Saturday 27 June 2015

जर्नलिज्म यूनिवर्सिटी में प्रवेश 8 जुलाई तक


(spmittal.blogspot.in)

जयपुर स्थित हरदेव जोशी जर्नलिज्म यूनिवर्सिटी में विभिन्न कोर्र्सेज के लिए आगामी 8 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं। यूनिवर्सिटी की प्रवेश समिति के संयोजक प्रो.नारायण बारेठ ने बताया कि मास्टर ऑफ जर्नलिज्म इन मीडिया स्टडी (एमजेएमएस), मास्टर ऑफ जर्नलिज्म इन इलेक्ट्रोनिक मीडिया तथा मास्टर ऑफ कम्यूनिकिेशन पब्लिक रिलेशन एडवर्टाइजिंग (एमएमसी-पीआरए) में प्रवेश के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। दो वर्ष के इन कोर्सेज में किसी भी विषय में स्नातक अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है। आवेदन फार्म को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.hjuj.ac.in  से डाउनलोड किया जा सकता है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को तीन सौ रुपए तथा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को डेढ़ सौ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट फार्म के साथ भेजना होगा। प्रो. बारेठ ने बताया कि राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर में मीडिया का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है। मीडिया में रोजगार के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास की संभावनाएं भी बढ़ती जा रही है। इस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई के बाद अनेक अभ्यर्थियों को देश के प्रमुख मीडिया घरानों में रोजगार मिला है। इच्छुक अभ्यर्थी औेर अधिक जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को देख सकते हैं।  
(एस.पी. मित्तल)M-09829071511

No comments:

Post a Comment