Thursday 9 July 2015

भाजपा के सम्मेलन में नहीं आए बड़े नेता


(spmittal.blogspot.in)

अजमेर में 9 जुलाई को भाजपा के महासम्पर्क अभियान के अन्तर्गत एक संभाग स्तरीय सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन में संभाग के चारों जिले के सांसदों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन भीलवाड़ा के सांसद सुभाष बहेडिया ही आए, जबकि अजमेर के सांवरलाल जाट, टौंक के सुखवीर सिंह जौनपुरिया तथा नागौर के सी.आर.चौधरी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार प्रदेश के मंत्रियों में से वासुदेव देवनानी और अनिता भदेल ही आए, जबकि यूनुस खान, अजय सिंह क्लिक जैसे मंत्री गायब रहे। संभाग के 21 भाजपा विधायकों में से अधिकांश नहीं आए। एक ओर जहां सदस्यता को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। वहीं भाजपा के सांसदों एवं विधायकों की गैर मौजूदगी कई सवाल खड़े करती है। सम्मेलन में राष्ट्रीय महामंत्री अरूणसिंह ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के कुप्रचार का मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन देहात भाजपा के अध्यक्ष बी.पी.सारस्वत ने किया। समारोह में सारस्वत ही छाए रहे। अजमेर दक्षिण की भाजपा विधायक अनिता भदेल के समर्थक संपत साखला भी आयोजन में जुटे हुए थे।
(एस.पी. मित्तल) M-09829071511

No comments:

Post a Comment