Thursday 20 August 2015

अजमेर में बन सकता था कांग्रेस का बोर्ड

अजमेर नगर निगम के 60 वार्डों में यदि उम्मीदवार का चयन सही प्रकार से होता तो आज निगम में कांग्रेस बोर्ड होता। उम्मीदवारों की घोषणा के बाद भी चुनाव प्रचार संयुक्त एवं प्रभावी तरीके से नहीं किया गया। कांग्रेस की इतनी गलतियों के बाद भी 60 में से 22 उम्मीदवार जीत गए। 20 अगस्त को घोषित परिणाम में 7 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं यानि सत्तारूढ़ भाजपा को 60 में से 29 वार्डों में हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस थोड़ा जोर लगाती और स्थानीय नेता पूरी ईमानदारी और वफादारी के साथ काम करते तो कांग्रेस का मेयर बन जाता। स्वयं कांग्रेस के नेता मान रहे हैं कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों का चयन काफी हद तक सही रहा। इसलिए यहां के 32 वार्डों में से 18 में कांग्रेस के उम्मीदवार जीते जबकि उत्तर क्षेत्र में उम्मीदवारों का चयन मनमाने तरीके से हुआ इसलिए 28 वार्डों में से कांग्रेस के मात्र 4 उम्मीदवार ही जीत पाए। उत्तर क्षेत्र में ऐसे कई वार्ड हैं जहां मामूली अंतर से कांग्रेस के उम्मीदवार पराजित हुए हैं। अजमेर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट का निर्वाचन क्षेत्र रहा है लेकिन स्थानीय नेताओं की आपसी खींचतान की वजह से पायलट भी दु:खी हैं। उम्मीदवारों के चयन के समय ही आरोप लगे कि शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता व प्रभारी सचिव कुलदीप सिंह राजावत ने ऐन मौके पर उम्मीदवार बदल दिए। इसका सबसे बड़ा उदाहरण वार्ड संख्या 12 का है। यहां निर्मला खण्डेलवाल की जगह रितु गोयल को उम्मीदवार घोषित किया गया। इस वार्ड से निर्दलीय रुचि श्रीवास्तव विजयी हुई हैं। ऐन मौके पर उम्मीदवार बदलने से कार्यकर्ताओं ने नाराजगी भी प्रकट की थी। यहां तक कि पायलट का पुतला भी जलाया। आज यदि बहुमत से सिर्फ एक पार्षद ज्यादा होने की वजह से भाजपा मेयर बन रहा है तो इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस के स्वार्थी और झगड़ालू नेताओं की है। इसमें कोई दोराय नहीं कि दक्षिण क्षेत्र में हेमन्त भाटी का नेतृत्व सराहनीय रहा है। भाटी ने गत विधानसभा का चुनाव श्रीमती अनिता भदेल से हारा था, लेकिन नगर निगम के परिणाम में भाटी ने यह दर्शा दिया है कि अगले विधानसभा का चुनाव वे ही जीतेंगे।
सूचना
अजमेर नगर निगम, किशनगढ़ व केकड़ी नगर परिषद तथा सरवाड़ व विजयनगर नगर पालिका के घोषित परिणामों की विवरण वार्डवार में से ब्लॉग (एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511 पर देखें।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

No comments:

Post a Comment