को बांये शामिल करते हुए तारागढ़ की तलहटी पर बांई ओर के मकान लेते हुए चांदमारी क्षेत्र को बांये शामिल करते हुए नई बस्ती के मकान बांये लेते हुए गांधी नगर के समस्त मकानों को बांये शामिल कर भोला बेकरी, हिन्दू धर्म स्कूल, खटीक बस्ती को बांये शामिल करते हुए राजेन्द्र स्कूल के मुख्य द्वार पर समाप्त होगा। 
वार्ड नं.-17 (अनु.जाति): फरीदाबाद कॉलोनी, रामबाग चौराहा, सांसी बसती का भाग, शिव कॉलानेी पहाड़ गंज का भाग, तारकश की बगीची, जनता कॉलोनी, गुर्जर मोहल्ला, जटिया बस्ती, कुम्हार मोहल्ला पहाडग़ंज शमशान।
संत कंवरराम स्कूल से गौशाला तक बायें शामिल कर राजकीय राजेन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने के क्षेत्र को बाय शामिल कर कमला भवन सिंघानिया भवन को बायें शामिल कर राजकीय बालिका माध्यमिक विद्याल को बायें शमिल कर जय श्री स्कूल के बाईं ओर के समस्त मकानों को लेते हुए तारागढ़ पहाड़ी की तहलटी से बायें चलकर फरीदाबाद कॉलोनी, यूआईटी कॉलोनी, पूथ्वीराज नगर के समस्त मकान बायें शामिल करते हुए, सांसी बस्ती मुख्य सड़क के दाएं तरफ के भाग को शामिल करते हुए फरीदाबाद से निकलते नाले की दीवार के सहारे चलते हुए भगवान गंज मुख्य सड़क पर नाले की पुलिया पर मुड़कर रामबाग चौराहे पर आकर सांसी बस्ती मुख्य सड़क पर मुड़कर बाईं तरफ के मकानात शामिल कर ऊपर तारागढ़ की तलहटी तक इसमें शिव कॉलोनी पहाडग़ंज का भाग, तारकश की बगीची का भाग सम्मिलित है।
वार्ड नं.-18 (अनु.जाति महिला): अजय नगर, खटीक बस्ती, यूआईटी क्वाटर्स, बाढग़्रस्त कॉलोनी, अजयनगर हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, भगवान गंज, साधु बस्ती, विवेकानंद कॉलोनी, भगवानगंज, रैगर बस्ती का भाग।
अजय नगर तारागढ़ की पहाड़ी की तलहटी में नाले के पास प्लाट नं.257 का बायें लेकर नाले की दीवार के सहारे पूर्व दिशा में चलते हुए बांयी ओर बाढग़्रस्त कॉलोनी कच्ची बस्ती के समस्त मकान लेकर यूआईटी क्वाटर्स व 1/5्र से 1/7 तक के मकानों को बांये लेकर नाले की दीवार के सहारे बांये चलते हुए हाऊसिंग बोर्ड के मकान 1क 32 से 1क 12 तक के समस्त मकाानें केा बांये शामिल कर मकान नं. 1क 3 से 2क 4 क्वालिटी लाइफ स्टोर तक के समस्त मकान विवेकानंद कॉलोनी के समस्त मकान बांये शामिल कर सम्राट टेलर की दुकान को बांये शामिल कर पुराने मेला रोड पर चलते हुए मुख्य भगवान गंज रोड पर रामबाग चौराहे तक बांयी तरफ के समस्त मकानात रामबाग चौराहे से बांयी तरफ  घूमकर बांयी तरफ की रैगर बस्ती को सम्मिलित कर नाले की पुलिया तक बंायी तरफ के मकानात वहां से नाले के सहारे चलते हुए भगवानगंज पहाड़ी पर चलते हुए तारागढ़ पहाड़ी तक समस्त साधु बस्ती अजय नगर कॉलोनी, बाढ़ पीढि़त कॉलोनी, विवेकानंद कॉलोनी सम्मिलित है। 
वार्ड नं.-19 (अनु.जाति): रामगंज का भाग, रेलवे क्वाटर्स, हजारी बाग, पुराना राधा स्वामी सतसंग भवन, रामबाग चौराहा, सांसी बस्ती, संत कंवरराम स्कूल, ईसाई मोहल्ला, पृथ्वीराज नगर, भगवानगंज का भाग।
ब्यावर रोड पर डॉ. सुभाष माहेश्वरी के क्लीनिक से प्रारंभ होरक बांये के समस्त मकान लेते हुए रेलवे कॉलोनी को बांये शामिल करते हुए राठी ऑटोमोबाइल के पीछे दयानंद कॉलोनी के समस्त मकानों को बांये शामि लकरते हुए हजारी बाग के क्षेत्र को बांये लेकर राजकीय महाविद्यलाय के दक्षिण कौने से बांये मुड़कर आशागंज रोड पर चलते हुए रेलवे कॉलोनी के मकाात को बांये लेकर पुरानी मैन लाइन रोड पर बांये घूकर ईसाई मोहल्ला, वाल्मीकि कच्ची बस्ती के मकान बांये शमिल करते हुए रेलवे तक यहां से दीवार के सहारे दांये घूमकर रेलवे कॉलोनी के मकानों को बांये लेकर भगवान गंज के मकानों को दांये छोड़ते हुए रेलवे बाउंड्री के सहारे एस.के.मिश्रा कतक के समस्त मकानों को बांये शामिल करते हुए ब्यावर रोड पर सुभाष माहेश्वरी क्लीनिक तक इसके अतिरिक्त आशागंज मुख्य सड़क से दांये संत कंवरराम स्कूल के पास से होकर सड़क के बांये तरफ के मकानात को शामिल करते हुए सरदार की दुकान से बांये मुड़कर के सामने का भाग सम्मिलित करते हुए पृथ्वीराज नगर की तरफ मुड़कर वाल्मीकि विजय गोयर के मकान को सम्मिलित करते हुए साीधे चलते हुए सांसी बस्ती की मुख्य सड़क पर मुड़कर सांसी बस्ती के सम्पूर्ण मकानात शामिल  करते हुए सीधे रामबाग चौराहे पर स्थित मामेन्टो बीयर बार व केन पार्षद के मकान को सम्मिलित करते हुए बांये तरफ का सम्पूर्ण भाग को लेते हुए भगवानगंज मुख्य सड़क के बांये तरफ का भाग लेते हुए संतकंवर राम स्कूल की दक्षिणी दीवार तक। 
वार्ड नं.-20 (अनु.जाति): गौतम नगर, साधु बस्ती, गुर्जर वास, वाल्मिकी बस्ती, पीएनटी क्वाटर्स, कंजर बस्ती।
रामबाग चौराहे से प्रारंभ होकर स्वर्गीय ज्वाला प्रसाद के बंगले को बांये छोड़कर रेलवे बाउंड्री तक दांयी तरफ के समस्त मकानात गौतम नगर, रोजमल प्रेस बस्ती, रेलवे बाउंड्री के सहारे चलते हुए रोजमल प्रेस वाल्मिकी बस्ती को सम्मिलित कर रामगंज सब्जी मंडी की पुलिया तक दांयी तरफ के समस्त मकानात रामगंज सब्जी की पुलिया से पश्चिम की तरफ मुड़कर सम्पूर्ण वाल्मिकी बस्ती को सम्मिलित कर पीएनटी क्वाटर्स व इसके पास स्थित कंजर बस्ती को सम्मिलित करते हुए सम्पूर्ण गुर्जर वास को लेते हुए भगवान गंज रोड तक दांयी तरफ के मकानात भगवान गंज रोड पर आशागंज की तरफ चलते हुए सार्वजनिक शौचालयों के सामने होते हुए रामबाग चौराहे कतक दांयी तरफ के समस्त मकानात।
वार्ड नं.-21 (सामान्य):- अजय नगर का भाग, फकीरा खेड़ा, सांई बाबा कॉलोनी, सतगुरु कॉलोनी, लोहार बस्ती।
भगवानगंज मुख्य सड़क से अजय नगर मार्ग पर मुडकर नेहरू नगर के समस्त मकानों के बांये शामिल कर अजय नगर टैम्पो स्टैंड पर घूकर क्वालिटी लाइफ स्टोर के सामने के भाग को बांये शामिल कर डॉ. धर्मू लौंगानी की दुकान को बांये लेकर मकान नं. 1 व 12 के सामने से दांये घूमकर नाले की दीवार के सहारे चलते हुए तारागढ़ पहाड़ी की तलहटी पर आकर बांये घूमकर पृथ्वीराज  हाऊस को बांये शामिल कर तारागढ रोड होते हुए क्रेशर मशीन से फकीरा खेड़ा के समस्त मकानात लेते हुए वनविभाग के मकानात लेते हुए बदरुद्दीन की टॉल के आसपास का एरिया व मदरसा होते हुए नवाब भाई की गली तक जिसमें फकीरा खेडा का समस्त भाग, सांई बाबा कॉलोनी, सतगुरु कॉलोनी, लौहार बस्ती के समस्त मकानात सम्मिलित है। 
वार्ड नं.-22(ओबीसी महिला):- रामगंज नई बस्ती, न्यू गोविंद नगर, साकेत नगर, मीणा कॉलोनी, गणेश नगर। 
ब्यावर रोड पुरानीचुंगी चौकी से प्रारंभ होकर डीएवी कॉलेज तरणताल की ओर चलते हुए चौधरी होटल पीएनबी बैंक से होते हुए बालाजी मंदिर से आगे बांये मुड़कर पुलिया पर आकर पुलिया से वाल्मिकी बस्ती की तरफ चलकर बांयी तरफ रामगंज बस्ती का भाग, वहां से वाल्मिकी बस्ती कंजर बस्ती पीएनटी क्वार्टर को छोड़कर रोड पर आगे चलकर सम्पूर्ण मीणा कॉलोनी को छोड़ते हुए भगवानगंज रोड पर बांयी तरफ के मकानात भगवान गंज रोड पर लड़कों कीसरकारी स्कूल के सारमने होते हुए रामगंज थाने तक बांयी तरफ के समस्त मकानात रामगंज थाने से बांये मुड़कर ब्यावर रोड चुंगी तक बांयी तरफ के समस्त मकानात।
वार्ड नं.-23(ओबीसी):- बालकपुरा, एचएमटी, टाउनशिप, जवाहर की नाड़ी, चन्दबरदाई नगर।
राजस्व ग्राम बालक पुरा से प्रारंभ होकर तबीजी फार्म हाऊस के पास रेलसे क्रॉसिंग तक समस्त मकान बांये लेकर फार्म हाऊस को बंाये शामिल कर अजमेर की ओर बांये चलते हुए एचएमटी टाउनशिप तक बांये शामिल कर टाउनशिप की उत्तरी दीवार को बांये लेकर पश्चिमी दीवार पर आकर जवाहर की नाड़ी चन्दबरदाई नगर योजना के समस्त मकानों को बांये शामिल करते हुए पुलिस थाने के सामने जलदाय विभाग की पानी की टंकी तक।
वार्ड नं.-24 (सामान्य):- लाजपतराय मार्केट, सुभाष नगर, कपिल नगर, राजीव नगर। 
रामगंज थाने के सामने से प्रारंभ होकर चन्द्र नगर को सम्मिलित कर आबकारी के सामने होते हुए ब्यावर रोड पुरानी चुंगी चौकी नाके तक दांयी तरफ के मकान चुंगी नाके से रेलवे फाटक क्रॉस करके नारीशाला रोड पर चलते हुए गढ़वाल चक्की के पास नाले के सहारे आगे सुभाष नगर गंली नं. 3 से 12 तक की गलियों में समस्त मकानों को सम्मिलित करते हुए खन्ना स्कूल के आसपास के समस्त क्षेत्र को सम्मिलित कर माइक्रोवे टावर के पास कपिल नगर व राजीव नगर केी समस्त गलियों को सम्मिलित कर सुभाष नगर से आगे अम्बेडकर बस्ती तक समस्त मकानात अम्बेडकर बस्ती से खानपुरा रोड पर आकर पार्षद के कार्यालय से बांयी तरफ मुड़कर नगर निगम के जोशी के मकान होते हुए रेलवे लाइन क्रॉस करके ब्यावर रोड तक दांयी तरफ के समस्त मकानात ब्यावर सब्जी मंडी से बांये मुड़कर चन्दबरदाई रोड तक चन्दबरदाई रोड पर आगे चलकर रामगंज थाने के सामने तक दांयी तरफ के समस्त मकानात।
वार्ड नं.-25 (सामान्य):- खानपुरा चिश्ती नगर, संजय नगर, ब्यावर रोड के बांई तरफ का भाग, रैगर मोहल्ला, सुंदर नगर। 
अम्बेडकर भवन से प्रारंभ होकर चिश्ती नगर, खानपुरा तालाब तक सम्पूर्ण खानपुुरा गांव को सम्मिलित करते हुएदौराई रेलवे क्वार्टर को सम्मिलित कर एचएमटी रोड तक एचएमटी रोड से एचएमटी के सामने होकर रेलवे क्रॉसिंग तक दांयी तरफ के समस्त मकानात जिनमें संजय नगर, सुंदर नगर का भाग सम्मिलित है, रेलवे लाइन के सहारे चलते हुए सत्यनारायण जोशी के मकान से पुन: सुंदर नगर होते हुए व पार्षद कार्यालय होते हुए अम्बेडकर भवन तक दांयी तरफ के समस्त मकानात।
वार्ड नं.-26 (सामान्य महिला):- अशोक नगर का भाग, विज्ञान नगर का भाग, आदर्श नगर रेलवे स्टेशन, पंचवटी कॉलोनी, परबतपुरा, अर्जुनलाल सेठी नगर, खानपुरा तालाब का भाग।
नारीशाला रोड पर वाटर वक्र्स के कार्यालय कीपूर्व की तरफ की गली से प्रारंभ होकर नारीशाला रोड के दांयी तरफ गली नं. 11 से 15 तक के समस्त मकानों को सम्मिलित करते हुए खानपुरा एसटीपी को सम्मिलित करते हुए रेलवे क्रॉसिंग तक दांयी तरफ के समस्त मकानात विज्ञान नगर का भाग सम्मिलित रेलवे क्रॉसिंग से नसीराबाद रोड तक दांयी व बांयी तरफ के मकानात नसीराबाद रोड, परबतपुरा चौराहे की तरफ चलते हुए परबतपुरा सम्पूर्ण को सम्मिलित करते हुए परबतपुरा चौराहे तक दांयी तरफ के मकानात परबतपुरा चौराहे से अर्जुन लाल सेठी नगर कॉलोनी नगर निगम सीमा व खानपुरा तालाब की सीमा को छूते हुए नारीशाला रोड पर वाटर वक्र्स के कार्यालय के पास से दांयी तरफ के समस्त मकानात।
वार्ड नं.-27(सामान्य महिला):- माइंस ब्यूरो, इंडस्ट्रीयल एरिया, जयपुर बाइपास, रोडवेज वर्कशॉप, माखुपुरा, इंजीनियरिंग कॉलेज। 
नसीराबाद रोड पर डीएवी शताब्दी स्कूल की दीवार के पास दुकान को बांये लेकर झड़ीशाह बाबा की दरगाह, खान ब्यूरो से परबतपुरा चौराहा पर आकर जयपुर रोड पर सेंदरिया गांव की आवासीय इंडस्ट्रीयल एरिया के सभी मकानों को बांये शामिल करते हुए परबतपुरा चौराहे से दांंये मकानों को बांये शामिल करते हुए परबतपुरा चौराहे से दांये ब्यावर रोड पर घूम कर रोडवेज कार्यशाला माखुपुरा आईटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज से बांये शामिल कर ब्यावर रोड रेलवे क्रॉसिंग तक मकानों को बांये शामिल करते हुए रेलवे लाइन जो नसीराबाद की ओर जाती है, नगर परिषद सीमा के समस्त मकानों को बांये लेकर परिषद सीमा जो हटूंडी पास के मिलान बिन्दू तक। 
वार्ड नं.-28(ओबीसी महिला):- बालपुरा आदर्शनगर, खनिज नगर, आईबीएम कॉलोनी, कपूर की बगीची, पृथ्वीराज नगर एवं शालीमार कॉलोनी का भाग सम्मिलित है। 
नसीराबाद रोड पर डीएवी शताब्दी को शामिल करते हुए पूर्व दिशा की ओर आदर्श नगर पहाड़ी की तलहटी से चलते हुए बालूपुरा ग्राम के समस्त मकानों को शामिल कर हताई के पास से वापस आदर्श नगर की ओर मुड़ते हुए बांये चलते हुए खनिज नगर आईबीएम कॉलोनी, केसरी कॉलोनी को दांये छोड़ते हुए बालुपुरा रोड से नसीराबाद के संगम से बंाये चलते हुए माधवद्वार से नसीराबाद रोड के दोनों और का भाग बिहारीगंज चौराहे तक बांए लेते हुए वापस प्रेरणा हॉस्टल से बांये चलते हुए पुन: शताब्दी स्कूल के मिलान बिन्दू तक इसमें कपूर की बगीची शालीमार कॉलोनी, पृथ्वीराज नगर एवं आदर्श नगर का सम्पूर्ण भाग सम्मिलित है। 
वार्ड नं.-29(ओबीसी) :- सुभाष नगर का भाग, अशोक विहार कॉलोनी, अशोक नगर का भाग, गढीमालियान काभाग, रामगंज रेलवे कॉलोनी का भाग, रामगंज का भाग, पंचशील का भाग व डीएवी कॉलेज का भाग, शक्ति नगर।
ऑल सेंट स्कूल के सामने ब्यावर रोड से प्रारंभ होकर जोंस गंज रेलवे क्रॉसिंग तक दांयी तरफ के समस्त मकानात रेलवे क्रॉसिंग से रेलवे लाइन के सहारे चलते हुए ब्यावर रोड की ओर रामगंज गुरुद्वारा से आगे चलते हुए मामा कीहोटल सेआगे चलते हुए जीआरपी लइन, पंचशील कॉलोनी, खादी ग्राम उद्योग की गली को शामिल करते हुए बांयी तरफ के समस्त मकानों को लेते हुए डीएवी कॉलेज के दक्षिणकी तरफ रेलवे क्रॉसिंग तकदांयी तरफ के समस्त मकानात क्रॉसिंग से नारीशाला रोड परचलते हुए बांयी तरफ अशोक विहार कॉलोनी, अशोक नगर की गलियों को तथा दांयी तरफ सुभाष नगर की गली नं. 1 व 2 को सम्मिलित कर गढ़वाल चक्की के पास तक गढ़वाल चक्की से खानपुरा रोड पुलिया के सहारे चलते हुए वाटर वक्र्स कार्यालय पूर्व की तरफ नारीशाला रोड के मिलान बिन्दू तक सुभाष नगर का भाग नारीशाल रोड से गढ़ी मालियान आगे चलते हुए रेलवे ब्रिज तक बांयी तरफ के समस्त मकानात गढीमालियान का भाग रेलवे ब्रिज से रेलवे लाइन के सहारे होते हुए जोंस गंज फाटक होते हुए ब्यावर रोड पर ऑल सेंट स्कूल के सामने तक दांयी तरफ के मकानात। 
वार्ड नं.-30 (सामान्य महिला):- लोको कारखाना, कैरिज कारखाना, रेलवे पावर हाऊस, जोंसगंज का भाग, गढीमालियान का भाग, अशोक नगर का भाग, रेलवे क्वाटर्स।
अलवर गेट चौराहे से प्रारंभ होकर मार्टिंडल ब्रिज होते हुए गर्वमेंट कॉलेज चौराहे तक बांयी तरफ के समस्त मकानात रेलवे क्वाटर्स गर्वमेंट कॉलेज चौराहे से रेलवे अस्पताल से होते हुए ऑल सेंट स्कूल से बांयी तरफ मुड़कर रेलवे क्रॉसिंग तक बांयी तरफ के समस्त मकानात रेलवे क्रॉसिंग से गढीमालियान रोड पर चलकर पूर्व पार्षद अजय तैंगोर से होते हुए ईंटों के भट्टों से होते हुए रेलवे लाइन तक दांयी व बांयी तरफ के मकानात रेलवे लाइन से गढी मालियान रोड पर  चलकर वाटर वक्र्स के कार्यालय के सामने नारीशाला रोड के मिलान बिन्दू तक बांयी तरफ के समस्त मकानात गढी मालियान कच्ची बस्ती के समस्त मकानातों को सम्मिलित कर नारीशाला रोड पर चलते हुए स्कैप चैनल तक स्केप चैनल से रेलवे लाइन रेलवे लाइन के सहारे जोंसगंज रेलवे क्रॉसिंग कारखाने के सहारे चलकर नसीराबाद रोड पर अलवर गेट चौराहे तक बांयी तरफ के समस्त मकानात। 
वार्ड नं.-31 (सामान्य महिला):- बालूपुरा रोड से प्रारंभ, खानिज नगर, आईबीएम कॉलोनी, बिहारी गंज, रेलवे ओवर ब्रिज, गोआ कॉलोनी का भाग, अंगिरा नगर। 
नसीराबाद रोड पर बालूपुरा रोड पर चलते हुए खनिज नगर आईबीएम कॉलोनी व केसरी कॉलोनी को सम्मिलित करते हुए मदार दौराई रेलवे लाइन तक बांयी तरफ के मकानात रेलवे लाइन के सहारे मुख्य नसीराबाद रोड की तरफ चलते हुए (मनुहार गार्डन वाली गली) गंगाराम ड्राइवर के मकान से गली नं.3 बिहारी गंज की तरफ चलते हुए खंडेलवाल जनरल स्टोर तक बिहारीगंज बांयी तरफ के समस्त मकान खंडेलवाल जनरल स्टोर से मुख्य सड़क परआगे चलते हुए भटनागर के मकान होते हुए पांचू हलवाई की दुकान तक बांयी तरफ के मकानात पांच हलवाई की दुकान से गोवा कॉलोनी के बांये भाग को सम्मिलित करते हुए गैस गोदाम के पास होते हुए मुख्य नसीराबाद रोड पर सैनी स्वीट्स की दुकान तब बांयी तरफ के मकानात वहां से बांयी नसीराबाद रोड पर चलते हुए जांगिड़ बैंक सम्पूर्ण अंगिरा हरलाल की चक्की के चौराहे को पार करते बांयी ओर कब्रिस्तान सात पीपली बालाजी मंदिर से आगे मनुहार गार्डन से रेलवे पुलिया क्रॉस कर वुड होम फर्नीचर एमआरएफ टायर एवं मुकुंद गार्डन लेते हुए बालूपुरा रोड के मिलान बिंदू तक दोनों ओर का भाग को सम्मिलित करते हुए समस्त मकानात। 
वार्ड नं.-32 (अनु.जाति महिला):- भजनगंज का भाग, गोवा कॉलोनी का भाग, उदयगंज सम्पूर्ण, हरिओम मार्ग, राजनगर, धोलाभाटा रोड, संत लीला शाह कॉलोनी, सरस्वती नगर, मेयो लिंक रोड का भाग। 
नौ नम्बर पैट्रोल पम्प पर सांई जूस सेंटर की दुकान से प्रारंभ होकर पार्षद सोनल मौर्य के मकान के पास से गुला निकेतन से चलते हुए पूर्व पार्षद प्रमोद जावटिया के मान तक बांयी तरफ के मकानात वहां से बांयी मुड़कर शिव मंदिर सर्किल का सम्पूर्ण भाग लेते हुए गणपति मेडिकल के पास से बांये चलते हुए श्री एनडी कपूर के मकान से सीधे धानाडी चौराहे पर भी प्रभु की वेल्डिंग फैक्ट्री से सीधे चलते हुए पानी की टंकी तक बंायी तरफ के समस्त मकानात पानी की टंकी से बांये मुड़कर धारीवाल फर्नीचर हिना गार्डन, मीनाक्षी वाटिका से सीधे चलते हुए सरस्वती नगर की गलियों को सम्मिलित करते हुए मेयो लिंक रोड पर बांये मुड़कर भट्टाचर्च कम्पाउंड से होली फेमिली के सामने बुद्धा की चक्की से ब्राइट चिल्ड्रन एकेडमी पारस कोठी से तामड़ा हाऊस मालियान स्कूल चलते हुए सांई जूस सेंटर तक बांयी तरफ के मकानात। 
वार्ड नं.-33 (अनु.जाति महिला):- अशोक नगर भट्टा का भाग, सुनहरी कॉलोनी, गुर्जर धरती का भाग, नूनकरण का अहाता, रामलीला का बाड़ा, बालूपुरा रोड, नगरा, प्रकाश रोड, गोपाल गंज का भाग, बैरवा बस्ती, मेयो लिंक रोड का भाग। 
अशोक नगर भट्टा के सामने सुनहरी कॉलोनी शंकर शिव मंदिर गुर्जर धरती का भाग, केडीएवी स्कल, नूनकरण का अहाता, रामलीला का बाड़ा, बालूपुरा रोड नगरा, प्रकाश रोड, गोपाल गंज का भाग, शांति मार्केट से नाला तक, आनासागर स्केप चैनल के बांये रफ श्री माथुर का मकान,नानकी भवन से बांये तरफ चलते हुए अशोक नगर भट्टा के सामने बांये तरफ के समस्त मकानों को शामिल करते हुए शिव मंदिर तक वहां से आनासागर स्केप चैनल को पार करते हुए बांये तरफ के समस्त मकान को शामिल करते हुए केडीएवी स्कूल व बांये की तरफ श्री जगदीश सोनी के मकान तक, व बांये तरफ समस्त मकानों को शामिल करते हुए नूनकरण का अहाता, बैरवा बस्ती, रामलीला का बाड़ा, बालूपुरा रोड बायें से दांये समस्त मकानों को शामिल करते हुए नसीराबाद मुख्य मार्ग कुलदीप सिंह के मकान तक वहां से बांये तरफ समस्त गलियों को शामिल करते हुए श्री सीता राम सोनी के मकानको शामिल करते हुए एचबी फर्नीचर तक वहां से बांये तरफ समस्त गलियों के मकानों को शामिल करते हुए नौ नम्बर पेट्रोल पम्प से बांये मुड़ते हुए मेयो लिंक रोड परचलते हुए मातृ छाया गैस एजेंसी से बांये चलते हुए मेयो लिंक रोड पर बांये तरफ के समस्त मकानों को शामिल करते हुए श्री नाग साहब के मकान तक आगे प्रकाश रोड आनासागर स्केप चैनल तक। 
वार्ड नं.-34 (अनु.जाति महिला):- झलकारी नगर, सेंट पॉल स्कूल का भाग, गुर्जर धरती का भाग, वाल्मिकी बस्ती, राबडिय़ा मोहल्ला, अशोक नगर, मेया कॉलेज अशोक नगर भट्टा का भाग।
अलवर गेट पर जीवन बीमा निगम, झलकारी नगर, सेंट पॉल स्कूल, गुर्जर धरती का भाग, वाल्मिकी बस्ती, राबडिय़ा मोहल्ला, अशोक नगर, मेयो गल्र्स स्कूल, संत फ्रांसिस स्कूल बाउंड्री के सहारे झलकारी नगर गुर्जर धरती को लेते हुए आनासागर स्केप चैनल पारकर बांये तरफ होते हुए अशोक नगर भट्टा होते हुए मेयो लिंक रोड पर डॉ. पोरवाल के मकानसे होते हुए मेयो गल्र्स कॉलेज से जीवन बीमा मंडल कार्यालय तक का भाग। 
वार्ड नं.-35 (अनु.जाति):- अलवरगेट का भाग, जादूगर बस्ती, मयूर कॉलोनी, लक्ष्मण चौक, दादाबाई क्वाटर्स, आर्य नगर, लोकसगंज।
अलवर गेट चौराहे से अलवर गेट थाने के सामने से होते हुए मेयो कॉलेज के गेट के सामने तक बांयी तरफ के समस्त मकानात जिसमें जोगेन्द्र सिंह दुआ पूर्व पार्षद, जादूगर बस्ती मयूर कॉलोनी को सम्मिलित कर मेया कॉलेज के गेट के सामने से मुख्य सड़क पर चलते हुए राजा साइकिल चौराहे पर पेट्रोल पम्प के पास तक बांयी तरफ के समस्त मकानात पेट्रोल पम्प से श्रीनगर रोड पर चलते हुए स्केप चैनल पुलिया पार कर मृदंग सिनेमा के सामने होते हुए मर्टिंडल ब्रिज तक बांयी तरफ के समस्त मकानात मर्टिंडलब्रिज से पुराना अजंता सिनेमा टॉकीज होते हुए नसीराबाद रोड पर सेंटमेरी स्कूल होते हुए अलवर गेट चौराहे तक बांयी तरफ के समस्त मकानात। 
वार्ड नं.-36(सामान्य):- बिहारी गंज का भाग, शृंगार चंवरी, तानाजी नगर, भजनगंज का भाग, धाननाड़ी का भाग, पूजा मार्ग विजय सिंह पथिक, गुरुनानक कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी। 
दौराई मदार रेलवे लाइन के पासश्री गंगाराम ड्राइवर के मकानके सामने श्री नरेश कुमार ट्रेक सूट वाला के मकान से प्रारंभ होकर रेलवे लाइन के सहारे चलते हुए धाननाड़ी रेलवे क्रॉसिंग फाटक दोनों ओर के मकान लेते हुए वहां से रेल पटरी के सहारे चलते हुएबांयी और के खेतों के साथ-साथ धोलाभाटा रेलवे फाटक तक दोनों ओर के मकानों को सम्मिलित कर बांये मुड़ते हुए बांयी ओर का भाग लेते हुए घोसी मार्बल से पूजा मार्ग का समस्त क्षेत्र सम्मिलित करते हुए बांयी और गुरुनानक कॉलोनी को सम्मिलित करते हुए पानी की टंकी से पहले मुड़कर बांयी ओर प्रोफेसर कॉलोनी से धाननाड़ी चौराहा (माताजी मंदिर) के संगम तक बांयी तरफ के मकानात लेते हुए माताजी का मंदिर से विकास मार्ग आर.के.पुरम की गलियों के राधिका विला चलते हुए श्री खेम चंद की दुकानों से शिव मंदिर सर्किल के पास बी.डी.शर्मा के मकान से नंदनी कलेक्शन की दुकान से तंवर बिल्डिंग से बांये बिहारीगंज मुख्य सड़क पर चलते हुए श्री रामलाल डागोरिया के मकान से बिहारीगंज गली नम्बर 3 के मिलानबिंदू तक बांयी तरफ के मकानात वहां से बांये मुड़कर आगे बिहारीगंज गली नं. 3 में चलते हुए नरेश कुमार के मकान तक बांयी तरफ के मकानात से मिलान बिन्दू तक। 
वार्ड नं.-37 (अनु.जाति महिला):- धोलाभाटा का भाग, नागबाई, गणेशनगर, गहलोतों की डूंगरी, गणेश नगर।
रेलवे क्रॉसिंग धोलाभाटा से प्रारंभहोकर रेलवे लाइन के साहरे चलते हुए सेंट जोसफ बाल निकेतन स्कूल तक बांयीतरफ के समस्त मकानात वहां से वापस बंद रास्तें की गलियों को लेते हुए मुकेश कटारिया के मकान से बांये चलते हुए श्नि मंदिर तक बांयी तरफ के समस्त मकानात शनि मंदिर से सम्पूर्ण धोलाभाटा की यूआईटी व हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी को सम्मिलित करते हुए लक्ष्मी गार्डन के सामने से आगे चलते ुए श्री हीरालाल पूनमचंद मारोठिया के मकानतक बांयी तरफ के मकानात वहां से चलते हुए राजू पट्टी वाले तक बांयी तरफ के मकानात राजू पट्टी वाले से पावर हाऊस के सामने से मेयो लिंक रोड पर बांये और चारभुजा मंदिर से भार्गव बिल्डिंग की पुलिया को पार करते हुए कुट्टी की टाल तक बांयी तरफ के मकानात कुट्टी की टाल से बांये मुड़कर धोलाभाटा रोड परचलते हुए धोलाभाटा रेलवे क्रॉसिंग तक बांयी तरफ के समस्त मकानात। 
वार्ड नं.-38 (अनु.जाति):- जगदम्बा कॉलोनी, नया घर गुलाबबाड़ी, लक्ष्मीनगर, धोलाभाटा का भाग, कृष्णा कॉलोनी का भाग। 
कल्याणीपुरा रेलवे क्रॉसिंग से प्रारंभ होकर तेजाजी के देवली की तरफ चलते हुए बांयी तरफ के मकानात जिसमें जगदम्बा कॉलोनी नयाघर गुलाबबाड़ी को लेते हुए तेजाजी की देलवी तक बांयी तरफ के समस्त मकानात तेजाजी की देवली से बांये मुड़कर राजू पट्टी वाले की दुकान तक दांयी तथा बांयी तरफ के समस्त् मकानात राजू पट्टी वाले से बांये मुड़कर पूनमचंद मारोठिया के मकान के सामने से होते हुए लक्ष्मीबाई नगर को सम्मिलित करते हुए यूआईटी कॉलोनी व हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी को छोड़ते हुए शनि मंदिर से बांयी तरफ मुड़कर श्री मुकेश कटारिया के मकान से बांये मुड़ते हुए सेंट जोसफ बाल निकेतन स्कूल तक बांयी तरफ के समस्त मकान व बंद गलियों के मकान सम्मिलित करते हुए रेलवे लाइन तक रेलवे लाइन के सहारे कच्चे रास्ते से चलते हुए कल्याणीपुरा रेलवे फाटक तक बांयी तरफ के समस्त मकानात। 
वार्ड नं.-39 (अनु.जाति):- विराट नगर, शिव कॉलोनी, गुर्जरों का बेरा, कल्याणीपुरा गांव, रामदेव विहार कॉलोनी, दानमल माथुर कॉलोनी, गुलाबबाड़ी का भाग। 
कल्याणीपुरा फाटक से प्रारंभ होकर रेलवे लाइन के सहारे दक्षिण की तरफ चलते हुए धोलाभाटा रेलवे क्रॉसिंग तक बांयी तरफ का भाग वहां से काली चाट मंदिर को लेते हुए विराट नगर, शिव कॉलोनी, रामदेव मंदिर समस्त भाग, गुर्जरों का वेरा निगम सीमा में आने वाला कल्याणीपुरा क्षेत्र को सम्मिलित करते हुए डीएफसी नाला फाटक होते हुए रामदेव विहार कॉलोनी को सम्मिलित करते हुए व सम्पूर्ण दानमल माथुर कॉलोनी को सम्मिलित करते हुए राजा कोठी  स्कूल की पूर्वी साइड की भुजा को छूते हुए सड़क के सहारे कल्याणीपुरा रोड के मिलान बिन्दू तक बांयी तरफ के मकानात वहां से बांये मुड़कर कल्याणीपुरा फाटक तक बांयी तरफ के समस्त मकानात। 
वार्ड नं.-40(सामान्य):- मेयो कॉलेज का सम्पूर्ण भाग, ब्रज विहार कॉलोनी, बैरवा बस्ती, मिस्त्री मोहल्ला, गुलाब बाड़ी काभाग।
राजा साइकिल चौराहे से प्रारंभ होकर मेयो कॉलेज को सम्मिलित करते हुए मेयो कॉलेज की दीवार के सहारे चलते हुए नया घर की बस्ती को छोड़ते हुए तेजाजी की देवली तक तेजाजी की देवली से राजा कोठी स्कूल की तरफ चलकर दांयी व बांयी तरफ के मकानात लेते हुए राजा कोठी स्कूल तक राजाकोठी स्कूल से धानमल माथुर व रामदेव विहार कॉलोनी को छोड़ते हुए रेलवे लाइन तक रेलवे लाइन के सहारे चलते हुए मिस्त्री मोहल्ला गुलाबबाड़ी को सम्मिलित करते हुए गुलाबबाड़ी फाटक तक बांयी तरफ के समस्त मकानात गुलाबबाड़ी फाटक से ओवर ब्रिज होते हुए राजा साइकिल चौराहे तक बांयी तरफ के मकानात। 
वार्ड नं.-41 (अनु.जनजाति):- शक्तिनगर, मदार रेलवे कॉलोनी, नेहरू नगर, विनायक नगर, ज्ञानोदय कॉलोनी, जेएनयूआरएम क्वाटर्स, रावतों की पोल। 
शक्ति नगर पुरानी चुंगी चौकी (जैन मंदिर) रेलवे लाइन के पास आरडी शर्मा की चक्की से प्रारंभ होकर मदार रोड के दांई ओर के शिकलीगर बस्ती, आरएसईबी कॉलोनी, मदार रेलवे स्टेशन, विनायक नगर निबोली ढाणी होते हुए वाल्मिकी बस्ती, हरिओम नगर, क्रिश्चियन कॉलोनी, राजा आश्रम, इन्द्रा नगर को सम्मिलित करते हुए आगे ज्ञानोदय कॉलोनी मुख्य श्रीनगर रोड नेहरू नगर सम्पूर्ण जेएनयूआरएम कॉलोनी, रावतों की पोल होते हुए कल्याणीपुरा रोड के दांयी ओर का भाग डीएफसी नाला फाटक होते हुए रामदेव विहार कॉलोनी को छोड़ते हुए गहलोत सदन से शक्ति नगर रेलवे लइन आर.डी.शर्मा की चक्की तक। 
वार्ड नं.-42(ओबीसी महिला) :- नाका मदार कॉलोनी, एमडी कॉलोनी मधुवन कॉलोनी बैंक कॉलोनी गांधी नगर, माधव नगर, जेपी नगर। 
सीआरपीएफ क्वाटरों के पीछे से एकता नगर को लेते हुए गुलाबबाड़ी फाटक तक गुलाबबाड़ी फाटक से रेलवे लाइन के सहारे बैंक कॉलोनी को सम्मिलित कर शक्ति नगर को छोड़ते हुए जैन मंदिर के पास से मदार रोड बांयी तरफ का भाग विद्युत पावर ग्रिड एच.बी.नगर, मधाव कॉलोनी को सम्मिलित कर मदार टैम्पो स्टैंड तक मदार टैम्पो स्टैंड से जेपी नगर को लेते हुए मदारपुरा की सीमा तक सम्पूर्ण क्षेत्र जेपी नगर से एमडी कॉलोनी गांधी नगर, मधुवन कॉलोनी को लेते हुए मदार पहाड़ी के ढलान का हिस्सा लेते हुए एकता नगर तक।
वार्ड नं.-43(सामान्य):- गुलाबशाह का तकिया, चूना भट्टा, मेघवंशी बस्ती, साधु बस्ती, शिवनगर, सुभाष कॉलोनी, सिंधी तोपदड़ा, माची बस्ती, डीआरएम कार्यालय, जीएलओ कॉलोनी, रोडवेज बस स्टैंड, तोपदड़ा फाटक रेलवे स्टेशन।
पाल बीसला अंधेरी पुलिया से प्रारंभ होकर चूना भट्टा तिराहे तक बांयाी तरफ के समस्त मकानात (गुलाबशाह का तकिया) चूना भट्टा तिराहे से दांयी तरफ मुड़कर तोपदड़ा ग्राउंड की तरफ चलते हुए स्केप चैनल तक बांयी तरफ के मकानात (मेघवंशी बस्ती, साधु बस्ती, शिवनगर, सुभाष कॉलोनी, इंदौान भवन) पुलिया पर बांयाी तरफ मुड़कर स्केप चैनल के सहारे चलते हुए वीर कुमार सर्किल होते हुए तोपदड़ा पुलिया तक बांयी तरफ के समस्त मकानात कुंडेश्वर महादेव की पुलिया से दांयी तरफ मुड़कर सिंधी तोपदड़ा मोची बस्ती को सम्मिलित करते हुए तोपदड़ा स्कूल के सामने से वीर कुमार मार्ग के संगम से सिस्टम टेक्निक के स्कूल के सामने से दाादबाड़ी पुलिया के संगम से ऑफिसर क्लब को शामिल करते हुए बांये हाथ के समस्त रेलवे क्वाटर्स लेते हुए राजा साइकिल सर्किल से बांये मुड़कर रेलवे ओवर ब्रिज से होते हुए सीआरपीएफ ग्राउंड के सामने के समस्त क्वाटर्स रेलवे फाटक पुलिया से कुंदन नगर चौराहे के बांयी तरफ के समस्त मकानात आगे जम्मू की होटल से रोडवेज बस स्टैंड की पूर्वी दीवार से बांये कचहरी रोड पर मुड़कर कचहरी रोड पर गांधी भवन चौराहा होते हुए स्टेशन रोड पर अंधेर पुलिया तक बांयी तरफ के समस्त मकानात वहां से रेलवे स्टेशन को सम्मिलित करते हुए बीसला पाल अंधेरी पुलिया तक। 
वार्ड नं.-44(ओबीसी महिला):- मार्टिंडल ब्रिज, श्री नगर रोड, पाल बीसला, भगवानपुरा, विनय नगर, दादाबाड़ी, राजा साइकिल चौराहा, पटेल नगर, ज्योति नगर, अम्बावड़ी, चिमौली का बाड़ा। 
स्टेशन रोड पर अंधेरी पुलिया की दक्षिणी दीवार से प्रारंभ कर पोरवाल ऑप्टीकल्स से बांये बाटा की दुकान से अंधेरी पुलिया पर आकर श्रीनगर रोड के रेलवे क्वाटर्स व पाल बीसला रोड के संगम से राजा साइकिल चौराहे के संगम से बांये फेजर रोड पर मुड़कर रेलवे क्वाटर्स को शामिल कर मजार से दादाबाड़ी पुलिया से बांये सिस्टम टैक्निकल छात्रावास से स्व.वीर कुमार मार्ग के संगम से बांये मुड़कर कार्यालय सहायक निदेशक व तोपदड़ा स्कूल को शामिल कर कुंडेश्वर महादेव की पुलिया की दक्षिणी दीवार से नाले की पूर्वी दीवार होते हुए इंदौरा भवन पुलिया पर आकर दांये मुड़कर बेकरी के सामने के समस्त मकानात शामिलकर चूना भट्टा तिराहे से बांये मुड़कर देशी शराब के ठेेके से पुलिया पर आकर माथुर के भट्टे से पटेल नगर को शामिल कर गुजराती भट्टे से मस्जिद को बांये शामिल कर अंधेरी पुलिया के सामने शिव मंदिर से बांये अंधेरी पुलिया की दीवार मिलान बिन्दू से दांये को लेकर पुलिया से स्टेशन रोड तक का भाग। 
वार्ड नं.-45(सामान्य):- मिशन कम्पाउंड, कुंदन नग, विष्णु हिल टाउन, मदार टेकरी का भाग, फ्रेजर रोड का भाग। 
सेंट्रल जेल को छोड़कर जेल के दक्षिणी कॉर्नर से प्रारंभ होकर सेंशन कोर्ट के सामने होते हुए सर्किल से बांयी तरफ मुड़ते हुए मिशन कम्पाउंड को शामिल करते हुए (छावनी क्षेत्र पलटन बाजार को छोड़ते हुए) जम्मू की होटल के सामने लोढ़ा हाऊस को शामिल करते हुए कुंदन नगर चौराहा होते हुए सीआरपीएफएफ ब्रिज तक बांयी तरफ कुंदन नगर के समस्त मकानात ब्रिज के पास से सरस्वती स्कूल की तरफ कंटीले तारों के सहारे चलते हुए सरस्वती स्कूल कालू की ढाणी विष्णु हिल टाउन के समस्त मकानों को शामिल करते हुए पहाड़ी मदार टेकरी तक मदार टेकरी से पहाड़ी होते हुए सेंट्रल जेल तक बांयी तरफ के समस्त मकानात सीआरपीएफ क्वार्टर छावनी क्षेत्र पलटन बाजार को छोड़ते हुए। 
वार्ड नं.-46(सामान्य महिला):- भोपो का बाड़ा का भाग, मेघवंशी गली, पवनसूत कॉलोनी, टीटी कॉलेज, इंद्रा कॉलोनी का भाग, सम्पूर्ण घूघरा बस्ती, हर्ष विहार कॉलोनी, चाचियों की ढाणी, बंदियां गांव, काकडदा भूणाबांय गांव।
लोहाखान शमशान को पीछे से भोपो का बाड़ा शिव मंदिर तक भोपों का बाड़ा वाल्मिकी बस्ती मेघवंशी गली भोपो का बाड़ा को सम्मिलित करते हुए बांयी तरफ के समस्त मकानात शिव मंदिर से मुख्य सड़क पर आगे चलते हुए बांयी तरफ के भोपो का बाड़ा बस्ती पवनसूत कॉलोनी को सम्मिलित करते हुए जयपुर रोड तक बांयी तरफ के मकानात वहां से टीटी कॉलेज सरकारी क्वार्टरों को छोड़कर इनके पीछे स्थित इन्द्रा कॉलोनी, घूघरा घाटी कच्ची बस्ती, चाचियों की ढाणी, हर्ष विहार कॉलोनी, बंदिया गांव, सम्पूर्ण काकड़दा भूणाबाय गांव को सम्मिलित कर यूनिवर्सिटी तिराहे पर रेलवे लाइन तक नगर निगम सीमा का भाग। 
वार्ड नं.-47(सामान्य):- पीलीखान लोहाखान, प्रताप नगर।
लोहागल रोड पर पुलिस चौकी के सामने नगर निगम सीमा से प्रारंभ होकर पशुचिकित्सालय होते हुए कुक्कट शाला तक बांयी तरफ के समस्त मकानात कुक्कट शाला से बांयी तरफ मुड़कर मुख्य सड़क पर आगे चलते हुए सम्पूर्ण पीली खान को सम्मिलित करते हुए लोहाखान टैम्पो स्टैंड व जेलर वाली गली होते हुए सम्पूर्ण लोहाखान सम्पूर्ण प्रताप नगर को सम्मिलित करते हुए लोहाखान श्मशान के पीछे के भाग को सम्मिलित कर पहाड़ी के सहारे लोहाखान, पीलीखान होते हुए नगर निगम सीमा तक बांयी तरफ के समस्त मकानात। 
वार्ड नं.-48(ओबीसी):- जटिया हिल्स, दाता नगर, ओम नगर, हरी नगर, शास्त्री नगर, शास्त्री नगर विस्तार।
लोहागल रोड पर शास्त्री नगर पुलिस चौकी से प्रारंभ होकर शहर की तरफ चलते हुए ममता मिष्ठान भंडार के सामने से होते हुए अतुल शर्मा के मकान तक दांयी तरफ के समस्त मकानात, अतुल शर्मा के मकान से दांई तरफ मुड़कर रैम्बल रोड पर चर्च के सामने होते हुए शिवमंदिर तक दांयी तरफ के समस्त मकानात, शिव मंदिर से दांयी तरफ मुड़कर श्याम पहलवान के सामने की लगी में होते हुए पहाड़ी तक दांयी तरफ के समस्त मकान, पहाड़ी से जटया हिल्स, दातानगर ओम नगर हरी नगर, शास्त्री नगर व शास्त्री नगर विस्तार के समस्त मकानों को सम्मिलित करते हुए नगर निगम की सीमा तक। 
वार्ड नं.-49 (सामान्य):- सोफिया गल्र्स स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) भोपो का बाड़ा का भाग, पुलिस लाइन क्वार्टर, सर्वेश्वर नगर, पुलिस लाइन क्षेत्र का भाग, सोफिया गल्र्स कॉलेज, इंद्राकॉलोनी का भाग, मीरशाह अली सरकारी क्वार्टस।
जयपुर रोड पर टीटी कॉलेज के सामने विशाल मेगा मार्ट से प्रारंभ होकर सोफिया स्कूल को सम्मिलित करा भोपो का बाड़ा चौराहे तक बांयी तरफ का भाग वहां से आगे चलकर मीठा कुआ की गली, पुलिस लाइन क्वार्टर को सम्मिलित कर लोहाखान टैम्पो स्टैंड तक बांयी तरफ का भाग वहां से आगे चलकर सर्वेश्वर नगर को सम्मिलित करके शास्त्री नगर चुंगी चौकी तक बांयी तरफ का भाग, वहां से आगे बांयी तरफ मुड़कर जैर मंदिर व सुरेश गर्ग के मकान के सारमने होते हुए पुलिसलाइन चौराह ेतक बांयी तरफ के मकानात वहां के बांयी तरफ मुड़कर सेंट्रल जेल को छोड़कर सिविल लाइन थाना, सोफिया कॉलेज व इसके पीछे इन्द्रा कॉलोनी, मीरशाह अली सरकारी क्वार्टरों को सम्मिलित कर जयपुर रोड विशाल मेगा मार्ट के सामने तक। 
वार्ड नं.-50 (सामान्य महिला):- सम्पूर्ण जवाहर नगर सम्पूर्ण सिविल लाइन, कायस्थ मंडल कार्यालय के आसपास का क्षेत्र, पुलिस लाइन का क्षेत्र।
महेन्द्र की दुकान से प्रारंभ होकर कनक गार्डन के सामने होते हुए सम्पूर्ण जवाहर रंगमंच के सामने होते हुए सावित्री स्कूल तिराहे तक बांयी तरफ के मकानात वहां से बांयी तरफ मुड़कर सम्पूर्ण सिविल लाइन क्षेत्र को लेते हुए होटल खादिम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने होते हुए अम्बेडकर सर्किल तकबांयी तरफ के मकानात वहां से बांयी तरफ मुड़कर सिंचाई विभाग कार्यालय संभागीय आयुक्त कार्यालय होते हुए बोर्ड ऑफिस से पहले तिराहे तक बांयी तरफ के समस्त मकानात तिराह ेसे सेंट्रल जेल को सम्मिलि कर वापस तिराहे पर आकर तिराहे से पुलिस लाइन चौराहे तक बांयी तरफ के मकानात पुलिस लाइन से चुंगी चौकी शास्त्री नगर की तरफ चलते हुए लोहागल रोड पर महेन्द्र भाटी की दुकान तक बांयी तरफ के समस्त मकानात।
वार्ड नं.-51 (ओबीसी):- इंडिया मोटर्स चौराहे का भाग, ब्रह्मपुरी, हाथी भाटा, नसियां केसर बाग पुलिस चौकी, मेडिकल कॉलेज, काला बाग। 
स्वामी काम्प्लेक्स के सामने इंडिया मोटर्स चौराहे से प्रारंभ होकर कचहरी रोड पर एलआईसी कार्यालय के सामने होते हुए गांधी भवन चौराहे तक दांयी तरफ के समस्त मकानात जिसमें ब्रह्मपुरी हाथी भाटा व डॉ. क्षेत्रपाल हॉस्पिटल के पीछे का भाग सम्मिलित गांधी भवन चौराहे से दांयी तरफ मुड़कर मुख्य सड़क पर आगे चलते हुए आगरा गेट चर्च बीएसएनएल कार्यालय के सामरने छोटे धड़े की नसियां, बड़े धड़े की नसियां प्राइवेट बस स्टैंड के सामने होते हुए केसरबाग पुलिस चौकी तक दांयी तरफ लखोटिया धर्मशाला, मेडिकल कॉलेज व अग्रवाल स्कूल के सारमने होते हुए अग्रसेन चौराहे तक दंायी तरफ के समस्त मकानात जिसमें काला बाग टीबी अस्पताल का क्षेत्र सम्मिलित अग्रसेन सर्किल से सूचना केन्द्र, जिला परिषद को दांये लेते हुए डांक बंगला, दांये लेते हुए कचहरी रोड मुड़कर दांये लेते हुए इंडिया मोटर्स चौराहा तक का भाग। 
वार्ड नं.-52 (सामान्य):- पृथ्वीराज मार्ग, आगरा गेट, गंज का भाग, देहली गेट, धानमंडी चौक, कड़क्का चौक, नया बाजार चौपड़, घी मंडी गेट, खजाना गली, नला बाजार का भाग, रामद्वारा गली, पुरानी मंडी, मदार गेट, कबाड़ी बाजार का भाग, गांधी भवन चौराहे का भाग। 
गांधी भवन चौराहा पर बीएसएनएल कार्यालय केपास दुकानों से प्रारंभ होकर पोस्ट ऑफिस नगर निगम कार्यालय लोढ़ा धर्मशाला के सामने होते हुए आगरा गेट सब्जी मंडी के गेट तक बांयी तरफ के समस्त मकानात सब्जी मंडी से भोला होटल के सामने होते हुए हलवाई की दुकान के पास से गंज गोदाम के सामने तक बांयी तरफ के समस्त मकानात गंज गोदाम से गंज थाने के सामने होते हुए दूध डेयरी के पास होते हुए बांयी तरफ मुड़कर यूनानी अस्पताल के गेट के सारमने से होते हुए देहली गेट तक बांयी तरफ के मकानात देहली गेट से सीधे दरगाह की तरफ चलते हुए धानमंडी चौक तक बांयी तरफ के मकानात, धानमंडी चौक से बांयी तरफ मुड़कर कड़क्का चौक, नया बाजार चौपड़, पशु चिकित्सालय के सामने होते हुए आरआर ज्वैलर्स के सामने तक बांयी तरफ के समस्त मकानात आरआर ज्वैलर्स से घी मंडी गेट की तरफ चलकर घी मंडी गेट से बांयी तरफ खजाना गली में मुड़कर खजाना गली से सीधे चलते हुए नला बाजार में मिलान बिन्दू तक बांयी तरफ के समस्त मकानात नला बाजार में राम द्वारा गली, पुरानी मंडी की गली के सामने से होते हुए कबाड़ी बाजार के सामरने होते हुए मोचियों की दुकानों के सामने होते हुए गांधी भवन चौराहे तब बांयी तरफ के समस्त मकानात।
वार्ड नं.-53(सामान्य) :- नया बाजार का भाग, कड़क्का चौक का भाग, धानमंडी का भाग, मुस्लिम मोची मोहल्ला, दरगाह बाजार रोड का भाग, फूल गली, नला बाजार का भाग, खजाना गली, घी मंडी गेट का भाग, नया बाजार गोल प्याऊ का भाग।
नया बाजार चौपड़ से प्रारंभ होकर पश्चिम की तरफ चलकर लक्ष्मी स्वीट कड़क्का चौक गेट से निकलकर कानजी हलवाई के सामने होते हुए धानमंडी चौक तक बांयी तरफ के समस्त मकानात धानमंडी चौक से दरगाह बाजार में बांयी तरफ मुड़कर मुस्लिम मोची मोहल्ला के समस्त मकानात लेते हुए मोती कटला गेट के सामने होते हुए, दरगाह निजाम गेट के सामने की रोड तक बांयी तरफ के समस्त मकानात रोड पर बांयी तरफ मुड़कर फूल गली के सामने नला बाजार से आगे चते हुए खजाना गली के मिलान बिन्दू तक बांयी तरफ के समस्त मकानात नला बाजार से खजाना बली में बांयी तरफ मुड़कर घी मंडी गेट तक बांयी तरफ के समस्त मकानात घी मंडी गेट से द्रौपदी देवी स्कूल के दक्षिण की तरफ के रास्ते से चलकर मनोकामना ज्वैलर्स की दुकान के सामने तिराहे तक, ितिराहे से गोल प्याऊ होते हुए नया बाजार चौपड़ तक बांयी तरफ के समस्त मकानात।
वार्ड नं.-54 (ओबीसी):-शांतिपुरा का भाग, आनंद नगर, क्रिश्चियनगंज, माली मोहल्ला के ब्लॉक, अशोक मार्ग योजना, नगीना बाग, कायस्थ कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी।
आनासागर सक्र्यूलर रोड पर शांतिपुरा पुलिया कुट्टी की टाल के पास से प्रारंभ होकर आनंद नगर को सम्मिलित करते हुए क्रिश्चियनगंज शिव मंदिर तक बांयी तरफ के समस्त मकानात वहां से आगे चलकर दीनबंधु चौधरी के मकान के सामने व मिराज माल के सामने होते हुए बजरंगगढ़ सर्किल तक बांयी तरफ के समस्त मकानात, वहां से आगे चलकर जेएलएन अस्पताल वपटेल मैदान के सामने होते हुए अग्रसेन सर्किल तक बांयी तरफ के मकानात, वहां से आगे चलकर इंडिया मोटर्स चौराहे तक बांयी तरफ के मकानात वहां से बांयी तरफ मुड़कर गुजराती स्कूल,शिवाजी पार्क होते हुए अम्बेडकर सर्किल तक बांयी तरफ के समस्त मकानात वहां से बांये मुड़कर जिला कलेक्टर कार्यालय अजमेर क्लब सावित्री  स्कूल के सामने होते हुए सावित्री स्कूल तिराहे तक बांयी तरफ का भाग वहां से दांयी तरफ मुड़कर खनिज विभाग की कॉलोनी कायस्थ कॉलोनी को लेते हुए लोहागल रोड पर रैम्बल रोड के मिलान बिन्दू तक बांयी तरफ के मकानात वहां से बांयी तरफ मुड़कर रैम्बल रोड पर शिव मंदिर तक बांयी तरफ के समस्त मकानात शिव मंदिर के पास दांयी तरफ मुड़कर श्याम पहलवान के मकान के सामने होते हुए पहाड़ी तक बांयी तरफ के मकानात वहां से बांयी तरफ मुड़कर पहाड़ी से चलते हुए इंद्रा कॉलोनी वाल्मिकी बस्ती को सम्मिलित कर कैलाशपुरी के प्रारंभ बांयी तरफ के मकानात वहां से सम्पूर्ण कैलाश पुरी को छोड़कर रोड पर आगे चलते हुए शांतिपुरा नाले तक बांयी तरफ के मकानात आगे नाले नाले चलते हुए एस.के.गुप्ता के मकान के सामने गली में होते हुए मुख्य आनासागर सक्र्यूलर रोड पर शांतिपुरा पुलिया तक बांयी तरफ के समस्त मकानात।
वार्ड नं.-55(सामान्य):-आतेड़, क्रिश्चियनगंज का भाग, शांतिपुरा का भाग, छतरी योजना, पाश्र्वनाथ कॉलोनी, एलआईसी कॉलोनी, कैलाशपुरी, इन्द्रा कॉलोनी कच्ची बस्ती, राजीव कॉलोनी।
आतेड़ श्मशान से प्रारंभ होकर जी ब्लॉक पार्क होते हुए तथा जी ब्लॉक की सीमा को छूते हुए माकड़वाली रोड तक बांईं तरफ के सम्पूर्ण मकान माकड़वाली रोड पर देवनारायण डेयरी होते हुए बीकानेर मिष्ठान भंडार तक बांयी तरफ के सम्पूर्ण मकानात बीकानेर मिष्ठान भंडार से बांयी तरफ मुड़कर एसीआर रोड पर आगे चलते हुए क्रिश्चियनगंज पुलिस चौकी के सामने होते हुए शांतिपुरा पुलिया के पास कुटïटी की टाल तक बांयी तरफ सम्पूर्ण मकानात जिसमें छतरी योजना पाश्र्वनाथ् कॉलोनी, एलआईसी कॉलोनी आदि सम्मिलित है, कुट्टी की टाल से नाले के सहारे आगे चलकर एस.के.गुप्ता के मकान से बांयी तरफ मुड़कर नाले तक तथा नाले के सहारे चलते हुए कैलाशपुरी तक बांयी तरफ के समस्त मकानात कैलाशपुर को पूर्णत: सम्मिलित करते हुए इन्द्रा कॉलोनी कच्ची बस्ती राजीव कॉलोनी के पहाड़ी के मिलान बिन्दू से होकर आतेड़ कच्ची बस्ती को सम्मिलित करते हुए आतेड़ श्मशान तक।
वार्ड नं.-56(ओबीसी):-महावीर कॉलोनी, अरिहंत कॉलोनी, वैशाली नगर का भाग, अशोक विहार कॉलोनी, रामनगर।
रीजनल कॉलेज तिराहे से आनासागर सक्र्यूलर रोड पर चलते हुए वृंदावन गार्डन, गोविंदम पैलेस होते हुए बधिर विद्यालय तक दांईं ओर के समस्त मकानात बधिर विद्यालय से आगे चलते हुए राजस्थान पत्रिका कार्यालय तक दांई तरफ के सम्पूर्ण मकानात राजस्थान पत्रिका कार्यालय से राजस्थान फूड प्लाजा व चौपाटी से सर्किट हाऊस, बजरग गढ़, सुभाष उद्यान को छोड़ते हुए बारादरी के सहारे चलते हुए रामप्रसाद घाट तक रामप्रसाद घाट से लवकुश उद्यान तक दांई तरफ के समस्त भाग, लवकुश गार्डन पर पुष्कर रोड पर आगे चलते हुए अरिहंत कॉलोनी, महावीर कॉलोनी आदि को सम्मिलित करते हुए अद्वैत आश्रम रामनगर रोड तक दांईं तरफ के समस्त मकानात रामनगर रोड पर आगे चलते हुए पंचोली चौराहा होते हुए बाड़ी नदी तक दांईं तरफ के समस्त मकानात बाड़ी नदी के सहारे आगे चलते हुए मोती विहार कॉलोनी को सम्मिलित करते हुए पुष्कर रोड तक दांईं तरफ के समस्त मकानात पुष्कर रोड पर आगे चलते हुए रीजनल कॉलेज तिराहे तक दांई तरफ के समस्त मकानात। 
वार्ड नं.-57(सामान्य):-वैशाली नगर का भाग, मानसरोवर का भाग, यूआईटी क्वार्टस, रामदेव नगर, जी ब्लॉक, केशव नगर, गांधी ग्रह कॉलोनी, माधव नगर, जनता कॉलोनी, गोमा का हत्था। 
वैशाली नगर पेट्रोल पम्प से मानसरोवर मुख्य सड़क (100 फुट चौड़ी) पर चलते हुए चौरसियावास रोड के मिलान बिन्दू तक दांईं तरफ के समस्त मकानात चौरसियावास रोड पर आगे चलकर दांईं तरफ मुड़कर नाले के सहारे सहारे चलते हुए (सम्पूर्ण माधव नगर को सम्मिलित करके) माकड़वाली रोड के मिलान बिन्दू तक दांईं तरफ के समस्त मकानात माकड़वाली रोड पर नाले के सहारे सहारे चलते हुए यूआईटी क्वाटर्स व रामदेव नगर कच्ची बस्ती को सम्मिलित करते हुए पहाड़ी तक दांईं तरफ के समस्त मकानात पहाड़ी, पहाड़ी आगे चलते हुए आतेड़ श्मशान तक दांईं तरफ के समस्त मकानात आतेड़ श्मशान से जी ब्लॉक के पार्क होते हुए जी ब्लॉक सम्पूर्ण मकानों को सम्मिलित करते हुए माकड़वाली रोड तक माकड़वाली रोड पर आना सागर सक्र्यूलर रोड की तरफ चलते हुए एसीआर रोड के मिलान बिन्दू तक दांईं तरफ के सम्पूर्ण मकानात एबीआर रोड पर आगे चलकर संतोषी माता मंदिर के सामने होते हुए वैशाली पेट्रोल पम्प तक दांईं तरफ के समस्त मकानात। 
वार्ड नं.-58(ओबीसी):-बलदेव नगर, पंचशील,गणेश गवाड़ी।
माकड़वाली रोड पर नाले के पास प्रभा ठाकुर के मकान से प्रारंभ होकर बलदेव नगर गली नं. 1,2,3 के सामने से होते हुए सेंट स्टीफन तिराहे तक दांईं तरफ के समस्त मकानात सेंट स्टीफन तिराहे से क्रिश्चियनगंज थाना व अजमेर विद्युत वितरण निगम के कार्यालय के सामने से होते हुए भैरू मंदिर के  पास रावत रेस्टोरेंट तक दांईं तरफ के समस्त मकानात रावत रेस्टोरेंट से पंचशील मुख्य सड़क लवकुश मार्ग, गणेश गुवाड़ी होते हुए तथा लोहागल गांव की सीमा को छूते हुए दांईं तरफ के समस्त मकानात लोहागल गांव की सीमा से पंचशील ए ब्लॉक झलकारी बाई स्मारक के सामने व कांजी हाऊस के पीछे होते हुए स्टीफन स्कूल तक दांईं तरफ के समस्त मकान स्टीफन स्कूल से पहाड़ पहाड़ी चलते हुए पंचशील के शेष मार्ग व बलदेव नगर को सम्मिलित करते हुए नाले नाले के सहारे सहारे चलते हुए माकड़वाली रोड पर प्रभार ठाकुर के मकान तक। 
वार्ड नं.-59(सामान्य):-गोरी नगर का भाग, चौरसियावास का भाग, ईदगाह का भाग, द्वारका नगर, अरावली विहार कॉलोनी, विकास कॉलोनी।
ईदगाह से उत्तर की तरफ चलते हुए मदीना ढाबे तक बांईं तरफ के सम्पूर्ण मकानात मदीना ढाबे से नरेन्द्र प्रेम चंदानी व कर्नल यू.के.भागसरा के मकान से होते हुए गोरी नगर व हवासिंह जाखड़ के मकान को छोड़ते हुए लायन्स क्लब के पास नालों के बांई तरफ के समस्त मकानात लायन्स क्लब से मान सरोवर वाली मुख्य सड़क पर चलते हुए चौरसिया वास रोड तक बांईं तरफ के समस्त मकानात चौरसियावास रोड पर नाले के सहारे, सहारे चलते हुए माकड़वाली रोड तक बांईं तरफ के समस्त मकान माकड़वाली रोड पर रानी पैलेस मैरिज गार्डन वृंदावन स्कूल चौरसियावास तालाब होते हुए माकड़वाली रोड पर रावत रेस्टोरेंट के सामने तक बांईं तरफ के समस्त मकानात रावत रेस्टोरेंट के सामने से पृथ्वीराज नगर चौरसियावास गांव को सम्मिलित करते हुए ईदगाह के पीछे पहाड़ी तक बांईं तरफ के समस्त मकानात। 
वार्ड नं.-60(ओबीसी):-नौसर घाटी का भाग, गणपति नगर, रीजनल कॉलेज, श्याम कॉलोनी, जीवन दीप कॉलोनी, संचार कॉलोनी, लायन्स क्लब, चौधरी कॉलोनी, गोरी नगर का भाग, ईदगाह का भाग।

पुष्कर रोड पर नौसर घाटी बालाजी मंदिर से रीजनल कॉलेज तिराहे तक बांईं तरफ के समस्त मकान रीजनल कॉलेज तिराहे एमपीएस स्कूल के सामने से होते हुए श्याम कॉलोनी के गेट तक बांईं तरफ के समस्त मकानात श्याम कॉलोनी से श्रमजीवी कॉलेज के सामने, जीवन दीप कॉलोनी व संचार कॉलोनी के सामने होते हुए लायन्स क्लब वाली रोड के मिलान बिन्दू तक बांईं तरफ के समस्त मकान लायन्स क्लब वाली रोड पर लायन्स क्लब व इसके पास के मकानों नाले से पहले सम्मिलित करते हुए नाले के सहारे आगे चलते हुए चौधरी कॉलोनी में हवासिंह जाखड़ के मकान को सम्मिलित करते हुए गोरी नगर होते हुए ईदगाह रोड पर कर्नल एन.के.भागसरा के मकान होते हुए मदीना ढाबे तक बांईं तरफ के समस्त मकानात मदीना ढाबे से ईदगाह तक बांईं तरफ के मकान ईदगाह से पहाड़ी तक दोनों तरफ के मकान पहाड़ी से पहाड़ी होते हुए नौसर घाटी बालाजी मंदिर तक बांई तरफ के समस्त मकान।
(एस.पी. मित्तल) M-09829071511

No comments:

Post a Comment