Tuesday 21 July 2015

अब वसुंधरा ने किया कांग्रेस पर डबल अटैक


(spmittal.blogspot.in)

धौलपुर में 100 करोड़ का मुकदमा तो बीकानेर में वाड्रा के खिलाफ गिरफ्तारी
भगोड़े ललित मोदी से राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे के कारोबारी रिश्तों को लेकर जहां कांग्रेस ने 21 जुलाई को संसद नहीं चलने दी तो वहीं राजस्थान में सीएम राजे ने 21 जुलाई को कांग्रेस पर एक साथ दो अटैक किये हैं। राजे ने संकेत दे दिये हैं कि यदि कांग्रेस संसद नहीं चलने देगी तो इधर राबर्ट वाड्रा पर शिकंजा कस दिया जाएगा। पहला अटैक बीकानेर जिले में किया गया। यहां जयप्रकाश बगवडा नामक एक भाजपा नेता को गिरफ्तार किया गया है। बगवडा वही व्यक्ति है जिसने कांग्रेस के शासन में सोनिया गांधी के दामाद रार्बट वाड्रा को जमीन बेची थी। आरोप है कि बगवडा ने फर्जी तरीके से वाड्रा को जमीन बेची है। अब चूंकि बगवडा पुलिस के कब्जे में है इसीलिए वाड्रा पर भी शिकंजा कसा जा सकेगा। हो सकता है कि इस मामले में जल्द ही वाड्रा को मुलजिम बना लिया जाए। आरोप है कि जो जमीन बगवडा की थी ही नहीं उसे वाड्रा ने खरीद लिया। बेईमानी की बात तो यह है कि बाद में वाड्रा ने जमीन का कब्जा लेकर किसी अन्य को बेच दिया। दूसरा अटैक वसुंधरा राजे के सांसद पुत्र दुष्यन्त सिंह ने धौलपुर में किया। यहां के एसीजेएम कोर्ट में धारा 500 में एक इस्तेगासा पेश किया गया है। एडवोकेट विवेक बाजवा द्वारा प्रस्तुत इस इस्तेगासे में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भाजपा के नेताओं के खिलाफ गम्भीर आरोप लगाने वाले अंग्रेजी टीवी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ के मालिकों पर मानहानि का आरोप लगाया गया है। इस्तेगासे में कहा गया कि धौलपुर का जो महल दुष्यन्त सिंह की निजी सम्पत्ति है। उसे जयराम रमेश ने सरकारी बताया तथा टाइम्स नाऊ ने रमेश के आरोपों को प्रसारित किया। इससे दुष्यन्त सिंह की छवि खराब हुई है। इसके लिए दोनों से 100 करोड़ का मुआवजा मांगा गया है। इस्तेगासे में कहा गया कि दुष्यन्त सिंह ना केवल जनप्रतिनिधि हैं उनका परिवार बेहद ही प्रतिष्ठित है। एक ही दिन में कांग्रेस पर जो दो बड़े अटैक किये गये उनसे प्रतीत होता है कि अब वसुंधरा राजे भी कांग्रेस से मुकाबले को तैयार है। यदि ललित मोदी के प्रकरण में राजे को घसीटा गया तो बीकानेर और धौलपुर में भी कांग्रेस को सबक सिखाया जाएगा।
मोदी दम्पती को सम्मन जारी
इधर जयपुर की एक अदालत ने भगोड़े ललित मोदी और उसकी पत्नी को कोर्ट में उपस्थित होने के सम्मन जारी किये हैं। एडवोकेट एके जैन ने संदीप बत्रा की रिवीजन पीटिशन में मोदी दम्पती पर आमेर के महलों का गैर कानूनी तरीके से खरीद फरोख्त करने का आरोप लगाया है। चूंकि मोदी दम्पती देश में नहीं हैं इसीलिए कोर्ट के सम्मन को अखबारों में प्रकाशित करवाया जाएगा।
(एस.पी. मित्तल)M-09829071511

No comments:

Post a Comment