Thursday 3 September 2015

कोर्ट लिपिक घोटाले में कांग्रेस नेता हेमन्त भाटी को भी आरोपी बनाया

अजमेर के बहुचर्चित कोर्ट लिपिक घोटाले में कांग्रेस के युवा नेता और बीड़ी उद्योगपति हेमन्त भाटी को भी आरोपी बनाया गया है। इसको लेकर 3 सितम्बर को यहां एसीबी अदालत के न्यायाधीश कौशल कौशिक के समक्ष भाटी सहित 6 लोगों के खिलाफ आरोप प्रस्तुत किया गया। भाटी के साथ-साथ इस मामले में अजमेर के तत्कालीन डीजे अजय शारदा, हेमराज कानावत, प्रकाश शर्मा, कमलसिंह राठौड़ और राजेश शर्मा को आरोपी बनाया गया है। हालांकि कोर्ट लिपिक भर्ती घोटाले में हेमन्त भाटी का सीधा संबंध नहीं है, लेकिन जब इस घोटाले की जांच चल रही थी तभी पता चला कि हेमन्त भाटी का अपने बड़े भाई ललित भाटी के साथ संपत्ति का जो पारिवारिक विवाद चल रहा है उसमें संबंधित न्यायालय के न्यायाधीश आशा कुमारी को प्रभावित करने की योजना बनाई गई। चूंकि लिपिक भर्ती घोटाले के केन्द्र बिन्दु तत्कालीन डीजे शारदा थे इसलिए यह प्रयास किया गया कि डीजे शारदा के माध्यम से हेमन्त भाटी मामले को अपने पक्ष में निस्तारित करवाएंगे। यही वजह है कि इस मामले में अजय शारदा को भी आरोपी बनाया गया है। हालांकि एसीबी के पास भाटी के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं है, लेकिन किसी भी आरोप से बचने के लिए भाटी को भी शामिल कर लिया गया है। वैसे भी इन दिनों हाईकोर्ट एसीबी के खिलाफ लगातार प्रतिकूल टिप्पणियां कर रहा है। 3 सितम्बर को जो चार्जशीट पेश की गई वह दो हजार पृष्ठों की है। इससे पहले भर्ती घोटाले में एसीबी 6 हजार पृष्ठों की चार्जशीट पेश करने पर कौशिक ने मौखिक नाराजगी भी जताई। न्यायाधीश कौशिक का कहना रहा कि अदालत को पोस्ट ऑफिस समझ लिया गया है। चार्जशीट के ताजे मामले हेमन्त भाटी की राजनैतिक परेशानियां बढ़ सकती है। भाटी ने गत विधानसभा का चुनाव अजमेर दक्षिण क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में लड़ा था। भाटी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के विश्वासपात्र है। हाल ही संपन्न नगर निगम के चुनाव में भी दक्षिण क्षेत्र की कमान पूरी तरह हेमन्त भाटी के पास ही थी। चुनाव में भाटी ने कांग्रेस उम्मीदवारों की बड़ी जीत भी करवाई। माना जा रहा है कि निगम चुनाव में कांग्रेस की सफलता को देखते हुए भाटी को शहर कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया जाएगा।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

No comments:

Post a Comment