Tuesday 7 July 2015

भाटी और पंचोली ने दिखाई अपनी -अपनी दक्षता


(spmittal.blogspot.in)

प्रतिस्पद्र्धा के इस दौर में जब हर कोई व्यक्ति अपनी दक्षता दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है, तब अजमेर से जुड़े दो व्यक्तियों ने अपनी दक्षता दिखाई र्है। एक हैं जयपुर के संभागीय आयुक्त हनुमान सिंह भाटी और दूसरे हैं दैनिक अमर उजाला के लखनऊ संस्करण के प्रभारी इन्दू शेखर पंचोली। भाटी का निवास अजमेर के माकड़वाली रोड तथा पंचोली का शास्त्री नगर क्षेत्र में है। भाटी ने प्रशासनिक सेवा में ज्यादतार समय अजमेर में गुजारा तो पंचोली ने पत्रकारिता की अ,ब,स अजमेर में ही सीखी है। भाटी के पास जयपुर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर का कार्यभारी भी है। भाटी ने  7 जुलाई को जयपुर में यूनिवर्सिटी का 26वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया। 25 वर्ष बाद हुए दीक्षांत समारोह में कोई 20 लाख विद्यार्थियों को डिग्री देने के काम की शुरुआत हुई। पिछले 20 वर्षों से यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को डिग्री ही नहीं मिली है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस यूनिवर्सिटी का कितना बुरा हाल है। भाटी ने न केवल शैक्षिक वातावरण सुधारा, बल्कि 20 लाख विद्यार्थियों को डिग्रियां भी दी। भाटी के दक्षता वाले समारोह में कुलाधिपति और राज्यपाल कल्याण सिंह भी शामिल हुए। सिंह ने भाटी की जमकर प्रशंसा की। हालांकि 20 लाख डिग्रियां तैयार करवाने में उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ और स्कूली शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी का कोई सहयोग नहीं रहा, लेकिन समारोह में उपस्थित होकर दोनों ने वाह-वाही ले ली।
हाल ही में अमर उजाला अखबार  का एक समारोह लखनऊ में हुआ। इस समारोह में यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने भाग लिया। मंच पर सीएम के साथ इंदूशेखर पंचोली ही बैठे। पंचोली ने ही गर्मजोशी के साथ सीएम का स्वागत किया। किसी भी मीडिया संस्थान में मालिक ही सीएम जैसी हस्ती के साथ होते हैं। संस्था में ऐसे बहुत कम प्रतिनिधि होते हैं, जिन्हें प्रबंधन सीएम के साथ बैठने की छूट देते हैं। सवाल यह नहीं है कि पंचोली सीएम के साथ मंच पर बैठे, सवाल यह है कि अजमेर से निकल लखनऊ पहुंचे और फिर अपनी दक्षता दिखाकर प्रबंधन का भरोसा जीता। अपनी दक्षता की वजह से ही पंचोली की अमर उजाला प्रबंधन में तूती बोल रही है। आज अमर उजाला के अधिकांश फैसलों में पंचोली की राय ली जाती है। उमर उजाला इस समय लखनऊ में पहले स्थान पर बताया जा रहा है।
(एस.पी. मित्तल) M-09829071511

No comments:

Post a Comment