Sunday 19 July 2015

दोस्त हो तो राजा बॉस जैसा


(spmittal.blogspot.in)

अपनी शादी की पार्टी तो हर कोई करता है, लेकिन शादी आप की हो और पार्टी दोस्त करे तो इसे ही सही मायने में दोस्ती कहा  जाता है। अजमेर के सब लोग जानते हैं कि बहुचर्चित अजमेर क्लब के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल दोस्ती निभाने में पक्के हैं। एक बार जिसको दोस्त बना लिया, उससे हमेशा निभाते हैं। अजमेर क्लब को दोस्त बनाया है, तो अब छोडऩे का कोई काम नहीं है। ऐसी ही दोस्ती की मिसाल देते हुए डॉ. जयपाल ने 18 जुलाई को एक शानदार पार्टी का आयोजन अजमेर क्लब में ही किया। मौका था पर्सवानी परिवार के दो सदस्यों के विवाह का। पर्सवानी परिवार का दुबई में अच्छा खासा कारोबार है और डॉ. जयपाल जब कभी दुबई जाते हैं तो पर्सवानी परिवार के ही मेहमान होते हैं। पर्सवानी परिवार की इच्छा थी कि दो सदस्यों के विवाह की पार्टी उनके अपने शहर अजमेर में ही कि जाए। इस इच्छा का पता चलते ही राजा बॉस ने अपने अजमेर क्लब में शानदार पार्टी का आयोजन किया। इसके लिए बकायदा निमंत्रण पत्र वितरित किए गए। इस निमंत्रण पत्र में बताया गया कि नरेन का विवाह दीविना और हरीश का विवाह सरैना के साथ हुआ है। निमंत्रण पत्र में दूल्हा-दुल्हन के माता-पिता के नाम को तो उल्लेख नहीं है, अलबत्ता डॉ. राजकुमार जयपाल के नाम का उल्लेख है। अतिथियों को आमंत्रित करने की भूमिका भी डॉ. जयपाल ने ही निभाई है। अब जब राजा बॉस किसी पार्टी के आयोजक हैं, तो फिर ऐसी पार्टी की शानो-ओ-शौकत का अंदाजा लगाया जा सकता है। जिस प्रकार कोई धनाढ्य परिवार की शादी में देर रात तक डांस चलते हैं। ठीक उसी प्रकार 18 जुलाई को अजमेर क्लब में भी आलीशान आयोजन हुआ। पर्सवानी परिवार इस बात से गद्गद था कि उनके दोस्त राजा बॉस ने शानदार पार्टी का आयोजन किया है। रंग-बिरंगी रोशनी में डांस का मजा लेते हुए चुनिंदा लोगों ने जायकेदार पेय पीने के साथ-साथ स्वादिष्ट भोजन भी किया। डॉ. जयपाल ने ही आए हुए मेहमानों का परिचय पर्सवानी परिवार के सदस्यों से करवाया। इस परिवार के सदस्यों का कहना रहा कि ऐसी मजेदार पार्टी तो दुबई में भी नहीं हो सकती थी।

मेयर के दावेदार ने की सीएम से मुलाकात
अगस्त में होने वाले अजमेर नगर निगम के चुनाव में मेयर के पद पर सशक्त दावेदारी प्रस्तुत करने वाले सोमरत्न आर्य ने 17 जुलाई को जयपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की है। मेयर बनवाने के लिए सीएम ने क्या कहा यह तो पता नहीं, लेकिन आर्य इस बात से खुश है कि चुनाव के माहौल में उन्होंने सीएम साहिबा से मुलाकात कर ली है। आर्य भाजपा के पुराने नेता है और एक बार नगर परिषद के उपसभापति भी रह चुके हैं। राजे भी आर्य को व्यक्तिगत तौर पर जानती है, इसलिए आर्य ने मुलाकात के दौरान एक इत्र की बोतलों का बाक्स भी भेंट किया, जिसे राजे ने सहर्ष स्वीकार किया। आर्य को उम्मीद है कि सीएम को दिए गए इत्र की खुशबू नगर निगम के चुनाव में उनके पक्ष में महकेगी। यह बात अलग है कि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि आर्य किस वार्ड से पार्षद का चुनाव लड़ेंगे। आर्य की नजर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उस वार्ड पर है, जिसमें  महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल निवास करती हंै। देखना है कि सीएम साहिबा को जो इत्र दिया गया है, उसका असर अनिता भदेल पर होता है या नहीं। गत विधानसभा के चुनाव में सोमरत्न आर्य ने अनिता भदेल से दूरियां बना ली थी।
(एस.पी. मित्तल)M-09829071511

No comments:

Post a Comment