Friday 7 August 2015

पायलट के घर में ही हंगामा

दरगाह के बाजार जला पुतला
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के निर्वाचन क्षेत्र रहे अजमेर में ही नगर निगम चुनावों में टिकट बंटवारे को लेकर हंगामा हो रहा है। 6 अगस्त को शहर के प्रमुख मदार गेट बाजार के चौराहे पर पायलट का पुतला फूंका गया तो 7 अगस्त को सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के मुख्य द्वार के बाहर पायलट का पुतला जलाया गया। इस पुतले को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जलाया और आरोप लगाया कि दरगाह से जुड़े खादिम समुदाय के किसी भी कार्यकर्ता को कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं बनाया गया। नाराज लोगों ने कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी को हराने की घोषणा भी की। लोगों ने आरोप लगाया कि शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता पायलट के दम पर अजमेर में कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने वाले काम कर रहे हैं। विरोध के सिलसिले में ही सात अगस्त को ही वार्ड संख्या 12 के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयपुर में प्रदेश कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस वार्ड से निर्मला खंडेलवाल को उम्मीदवार  घोषित किया गया था, लेकिन ऐन मौके पर रितु गोयल को उम्मीदवार बना दिया गया। निगम के अधिकांश वार्डों में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों को बागियों का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि पायलट ने गत लोकसभा का चुनाव अजमेर से ही लड़ा था। हालांकि पायलट पौने दो लाख वोटों से हार गए। लेकिन अजमेर जिले में पायलट का दखल अभी भी बना हुआ है। शहर अध्यक्ष रलावता ने कहा भी है कि साठ वार्डों में उम्मीदवारों का चयन पायलट की सहमति से ही हुआ है। उन्होंने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिलता है, वह नाराजगी तो जताता ही है, उन्होंने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने नामांकन दाखिल किए है, उन्हें मनाया जा रहा है। नाराज कार्यकर्ता नामांकन वापस ले लेंगे।

अजमेर नगर निगम के चुनावों में भाजपा-कांग्रेस के वार्डवार बागियों की खोजपूर्ण जानकारी मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in पर पढ़े।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

No comments:

Post a Comment