Friday 17 July 2015

किसानों के लिए अमिताभ बच्चन मुफ्त में विज्ञापन नहीं कर सकते?


(spmittal.blogspot.in)

किसान चैनल के लिए मिलेंगे 6 करोड़ 31 लाख।
देश के लोगों को शीघ्र ही टीवी चैनलों पर एक विज्ञापन देखने को मिलेगा, जिसमें सुपर स्टार अमिताभ बच्चन गरीब किसानों के प्रति हमदर्दी जताते नजर आएंगे। हमें ऐसा लगेगा कि आज किसानों के सबसे बड़े हमदर्द तो अमिताभ ही हैं, लेकिन इस हमदर्दी के अमिताभ को सरकार की ओर से 6 करोड़ 31 लाख रुपए मिलेंगे। केन्द्र सरकार ने देश के किसानों को कृषि की नई जानकारी देने के लिए किसान चैनल की शुरुआत की है। चैनल के प्रमोशन के लिए अमिताभ से एक विज्ञापन करवाया जा रहा है। देश के लोग जिनमें गरीब किसान भी शामिल हैं, अमिताभ को सदी का महानायक मानते हैं। आज अमिताभ पर रुपयों की जो बरसात हो रही है, उसके पीछे लोगों की चाहत ही है। इसलिए यह सवाल  उठता है कि क्या गरीब किसान के लिए अमिताभ एक विज्ञापन मुफ्त में नहीं कर सकते? ऐसा भी नहीं कि अमिताभ आर्थिक तंगी में हो। पत्नी जया बच्चन, पुत्र अभिषेक, बहु एश्वर्या राय आदि सभी नोट छापने की मशीन बने हुए हैं। पीएम मोदी भी कई बार सार्वजनिक मंचों से अमिताभ की प्रशंसा कर चुके हैं। चैनल से किसानों को तो न जाने कब लाभ मिलेगा, लेकिन चैनल शुरू होने से पहले ही अमिताभ ने 6 करोड़ 31 लाख रुपए कमा लिए हैं। कुछ लोग कह सकते हैं कि यह तो कलाकार का मेहनताना है। ऐसे तर्क वाले यह भी समझ लें कि पैसा कमाने की एक सीमा होती है। इस सीमा के बाद समाज में आपकी कोई भूमिका भी नजर आनी चाहिए। पैसा ही माई-बाप नहीं होता।
(एस.पी. मित्तल)M-09829071511

No comments:

Post a Comment