Saturday 18 July 2015

निकाय चुनाव की घोषणा 25 जुलाई को संभव


(spmittal.blogspot.in)

अजमेर नगर निगम सहित प्रदेश भर में होने वाले स्थानीय निकाय के चुनावों की घोषणा 25 जुलाई को सम्भव है। असल में 24 जुलाई को जयपुर में एसपी और कलक्टर की कांफ्रेंस हो रही है। इस कांफ्रेंस में भाजपा के जिला अध्यक्ष को भी बुलाया गया है। यदि 24 जुलाई से पहले चुनाव की घोषणा हो जाती है तो फिर 24 जुलाई को होने वाली कांफ्रेंस में भाजपा के जिला अध्यक्ष भाग नहीं ले सकते। इसी प्रकार राज्य सरकार ने पार्षद के उम्मीदवार के लिए जो दसवीं की अनिवार्यता घोषित की है उस पर भी राज्यपाल के हस्ताक्षर होना शेष है। माना जा रहा है कि राज्यपाल के हस्ताक्षर भी 24 जुलाई तक ही हो पाएंगे। जानकारों के अनुसार मतदान तिथि से 21 दिन पहले निर्वाचन विभाग की घोषणा होनी चाहिए। ऐसे में 25 जुलाई अथवा 26 जुलाई को ही चुनाव की घोषणा जरूरी माना जा रहा है। 22 अगस्त से पहले-पहले निकाय संस्थाओं के अध्यक्ष, सभापति, मेयर का चुनाव जरूरी है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि मतदान 18 अगस्त के आसपास होगा।
मंत्री नहीं फहरा सकेंगे झण्डा
स्थानीय निकाय चुनाव की आचार संहिता की वजह से आगामी 15 अगस्त को सरकारी समारोहों में मंत्री तिरंगा नहीं फहरा सकेंगे। गत 26 जनवरी को अजमेर के पटेल मैदान पर स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने ध्वजारोहण किया था। चूंकि देवनानी अजमेर के प्रभारी मंत्री भी हैं इसीलिए 15 अगस्त को भी देवनानी ही ध्वजारोहण के हकदार हैं। लेकिन इस बार देवनानी पटेल मैदान पर ध्वजारोहण नहीं कर पाएंगे। ऐसी स्थिति में सम्भागीय आयुक्त धर्मेन्द्र भटनागर अथवा जिला कलक्टर आरूषि मलिक को ध्वजारोहण का मौका मिल सकता है।
(एस.पी. मित्तल)M-09829071511

No comments:

Post a Comment