Friday 14 August 2015

पायलट के अजमेर आने से पहले खंडेलवाल परिवार पाबंद

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के 14 अगस्त के अजमेर आने से पहले ही चर्चित खंडेलवाल परिवार के सभी पुरुष सदस्यों को पुलिस ने पाबंद करवा दिया। पुलिस को आशंका थी कि खंडेलवाल परिवार के सदस्य पायलट की जनसभाओं में हंगामा कर सकते हैं, जिन लोगों को पाबंद किया गया, उनमें नरेश खंडेलवाल, अनिल खंडेलवाल, भोला खंडेलवाल, नमन खंडेलवाल, मांगीलाल, नकुल आदि शामिल हैं। असल में खंडेलवाल परिवार और उनके समर्थक पिछले कई दिनों से सचिन पायलट का विरोध कर रहे थे। विरोध के अंतर्गत ही दो बार पायलट का पुतला जलाया गया और नगर निगम के वार्ड संख्या 12 में रैली निकाली गई। असल में खंडेलवाल परिवार से जुड़ी श्रीमती निर्मल खंडेलवाल ने वार्ड संख्या 12 से उम्मीदवारी जताई थी। लेकिन कांग्रेस ने ऐन मौके पर रितु गोयल को उम्मीदवार घोषित कर दिया, हालांकि खंडेलवाल परिवार की नाराजगी शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता और प्रदेश प्रभारी कुलदीप सिंह राजावत के खिलाफ था, लेकिन उत्साही लोगों ने पुतला पायलट का जला दिया। पायलट 14 अगस्त को सायं पांच बजे अजमेर की सीमा में आए लेकिन इससे पहले ही क्लॉक टावर पुलिस ने खंडेलवाल परिवार के सभी पुरुष सदस्यों के विरुद्ध धारा 107 और 116 में कार्यवाही कर दी है। इसके लिए सभी को सिटी मजिस्ट्रेट हरफूल सिंह यादव की अदालत से पाबंद करवा दिया। पुलिस की इस कार्यवाही से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

No comments:

Post a Comment