Thursday 23 July 2015

कलेक्टर-एसपी का सामना भाजपा अध्यक्षों और विधायकों से होगा


(spmittal.blogspot.in)

राजस्थान के कलेक्टर और एसपी की जो कॉन्फ्रेंस 22 व 23 जुलाई को जयपुर में हुई, उसमें अब 24 जुलाई को कलेक्टर-एसपी का सामना अपने-अपने जिलों के विधायकों और भाजपा के जिला अध्यक्षों से होगा। तय कार्यक्रम के अनुसार अजमेर के प्रभारी मंत्री वासुदेव देवनानी प्रात: साढ़े नौ बजे जयपुर स्थित शिक्षा संकुल में बैठक लेंगे। इस बैठक में ही अजमेर जिले की कलेक्टर डॉ. आरुषि मलिक, एसपी विकास कुमार के साथ-साथ जिले के सभी विधायक तथा देहात भाजपा अध्यक्ष बी.पी.सारस्वत व शहर अध्यक्ष अरविंद यादव भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में विधायकों और अध्यक्षों द्वारा कलेक्टर-एसपी से काम काज के बारे में पूछा जाएगा। माना जा रजा है कि भाजपा के कुछ विधायक जिला प्रशासन से अपनी नाराजगी को प्रकट करेंगे। बैठक की रिपोर्ट बाद में सीएम वसुंधरा राजे के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। देवनानी की तरह ही श्रीमती अनिता भदेल भी प्रभारी मंत्री की हैसियत से भीलवाड़ा जिले की बैठक अपने विभाग के मुख्यालय में लेंगी। ऐसी बैठकें हर प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिले की लेंगे। पहले माना जा रहा था कि उपस्थिति में प्रदेश स्तरीय कॉन्फ्रेंस में भाजपा अध्यक्ष और विधायक शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में तो जिला मुख्यालय पर अक्सर ऐसी बैठकें होती ही रहती हैं। यदि सीएम खुद उपस्थित रहतीं तो बैठक का अर्थ होता। कई जिलों में तो विधायक और अध्यक्ष प्रभारी मंत्री से ज्यादा दम रखते हैं। देखना है कि 24 जुलाई की बैठकों का क्या नतीजा निकलता है।
भदेल नहीं आईं नजर
जयपुर में कलेक्टर-एसपी की कॉन्फ्रेंस में स्कूली शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी को तो देखा गया, लेकिन महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल नजर नहीं आईं हैं। हालांकि 22 व 23 जुलाई को भदेल जयपुर में ही थीं। कॉन्फ्रेंस में भदेल के नजर नहीं आने पर यहां अजमेर में अनेक राजनीतिक चर्चाएं व्याप्त है। देवनानी और भदेल अजमेर शहर से ही भाजपा विधायक हैं।
(एस.पी. मित्तल)M-09829071511

No comments:

Post a Comment