Friday 24 July 2015

जी न्यूज के मनवीर ने कर दिया पॉलिटेक्निक की परीक्षा का पर्चा आउट


(spmittal.blogspot.in)

जी न्यूज के राजस्थान चैनल के अजेमर संवाददाता मनवीर सिंह ने 24 जुलाई को पॉलिटेक्निक की परीक्षाओं की पोल खोल कर रख दी है। पॉलिटेक्निक की परीक्षा इन दिनों प्रदेश भर में हो रही है। 153 केन्द्रों पर करीब 33 हजार विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। इस परीक्षा के लिए अधिकांश विद्यार्थियों ने वर्षभर कड़ी मेहनत की, लेकिन कुछ परीक्षार्थियों ने एक हजार से लेकर पांच हजार रुपए तक में परीक्षा से पहले ही पर्चा हासिल कर लिया है। मनवीर ने 24 जुलाई को मैकेनिकल परीक्षा के प्रथम वर्ष का पर्चा परीक्षा से पूर्व ही हासिल कर यह बता दिया कि प्रदेश में एक गिरोह सक्रिय है,जो प्रश्न पत्रों की बिक्री कर रहा है। इतना ही नहीं मनवीर ने एक दलाल से हुई बात भी टेप की है। इन सब की जानकारी मनवीर ने अजमेर पुलिस को भी दी है। हालांकि अब बोर्ड ऑफ टेक्निकल एज्युकेशन के निदेशक एस.के.सिंह पर्चा आउट होने से इंकार कर रहे हैं, लेकिन मनवीर ने जो सबूत जुटाए हैं, उनसे प्रतीत होता है कि सिर्फ मैकेनिकल परीक्षा का पर्चा ही बिका बल्कि पॉलिटेक्निक की अधिकांश परीक्षाओं के पर्चे बिके हैं। इस मामले में राजस्थान के तकनीकी शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए। यह सवाल परीक्षा की निष्पक्षता का भी है। मनवीर ने पत्रकारिता का धर्म निभाते हुए जो मेहनत की उसके लिए बधाई।
(एस.पी. मित्तल)M-09829071511

No comments:

Post a Comment