Tuesday 30 June 2015

अखबार से पहले आता है एस.पी.मित्तल का ब्लॉग। वाइस चांसलर सोढाणी ने कहा यह तकनीक का बदलाव है।


(spmittal.blogspot.in)

अजमेर स्थित एमडीएस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो.के.सी.सोढाणी ने कहा कि यह इंटरनेट तकनीक का ही कमाल है कि रोजाना अखबार से पहले एस.पी.मित्तल का ब्लॉग आ जाता है। ब्लॉग में दी गई जानकारी इतनी ताजा और खोजपूर्ण होती है कि लम्बा होने के बाद भी पूरा पढऩा पड़ता है। 30 जून को सोढाणी ने अजमेर में गांधी भवन स्थित अजयमेरु प्रेस क्लब की वेबसाइट का लोकार्पण किया। लोकार्पण के बाद पत्रकारों को संबंधित करते हुए प्रो. सोढाणी ने कहा कि संचार क्रांति की वजह से सूचना तकनीक में चमत्कारिक बदलाव हुआ है।
इंटरनेट तकनीक की वजह से तत्काल सूचना प्राप्त हो जाती है। यूनिवर्सिटी ने हाल ही में पीटीईटी और बीएसटीसी की जो परीक्षाएं आयोजित करवाई, उसमें तीन-तीन लाख परीक्षार्थी शामिल हुए। चूंकि सारा काम ऑन लाइन था इसलिए यूनिर्सिटी ने बिना किसी परेशानी के परीक्षाओं को सम्पन्न करवाया। उन्होंने कहा कि अब अजयमेरु प्रेस क्लब की गतिविधियां भी ऑनलाइन ही देखने को मिलेंगी। ऑन लाइन तकनीक का कितना महत्त्व है, इसका अंदाजा हम पत्रकार एस.पी.मित्तल के ब्लॉग से लगा सकते हैं। इस नई तकनीक के माध्यम से ही मित्तल अपने विचारों को हाथोंहाथ रोजाना हजारों लोगों तक पहुंचा देते हैं। समारोह में प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल ने कहा कि क्लब की वेबसाइट पर अब सभी गतिविधियां उपलब्ध होंगी। डॉ. अग्रवाल ने क्लब की गतिविधियों पर प्रभाव डाला। कार्यक्रम का संचालन प्रताप सनकत ने किया, जबकि अंत में क्लब के उपाध्यक्ष एस.पी.मित्तल ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में शहरभर के पत्रकारों के अलावा नगर निगम के मेयर कमल बाकोलिया, भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष अरविंद यादव, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता, जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक प्यारे मोहन त्रिपाठी, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेश जैन आदि गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
(एस.पी. मित्तल)  M-09829071511

1 comment: