Saturday 1 August 2015

उपयोगी रही पत्रकारिता पर कार्यशाला


(spmittal.blogspot.in)

अजयमेरू प्रेस क्लब की ओर से एक अगस्त को गांधी भवन स्थित प्रेस क्लब परिसर में पत्रकारिता के विभिन्न आयामों पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में दैनिक भास्कर के अजमेर संस्करण के संपादक रमेश अग्रवाल ने समाचार संपादन, राजस्थान पत्रिका के संपादक उपेन्द्र शर्मा ने पत्रकारिता में करियर, वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र गुंजल ने समाचार लेखन, एडवोकेट राजेन्द्र हाड़ा ने पत्रकारिता एवं कानून तथा ब्लॉगर एस.पी.मित्तल ने ब्लॉग लेखन और सोशल मीडिया के बढ़ते महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रमेश अग्रवाल का कहना रहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में संपादन का कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है। अब पाठक यह तय करता है कि किस अखबार में किसी एक खबर पर अतिरिक्त जानकारी आई है। उन्होंने कहा कि संचार क्रांति के नवीनतम तकनीक के कारण संपादन की कार्यप्रणाली में भी बदलाव आया है। उपेन्द्र शर्मा का कहना रहा कि अब दुनिया के रोजगार दस प्रमुख क्षेत्रों में पत्रकारिता का भी नाम आता है। पत्रकारों को तीन-तीन लाख रुपए प्रतिमाह वेतन मिलने लगे है। अखबार के अलावा इलेक्ट्रोनिक्स न्यूज चैनल, प्रिंट और न्यूज चैनलों के ई-पेपर, वेबसाइट, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में पीआरओ आदि में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। अब बड़े संस्थान अपने पीआर के काम के लिए पत्रकारों को ही नियुक्ति देते हैं। राजेन्द्र गुंजल का कहना रहा कि समाचार लेखन का कार्य बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है। फील्ड में जाकर खबर लाना और लिखना आसान नहीं है। राजेन्द्र हाड़ा ने कार्यशाला में भाग ले रहे पत्रकारों को भारतीय दंड संहिता, फेमिली कोर्ट एक्ट, किशोर अधिनियम, पॉस्को, मानहानि, अवमानना, प्रेस एण्ड बुक रजिस्ट्रेशन एक्ट आदि कानूनों के मुख्य प्रावधानों की जानकारी देते हुए बताया कि खबर छापते समय उन्हें किन बातों और तथ्यों का ध्यान रखना चाहिए ताकि अनावश्यक मुकदमों में उलझने से बचा जा सके। एस.पी.मित्तल का कहना था कि सोशल मीडिया पर प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया को कड़ी चुनौती दे रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी तो ट्वीट कर ही महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं। सोशल मीडिया में पहुंच आसानी से अधिक लोगों तक है। वाट्सएप, फेस बुक आदि पर पोस्ट हुई सामग्री को जब चाहे देखा जा सकता है। और अब तो गांव-ढाणी तक में वाट्सएप ग्रुप बन गए हैं। मित्तल ने कहा कि सोशल मीडिया को अभी और विश्वसनीय बनना होगा।
(एस.पी. मित्तल)M-09829071511

No comments:

Post a Comment