Monday 13 July 2015

क्रिकेटर नमन ओझा का ससुराल में हुआ शानदार स्वागत


(spmittal.blogspot.in)

ऑस्ट्रेलिया जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम में सलेक्ट हुए क्रिकेटर नमन ओझा का 13 जुलाई को यहां अजमेर में उनके ससुराल में शानदार स्वागत हुआ। ओझा का विवाह आदर्श नगर निवासी प्रमुख व्यवसायी अशोक शर्मा की पुत्री अंकिता के साथ हुआ है। ओझा दोपहर को अपनी ससुराल पहुंचे। यहां उनके ससुर अशोक शर्मा, सास अंजलि शर्मा, साले अंकित सहित अन्य परिजन ने शानदार स्वागत किया। दोपहर का स्वादिष्ट खाना खाने के बाद जयपुर के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गए। ओझा ने ससुराल में हुए स्वागत के प्रति सभी सदस्यों का आभार जताया। इससे पहले ओझा ने यहां सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत की और ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की जीत की दुआ की। पत्रकारों के सवाल पूछने पर ओझा ने कहा कि बीसीसीआई ने क्रिकेटेरों के बोलने पर रोक लगा रखी है। उन्होंने कहा कि सारा ध्यान अपने खेल के प्रति लगा हुआ है।
*****************************************************************************************
सुरक्षित है अजमेर के निवासी
बाबा बर्फानी के दर्शन करने अमरनाथ यात्रा पर अजमेर के लोग सुरक्षित है। मालूम हो कि लगातार वर्षा होने से यात्रियों की जान जोखिम में है। 11 जुलाई को अजेमर शहर भाजपा के उपाध्यक्ष  विकास सोनगरा, अरविंद शर्मा, भूपेश सांखला आदि भी अमरनाथ यात्रा पर गए थे। 13 जुलाई की रात को सोनगरा ने बताया कि अनेक परेशानियों को झेलते हुए वे अब पहलगांव पहुंच गए हैं। यहां से 14 जुलाई को हेलीकॉप्टर से पंचतरणी जाएंगे और पांच किलोमीटर पैदल चल कर बर्फानी बाबा के दर्शन करेंगे। सोनगरा पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा के पुत्र हैं।
(एस.पी. मित्तल)M-09829071511

No comments:

Post a Comment