Tuesday 27 October 2015

बोर्ड की मेरिट में अब स्कूलों के अंक शामिल नहीं होंगे



27 अक्टूबर को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपनी 10वीं और 12वीं की परीक्षा की मेरिट लिस्ट बनाने का एक फार्मूला घोषित किया है। बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. बी.एल. चौधरी और सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि वर्ष 2015-16 की परीक्षा की मेरिट लिस्ट सिर्फ लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही जारी होगी। बोर्ड को ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि प्राईवेट स्कूल वाले अपने विद्यार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा और अद्र्धवार्षिक परीक्षा में योग्यता से ज्यादा अंक दे रहे थे, ताकि उनके विद्यार्थी मेरिट में शामिल हो सके। इस प्रवृति से योग्य विद्यार्थियों को नुकसान हो रहा था। स्कूलों के अंक अंतिम परिणाम में तो शामिल होंगे लेकिन मेरिट बनाने में नहीं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब 8वीं की परीक्षा भी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा की तरह ही होगी। शिक्षा बोर्ड ही प्रदेशभर में एक साथ प्रश्न-पत्र तैयार करवाकर परिणाम जारी करेगा। 8वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही 9वीं कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। पूर्व स्कूल स्तर पर ली जाने वाली 8वीं की परीक्षा को बंद कर दिया गया है। अब उत्तर-पुस्तिका जांचने वाले परीक्षक के पास विद्यार्थी का नाम और रोल नम्बर भी नहीं जाएगा। इसके बजाए कम्प्यूटर द्वारा बार कोड ही उत्तर पुस्तिका पर अंकित होगा।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

No comments:

Post a Comment