Friday 16 October 2015

कुत्ते की पूंछ बना हुआ है अजमेर का पशु आहार प्लांट। एसीबी का फिर छापा

अजमेर का पशु आहार प्लांट कुत्ते की पूंछ बना हुआ है जिस प्रकार कुत्ते की पूंछ को गाडऩे के बाद, जब बाहर निकाला जाता है तो वह टेढ़ी ही नजर आती है। इसी प्रकार पशु आहार प्लांट पर जब भी एसीबी की कार्यवाही होती है तो करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार ही उजागर होता है। 16 अक्टूबर को एसीबी के एएसपी निर्मल शर्मा के नेतृत्व में तबीजी स्थित प्लांट पर छापामार कार्यवाही की गई तो करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार उजागर हुआ। इस प्लांट में बाजार में कच्चा माल खरीदकर पशुओं के लिए आहार तैयार होता है। आरोप है कि पशुओं के चारे में भी प्लांट के अधिकारी मिलावट करते हैं। यानी इन भ्रष्टाचारी अधिकारियों को पशुओं के चारे में मिलावट करने में भी कोई शर्म नहीं होती है। भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से बेचारे पशुओं को भी मिलावटी चारा खाना पड़ता है। एसीबी ने ताजा कार्यवाही में भ्रष्टाचार से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं और प्लांट के मैनेजर हंसराज से पूछताछ की जा रही है। अजमेर के पाठकों को याद होगा कि 5 वर्ष पहले भी एसीबी ने इसी प्लांट पर छापामार कार्यवाही की थी, तब डिप्टी मैनेजर सुरेन्द्र शर्मा सहित कई अधिकारियों और कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था। अधिकारियों के घर पर लाखों रुपए की नगदी, सोना-चांदी मिले तथा करोड़ों रुपए की सम्पत्ति के कागजात मिले। जेल में बंद रहे सुरेन्द्र शर्मा ने अदालत से कहा कि अब उसे कैंसर जैसा भयानक रोग हो गया है। इसलिए उसे रिहा कर दिया जाए। लेकिन अदालत ने कानून के तहत शर्मा को सजा सुनाई। शर्मनाक बात तो यह है कि सुरेन्द्र शर्मा की हालत देखने के बाद भी प्लांट के अधिकारी भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आए।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-0982907151

No comments:

Post a Comment