Sunday 9 August 2015

शराब के खिलाफ अजमेर में चलेगा बड़ा आंदोलन

9 अगस्त को अजमेर में गांधी भवन स्थित अजयमेरू प्रेस क्लब में प्रदेशभर के सर्वोदय कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 2 अक्टूबर को प्रदेशभर में उपखण्ड स्तर पर नशाखोरी के खिलाफ उपवास के कार्यक्रम होंगे। इसके लिए लोक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले लोगों को एकत्रित करने का निर्णय लिया गया। मोर्चे के अध्यक्ष और सर्वोदय नेता सवाई सिंह तथा पूर्व विधायक 85 दिनों तक उपवास करने वाले गुरुशरण छाबड़ा ने कहा कि शराब के खिलाफ प्रदेश भर में जो आंदोलन शुरू किया जाए उसकी शुरूआत अजमेर से की जाए। पूर्व में सर्वोदय नेता गोकुल भाई भट्ट के नेतृत्व में सबसे पहले अजमेर से ही जेल भरो आंदोलन की शुरूआत हुई थी। तब भट्ट कई दिनों तक अजमेर की सेन्ट्रल जेल में बंद रहे थे। बैठक में सर्वसम्मति से अजमेर जिले का संयोजक मुझे बनाया गया। इसमें कोई दो राय नहीं कि मेरे पिता स्वर्गीय कृष्ण गोपाल जी गुप्ता (गोपाल भैय्या) ने भी शराब के खिलाफ अजमेर में लम्बा जन आंदोलन चलाया था। मेरे पिता भी गोकुल भाई भट्ट के साथ जेल में बंद रहे। शराब के खिलाफ चलने वाले आंदोलन से जुड़कर मुझे एक नई उर्जा मिली है। जिन परिवारों के सदस्य शराब पीते है उन परिवारों का हाल बहुत खराब है। पैसे के दम पर भले ही ऐसे लोग अपने बुरे हालातों को छिपा ले लेकिन जो पीड़ा परिवार की महिलाए भोगती है वह असहनीय होती है। दुख इस बात का है कि शराब का सेवन करने वालो की संख्या लगातार बढ़ रही है। कमाने के चक्कर में देशी-विदेशी शराब की दुकाने खोल दी है। सरकार शायद शराब की बिक्री पर रोक न लगाए लेकिन यदि जन आंदोलन शुरू किया जाए तो लोगों को शराब के सेवन से रोका जा सकता है। इसके लिए महिलाओं को भी आगे आना होगा। जो लोग शराब नहीं पीते है उन्हें इस आंदोलन से जुडऩा चाहिए। आज समाज के अधिकांश अपराध शराब की वजह से ही हो रहे है। अधिकांश सड़क दुर्घटनाए भी इसलिए होती है कि चालक शराब पीकर वाहन चलाते है। अब तो युवा वर्ग शराब के साथ-साथ अफीम, चरस, गांजा, एमडी आदि का भी सेवन करने लगे है। ऐसा उन्हीं परिवारों में हो रहा है जिसमें पिता स्वयं शराब  पीता है। जो पिता स्वयं शराब पीता है वह अपने बेटे को शराब और सिगरेट पीने से कैसे रोक सकता है। शराबी पिता यह समझ ले उनका बेटा शराब ही नहीं बल्कि अफीम और गांजे का भी सेवन करेगा। क्या कोई पिता अपने बेटे को शराब, अफीम, गांजा आदि पीने दे सकता है।
आंदोलन के लिए लिया संकल्प :
9 अगस्त को हुई गोष्ठी में लोक संघर्ष मोर्चे के महामंत्री डॉ.मोक्षराज आचार्य, डीएल त्रिपाठी, नवीन मिश्रा, आचार्य सतेन्द्र, डॉ.अनंत भटनागर, विश्वास पारीक, प्रकाश जैन, मुमताज खान, रमेश लालवानी, सिस्टर गीता केरोल आदि ने अजमेर में शराब के खिलाफ बढ़ा आंदोलन चलाने का संकल्प लिया।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

No comments:

Post a Comment