Monday 22 June 2015

शिक्षा बोर्ड ने अपना कार्य पूरा किया


(spmittal.blogspot.in)

एसओजी से जांच का फैसला अब सरकार करेंगी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा की मेरिट में हुए घोटाले के मामले में 22 जून को शिक्षा बोर्ड प्रबंधन ने अपना कार्य पूरा कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष प्रो.बी.एल. चौधरी और सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने 22 जून को जयपुर में प्रदेश के डीजीपी मनोज भट्ट से मुलाकात की। डीजीपी को बोर्ड की जांच रिपोर्ट सौंप कर आग्रह किया गया कि मेरिट में हुई गड़बडिय़ों की जांच स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) जैसी एजेन्सी से करवाई जाए। दोनों ने कहा कि एसओजी जैसी एजेन्सी ही जांच को किसी नतीजे तक पहुंचा सकती है। बोर्ड ने अपनी प्राथमिक जांच में यह माना कि सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी के क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के परीक्षा केन्द्र के निर्धारण और अन्य प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी की गई है। अध्यक्ष और सचिव के उत्साह को देखते हुए ही डीजीपी भट्ट ने कहा कि बोर्ड की जांच रिपोर्ट का अनुसंधान करवाने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। डीजीपी ने बोर्ड प्रबंधन की इस बात के लिए प्रशंसा की कि बोर्ड स्वयं एसओजी से जांच चाहता है, आमतौर पर गड़बड़ी उजागर होने पर संबंधित संस्थान लीपापोती करता है। डीजीपी से मुलाकात के बाद अध्यक्ष और सचिव को भरोसा है कि प्रदेश में चल रहे शिक्षा माफिया पर शिकंजा कसा जा सके। मालूम हो कि क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के 17 विद्यार्थी बोर्ड की मेरिट में आए है।
(एस.पी. मित्तल) M-09829071511

No comments:

Post a Comment