Friday 11 September 2015

बिजली का नहीं सांप का करंट लगा इंजीनियरों को

11 सितम्बर को तीर्थ स्थल पुष्कर के विद्युत निगम के दफ्तर में उस समय हड़कंप मच गया, जब कुछ ग्रामीण एक लम्बा सांप लेकर पहुंचे। ग्रामीणों ने दफ्तर में बैठे इंजीनियर  गणपातराम चारण से जानना चाहा कि बिजली की कटौती क्यों की जा रही है। इस सवाल का जवाब इंजीनियर चारण संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, तो एक ग्रामीण ने अपने झोले से लम्बा सांप निकाला और कहा कि अब तुझे सांप का करंट लगाएंगे। इंजीनियर ने हाथाजोड़ी कर बड़ी मुश्किल से सांप और ग्रामीणों से पीछा छुड़ाया और कहा कि आप जब अपने गांव पहुंचेंगे। तो बिजली मिल जाएगी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अब भी बार बिजली काटी तो सही में सांप से कटवाया जाएगा। ग्रामीणों का आरोप है कि इस इंजीनियर को 8 सितम्बर को भी चेताया गया , लेकिन इसके बावजूद भी बिजली की सप्लाई नियमित नहीं की। बिजली नहीं मिलने से भीषण गर्मी में फसलें खराब हो रही हैं।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

No comments:

Post a Comment